@import url('https://fonts.googleapis.com/css2?family=Yatra+Oney=swap'); अनवरत: पहेली!

शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

पहेली!

होली का अवसर है। इन दिनों हरे रंग का पार्श्व हो और सुर्ख लाल रंग ऊपर चमकता हो बहुत सुंदर लगता है। कल ऐसे ही कुछ चित्र लेने का अवसर मिला। उन में से एक चित्र आप के लिए यहाँ रख रहा हूँ। 




आप बताएँ, यह चित्र किस का है?

12 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

plum है जी!! :)


आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

-समीर लाल ’समीर’

Arvind Mishra ने कहा…

क्या सचमुच प्लम ?

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice hai.

अभय तिवारी ने कहा…

ये बरगद का फल/ फूल है। बरगद फ़िकस या फ़िग परिवार का पेड़ है जिसमें फूल ही फल होता है। इस परिवार के दूसरे पेड़ हैं - पीपल, पाकड़ और गूलर। गूलर के बारे में कहावत है - तू त गुलेरवा के फूल हो गयल! क्योंकि गूलर का फूल कभी दिखता ही नहीं.. असल में दिखता खूब है लेकिन उसे फूल नहीं फल मानते हैं लोग।
ऐसे ही यह फल है दिखता फल है लेकिन असल में है फूल।
मेरी आँख कहती है कि ये वही बरगद का फूल है।

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

हूँ????????
कई एक फल- फूल मन में घुमड़ रहे है ..
वैसे समीर जी सही कह रहे हैं क्या????

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

मुझे तो अपने पहाडो का सेब याद अ गया देखकर !

निर्मला कपिला ने कहा…

मुझे भी सेव ही लग रहा है। धन्यवाद
आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

राज भाटिय़ा ने कहा…

आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ.
दिनेश जी हमारी बीबी तो इन्हे सेब बता रही है ओर हम इन्हे आडू बता रहे है

राज भाटिय़ा ने कहा…

चलिये हम ने इन्हे आडू (PEACHES) पर पक्का रोक दिया.

Ashok Kumar pandey ने कहा…

गूलर है क्या?

Chandan Kumar Jha ने कहा…

यह तो गूलर हीं है …

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

ये बड के पेड के फ़ल अहिं जिन्हें बडबंटे भी बोलते हैं.

आपको होली पर्व की घणी रामराम.

रामराम