@import url('https://fonts.googleapis.com/css2?family=Yatra+Oney=swap'); अनवरत: क्या ब्लागवाणी पर ट्रॉजन वायरस का हमला हुआ है और वह इसकी वाहक बन रही है?

मंगलवार, 22 दिसंबर 2009

क्या ब्लागवाणी पर ट्रॉजन वायरस का हमला हुआ है और वह इसकी वाहक बन रही है?


कोटा से यात्रा पर रवाना होने के पहले ब्लागवाणी देखी तो एंटीवायरस ने चेतावनी दी कि वायरस आ रहे हैं। देखा तो स्रोत ब्लागवाणी है। तो क्या ब्लागवाणी पर ट्रॉजन वायरस का हमला हुआ है। यदि ऐसा है तो यह हिन्दी ब्लागरों के लिए चिंता की बात है। कृपया ब्लागवाणी के प्रबंधक इस को जाँचें और इसे वायरस हीन करने का प्रयत्न करें। वरना बहुत लोगों के कंप्यूटर वायरस ग्रस्त हो सकते हैं।

17 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

आप का बहुत धन्यवाद, लेकिन आज जब मै काजल कुमार जी के ब्लांग पर एक नही तीन बार गया तो मेरा पीसी हेंगं हो गया फ़िर टास्क मेनेजर पर जा कर मुझे बन्द करना पडा, आज कल यह वायरस बहुत आ रहा है, इस लिये हम सब को साब धान रहना चाहिये, हमे कोई भी मेल चाहे किसी की भी हो पहले ध्यान से देखे तभी खोले, वरना लेने के देने पड सकते है,

अज्जु कसाई ने कहा…

आप का बहुत धन्यवाद

Unknown ने कहा…

पिछले तीन चार दिनों से विभिन्न ब्लोगों पर लगे ब्लोगवाणी पसंद बटन भी काम नहीं कर रहे हैं। लगता है कि ब्लोगवाणी में शायद कुछ न कुछ गड़बड़ है।

AP ने कहा…

Is bare me meri ray hai ki blogvani par koi virus nahi hai parantoo Apka Antivirus javascript ko virus ya trojan samjh raha hai, ye javascript adhik pasand wali post ko dikhane ke liye hain,

is javascript me kuch aise charachter hai jo antivirus trojan ya virus ke roop me pahachan sakta hai

maine avast ke support par is script ke bare me mail kar diy hai aur umeed karta hoon ki avast agale update me is samasya ko khatam kar dega

about me I am a tech blogger bellow is my blog

AP Dubey
http://apdubey.blogspot.com

www.SAMWAAD.com ने कहा…

काश, दुबे जी की ही बात सही हो।

--------------
मानवता के नाम सलीम खान का पत्र।
इतनी आसान पहेली है, इसे तो आप बूझ ही लेंगे।

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

हमको भी परेशानी आरही है. अब श्रोत क्या है ? ये नही पता. आज फ़ायनली लेपटोप को फ़ार्मेट करने की सोच ली है.

रामराम.

PD ने कहा…

I am agree with Mr. AP Dubey..

समय चक्र ने कहा…

आप का बहुत धन्यवाद इस समस्या से मै चार दिनों से जूझ रहा हूँ .

Unknown ने कहा…

अनुरोध है कि गनू लिनक्स का प्रयोग करें। वायरस का सिरदर्द हमेशा के लिये खत्म।

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

जी आप सही कह रहे हैं, मैंने भी यही नोट किया है ब्लागवाणी पर. ख़ुदा ख़ैर करे.

प्रवीण ने कहा…

.
.
.
आप सही कह रहे हैं, ट्रॉजन वायरस आ रहे हैं और सिस्टम को हैंग या स्लो करे दे रहे हैं।

कार्तिकेय मिश्र (Kartikeya Mishra) ने कहा…

दुबे जी की बात सही है.. यह एक जावास्क्रिप्ट को ट्रोजन बता रहा है, जिसमें कुछ थर्ड पार्टी कोड की वैद्यता संदिग्ध है।

अविरा का पूरी तरह अपडेटेड वर्जन भी इसमें वायरस होने की संभावना खारिज कर रहा है, यहाँ तक कि कुकीज और टेम्पररी इंटरनेट फाइल्स में भी, जबकि अवास्त उसे तुरंत ‘फाल्स अलार्म’ दे रहा है..

जहाँ तक सिस्टम के स्लो या हैंग होने का प्रश्न है, तो वह जावा प्लग-इन के अपडॆट करने की वजह से हो सकता है..

बेनामी ने कहा…

यह 'पसंद' वायरस ही तो है :-)

बी एस पाबला

Udan Tashtari ने कहा…

सब समस्या से जुझ रहे हैं और हमारे पाबला जी बिना कुछ सुझाव दिये निकल लिए..

विष्णु बैरागी ने कहा…

मुझे आ रही कठिनाई का सबब आपसे जाना। धन्‍यवाद। सम्‍बन्धित कुछ न कुछ करेंगे ही, यही उम्‍मीद है।

उम्मतें ने कहा…

स्रोत चाहे जो भी हों पर लगता है की यह नेट की स्थायी समस्या है !

आकाँक्षा गर्ग ( Akanksha Garg ) ने कहा…

चिंता का विषय उम्मीद करते हैं की ब्लॉग वाणी के प्रबंधक इसे देख रहे हों
प्रकाम्या