@import url('https://fonts.googleapis.com/css2?family=Yatra+Oney=swap'); अनवरत: गंदगी को मत हटाओ जिससे पता लगता रहे कि उसका उद्गम क्या है

शुक्रवार, 29 फ़रवरी 2008

गंदगी को मत हटाओ जिससे पता लगता रहे कि उसका उद्गम क्या है

  • गंदगी को आप हटाते रहें, और गंदगी करनेवाला गंदगी करता रहे। यह कब तक चलता रहेगा। आख़िर गंदगी करने वाले के बारे मैं सबको पता लगना चाहिए कि कौन इसे फैला रहा है?
  • अगर म्युनिसिपैलिटी इसे नहीं हटाती है, तो लोग ख़ुद ही उस रस्ते से निकालना बंद कर देंगे।
  • कीडे गंदगी से निकलते ही मर जाते हैं, गंदगी उनके जीवन के लिए जरुरी है

4 टिप्‍पणियां:

Shiv Kumar Mishra ने कहा…

सत्य वचन.

Anita kumar ने कहा…

पता लगे या न लगे लेकिन गंदगी दूर हो जानी चाहिए, आखिर संड़ाध किसको अच्छी लगती है

राज भाटिय़ा ने कहा…

दिनेश जी आप ने तो चाणक्या नीति बताई,जो उचित भी हे, हम तो इस के पास भी नही जाये गे,अगर गलती से चले भी गये तो माफ़ी माग कर वापिस लोट आयेगे.

Dr Parveen Chopra ने कहा…

सत्य वचन, महाराज।