की ये ग़ज़ल अपनी अनभिज्ञताओं के बारे में ......
क्या पता ?
- पुरुषोत्तम ‘यक़ीन’
मेरी ग़ज़लें आप बाँचें, क्या पता
ये ही कुछ दुखदर्द बाँटें, क्या पता
ज़ुल्मतें हम दिल की छाँटें, क्या पता
या यूँ ही जग-धूलि फाँकें, क्या पता
नित नई फ़र्माइशें दरपेश हों
या कभी वो कुछ न माँगें, क्या पता
ज़िन्दगी जैसे कोई दुःस्वप्न है
किस घड़ी खुल जाऐं आँखें, क्या पता
ले गये तो हैं मेरी तस्वीर वो
फैंक दें, कमरे में टाँकें, क्या पता
टेक दें घुटने कि फिर वो सामने
ठोक कर आ जाऐं जाँघें, क्या पता
इक कबूतर की तरह ये जान कब
खोल कर उड़ जाए पाँखें, क्या पता
वो मुझे पहचान तो लेंगे ‘यक़ीन’
पर इधर झाँकें न झाँकें, क्या पता
*******************************
10 टिप्पणियां:
jhoothe, kya pata kya pata kehte hain, aur aapko to sab pata hai, iska to hamein bhee pata nahin tha, bade he pate kee gajlein padhwaee apne.
ले गये तो हैं मेरी तस्वीर वो
फैंक दें, कमरे में टाँकें, क्या पता
sundar hai.
बहत अनोखा और सुंदर परिचय ग़ज़ल के द्वारा अपनी ग़ज़लों का. आभार.
इक कबूतर की तरह ये जान कब
खोल कर उड़ जाए पाँखें, क्या पता
खूबसूरत अलफ़ज़ खूगसूरत ग़ज़ल, बधाई
बहुत बढिया रचना पढने का मौका दिया पंडित जी,आभार आपका।
ले गये तो हैं मेरी तस्वीर वो
फैंक दें, कमरे में टाँकें, क्या पता
मन की आशंकाओं को खूबसूरत शब्द देती ग़ज़ल।
बधाई।
अह्हा!! आनन्द आ गया यकीन साहेब को पढ़कर. बहुत आभार आपका.
बहुत लाजवाब.
रामराम.
बहुत ही प्रभावी और बोलती गजल है यकीनजी की। उन्हें अभिनन्दन और आपको धन्यवाद।
'ज़िन्दगी जैसे कोई …'
बहुत ख़ूब!
एक टिप्पणी भेजें