@import url('https://fonts.googleapis.com/css2?family=Yatra+Oney=swap'); अनवरत: पाबला जी को मातृशोक

शुक्रवार, 19 नवंबर 2010

पाबला जी को मातृशोक

 




श्रीमती हरभजन कौर
'हिन्दी ब्लागरों के जन्मदिन, ज़िंदगी के मेले, इंटरनेट से आमदनी, कल की दुनिया और  कम्प्यूटर सुरक्षा' ब्लॉग वाले श्री बी.एस.पाबला जी की माता जी श्रीमती हरभजन कौर का कल 18 नवम्बर 2010 को  अपरान्ह देहान्त हो गया है। कुछ दिन पहले ही उन का पुत्र गुरुप्रीत सिंह एक सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था और अस्पताल में भर्ती था। अपने पौत्र के घायल होने का समाचार दादी बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों के भरपूर प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

श्रीमती हरभजन कौर का अंतिम संस्कार आज 19 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे भिलाई में रामनगर मुक्तिधाम में संपन्न होगा। 

पाबला जी की माता जी को 'अनवरत' और 'तीसरा खंबा' की विनम्र श्रद्धान्जलि!!!







31 टिप्‍पणियां:

शरद कोकास ने कहा…

इस दुखद घड़ी में हम सब पाबला जी के साथ है । उनके शोकसंतप्त पिता और परिवार के अन्य सद्स्योँ को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो यह कामना ।

अजित वडनेरकर ने कहा…

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

Khushdeep Sehgal ने कहा…

बेबे जी को पूरे ब्लॉगवुड की विनम्र श्रद्धांजलि...
ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे... पाबला जी बड़े जीवट के साथ इस मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे हैं...ईश्वर से प्रार्थना है कि बेटे गुरुप्रीत को शीघ्र स्वस्थ करे...वाहे गुरू हौसला बनाए रखने की पाबला जी को शक्ति देता रहे...

जय हिंद...

शिवम् मिश्रा ने कहा…

बेहद दुखद समाचार मिल रहे है आजकल !
कुछ समझ नहीं आता कि यह क्या हो रहा है ....एक के बाद एक सब ऐसे ही समाचार मिल रहे है !!!!
पूज्या माता जी को हार्दिक भावभीनी श्रद्धाजलि !!
भगवान् से यही विनती है कि परिवार में सब को इस दारुण दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें !
ॐ शांति शांति शांति !!

M VERMA ने कहा…

माँ को श्रद्धांजलि ..

विष्णु बैरागी ने कहा…

मातृविहीन होने का कष्‍ट मैं जानता हूँ। पाबलाजी की माताजी की आत्‍मा को ईश्‍वर अपने श्रीचरणों में स्‍थान दे।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

माताजी को श्रद्धान्जलि।

उम्मतें ने कहा…

अफ़सोस ,बेहद अफ़सोस ,उनके लिए दुआएं !
सोग में हमेशा उनके साथ हूँ !

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

पाबला जी की माताजी का समाचार सुनकर दुख हुआ, विनम्र श्रद्धांजलि।

ghughutibasuti ने कहा…

Pabla ji ke is dukh mein unke sabhi mitra unke sath hain.Ma ko shraddhanjali.
ghughutibauti

Shah Nawaz ने कहा…

माताजी को मेरी ओर से विनम्र श्रद्धान्जलि

POOJA... ने कहा…

विनम्र श्रद्धान्जलि... मेरी ओर से...

अन्तर सोहिल ने कहा…

ओह!
परमात्मा माताजी की आत्मा को मोक्ष और पाबला जी के परिवार को संबल प्रदान करे।

विनम्र श्रद्धांजली

Sanjeet Tripathi ने कहा…

विनम्र श्रद्धांजलि .

Unknown ने कहा…

दुःख और विषद की इस घड़ी में हम सब शोक संतप्त हैं और वाहेगुरु से गुरप्रीत की दीर्घायु की कामना करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं

माँ की जगह कोई नहीं ले सकता .........हम केवल सब्र कर सकते हैं और अरदास भी ताकि दिवंगत को परम शान्ति मिले

विनम्र श्रद्धांजलि !

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

हार्दिक श्रद्धांजलि।

राजकुमार सोनी ने कहा…

माताजी को मेरी विनम्र श्रद्धाजंलि

बेनामी ने कहा…

ईश्वर दिवंगत आत्म को अपने श्रीचरणों में स्थान दे..और शोकसंतप्त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे!

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" ने कहा…

दु:खद!
प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वो दिवंगत आत्मा को शान्ती प्रदान करे....

Arvind Mishra ने कहा…

दुखद ,पाबला जी और परिवार इस अपूरणीय क्षति को सहन कर सकें ,यही शुभेच्छा है ..

श्रद्धान्जलि!

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" ने कहा…

मातृवियोग के भयंकर पलों में पाबला जी और उनके परिवार को हम सबकी तरफ से हार्दिक सहानुभूति और संवेदना ...

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने कहा…

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
ईश्वर पाबला जी को यह दुख सहने की शक्ति दें। ॐ शांतिः।

अजय कुमार झा ने कहा…

मां का जाना बहुत तकलीफ़देह होता है ...मुझे भी अभी कुछ पहले ही तो लगा था कि अब मां शब्द कहते हुए कैसा महसूस करूंगा । आज पाबला जी के दुख को महसूस कर सकता हूं । उन्हें नमन और श्रद्धांजलि ..

Udan Tashtari ने कहा…

माताजी को श्रद्धान्जलि

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } ने कहा…

पाबला जी को ईश्वर शक्ति दे .और उनकी माताजी की आत्मा को शान्ति .
भैया गुरप्रीत को शीघ्र स्वस्थ करे . अभी अभी पाबलाजी से फ़ोन पर बात हुई है .

36solutions ने कहा…

विनम्र श्रद्धांजलि

Lalit ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Lalit ने कहा…

माँ का वियोग.....दुखद है. भगवान उनकी आत्मा को शांति और आपको संबल दें कि आप इससे उबर सकें

रानीविशाल ने कहा…

ईश्वर पाबला जी और समस्त परिवार जन को यह दुख सहने की शक्ति दें।
भावभीनी श्रद्धाजलि...

Anita kumar ने कहा…

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
ईश्वर पाबला जी को यह दुख सहने की शक्ति दें

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

माताजी को श्रद्धान्जलि