@import url('https://fonts.googleapis.com/css2?family=Yatra+Oney=swap'); अनवरत: अभी ... कविता

सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

अभी ... कविता

ज यहाँ अंबिकादत्त की एक कविता प्रस्तुत कर रहा हूँ। यह कविता कविता के बारे में है। लेकिन जो कुछ कविता के बारे में इस कविता में कहा गया है। उसे संपूर्ण लेखन और संपूर्ण ब्लागरी के बारे में समझा जाना चाहिए। क्या ब्लागरी को भी ऐसी ही नहीं होना चाहिए, जैसी इस कविता में कविता से अपेक्षा की गई है? 




'कविता'
अभी कविता
  • अंबिकादत्त
अभी तो लिखी  गई है कविता
उन के लिए 
जिन के औजार छीन लिए गए

अभी बाकी है कविता !
उन के लिए लिखी जानी 
जिन के हाथ नहीं हैं
जीभ का इस्तेमाल जो सिर्फ पेट के लिए करते हैं

अभी बाकी है कविता का उन तक पहुँचना 
सपने जिन के राख में दबे हैं

उन के लिए बाकी है अभी कविता
जो कविता लिख रहे हैं
जो कविताएँ बाकी हैं
उन्हें कौन लिखेगा
किस के जिम्मे है उन का लिखा जाना

और हम जो लिख रहे हैं कविता
वो किस के लिए है?





18 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

विचारणीय कविता है सभी कवियों के लिए...

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

प्रश्न बड़ा गंभीर है..

Rahul Singh ने कहा…

कविता हो या ब्‍लॉगरी, जिम्‍मेदारियों की परिभाषाएं अपनी-अपनी.

Arvind Mishra ने कहा…

सही है मगर यहाँ तो ब्लागरी सिर्फ ब्लागरों तक ही सिमट कर रह गयी है !

आपका अख्तर खान अकेला ने कहा…

bhtrin prstuti ke liyen bdhayai. akhtar khan akela kota rajsthan

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

कविता का विषय क्या हो, प्रश्न गूढ़ है।

OM KASHYAP ने कहा…

उन के लिए बाकी है अभी कविता
विचारणीय कविता
सुन्दर प्रस्तुति.

Deepak Saini ने कहा…

सुन्दर प्रस्तुति.

निर्मला कपिला ने कहा…

निशब्द कर दिया अंबिका जी ने। शानदार प्रस्तुति। आभार।

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

अभी बाकी है कविता !
उन के लिए लिखी जानी
जिन के हाथ नहीं हैं
जीभ का इस्तेमाल जो सिर्फ पेट के लिए करते हैं


Bahut achchee baat kahee kavi ne .

बेनामी ने कहा…

और हम जो लिख रहे हैं कविता
वो किस के लिए है?....

लाजवाब...

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

यही तो विडंबना है कि जिनके लिए कविता लिखी जाती है उन तक पहुंच ही नहीं पाती। वे तो सिर्फ बिंब बनकर रह जाते हैं।

Sunil Kumar ने कहा…

कविता का विषय क्या हो सही प्रश्न किया आपने,

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

@और हम जो लिख रहे हैं कविता
वो किस के लिए है?..
वाह,विचारणीय,
सुन्दर प्रस्तुति.

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

स्वांत: सुखाय। बाकी किसी के लिये लिखी तो वह खुशफहमी भर है।

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

@ ज्ञानदत्त पाण्डेय Gyandutt Pandey
हम सब का(आप भी शामिल हैं)लिखा, सब कुछ हमारी अपनी खुशफहमियाँ ही तो हैं।

दीनदयाल शर्मा ने कहा…

लाजवाब...

बेनामी ने कहा…

The King Casino | Play at the finest online casino in
The King Casino is an all 바카라 사이트 추천 new gaming experience from the award winning 출장안마 Isle of Man septcasino based 더킹카지노 회원가입 on 더킹카지노 조작 high quality, high-quality gaming software,