@import url('https://fonts.googleapis.com/css2?family=Yatra+Oney=swap'); अनवरत: अजित वडनेरकर का जन्म दिन और पुरुषोत्तम 'यकीन' की नए साल की बधाई

शनिवार, 10 जनवरी 2009

अजित वडनेरकर का जन्म दिन और पुरुषोत्तम 'यकीन' की नए साल की बधाई




अजित वडनेरकर !!! 
मुबारक हो सालगिरह !!!

हिन्दी चिट्ठाजगत या ब्लागदुनिया में हमें रोज शब्दों का सफर कराने वाले, चिट्ठाकारों से ना, ना करते हुए भी बक़लम खुद लिखवा डालने वाले हर दिल अजीज़ चिट्ठाकार अजीत वडनेरकर आज अपना जन्म दिन मना रहे हैं। 

उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ! 
जरा आप भी दीजिएगा!
****************************************


इस मौके पर किसी काव्य रचना की तलाश करते करते पुरुषोत्तम यकीन की गज़ल़ पर नज़र पड़ी। नए साल के आगमन पर रची गई इस ग़ज़ल का आनंद लीजिए .....

                    'ग़ज़ल'
 !!! मुबारक हो तुम को नया साल यारो !!!
पुरुषोत्तम ‘यक़ीन’


मुबारक हो तुम को नया साल यारो
यहाँ तो बड़ा है बुरा हाल यारो

मुहब्बत पे बरसे मुसीबत के शोले
ज़मीने-जिगर पर है भूचाल यारो

अमीरी में खेले है हर बदमुआशी
है महनतकशी हर सू पामाल यारो

बुरे लोग सारे नज़र शाद आऐं
भले आदमी का है बदहाल यारो

बहुत साल गुज़रे यही कहते-कहते
मुबारक-मुबारक नया साल यारो

फ़रेबों का हड़कम्प है इस जहाँ में
‘यक़ीन’ इस लिए बस हैं पामाल यारो
*********************************************

41 टिप्‍पणियां:

मैथिली गुप्त ने कहा…

अजित जी को बहुत बहुत बधाईयां,
और हमें बताने के लिये आपको धन्यवाद द्विवेदी जी

Safat Alam Taimi ने कहा…

बहुत ही अच्छे और मधूर लेख प्रस्तुत करते हैं आप, दिल की गहराई से बहुत बहुत धन्यवाद। खूब लिखें और लिखते रहें, हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं, और हम ईश्वर से आपकी सफलता के लिए प्रार्थना करते है।

विवेक सिंह ने कहा…

अजित जी को जन्म दिन मुबारक हो ! बताने का धन्यवाद !

महेंद्र मिश्र.... ने कहा…

अजीत वडनेरकर जी को जन्म दिन के अवसर पर
"तुम जियो हजारो साल
साल के दिन हो पचास हजार"
ढेरो बधाई और शुभकामना .

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } ने कहा…

वडनेरकर जी को बहुत बहुत बधाईयां

Ashish Maharishi ने कहा…

अरे यह क्या? हर रोज मुलाकात लेकिन फिर भी मैं चूक गया... खैर सबसे पहले तो अजित सर को जन्मदिन की लख लख बधाईयां और अब आपको शुक्रिया........आपके माध्यम से पता चला कि आज हमारे किसी करीबी का जन्मदिन है।

PD ने कहा…

उन्हें हम अलग से बधाई दे देंगे.. अभी तो आपको देते जाते हैं जो आपने हमें यह बताया.. :)

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

अजित तो कंसिस्टेण्ट अत्यन्त स्तरीय ब्लॉगर हैं। उनके जन्मदिन पर बहुत बधाई।

Udan Tashtari ने कहा…

अजित भाई को हमारी तरफ से बहुत बहुत बधाईयाँ एवं अनेक शुभकामनाऐं. जन्म दिन की मिठाई तो हम उनसे खा ही लेंगे-अभी बस ड्यू किये देते हैं.

आपका बहुत आभार इस खबर के लिए और रचना बड़ी चुन कर लाये हैं, बधाई.

पारुल "पुखराज" ने कहा…

अजित जी को बहुत बधाईयां....

P.N. Subramanian ने कहा…

अजीत वडनेरकर जी को जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनायें. आप नहीं बताते तो बधाई देने के इस अवसर से हम वंचित रहते.

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

अजीत जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई और आपका आभार, बताने के लिये.

रामराम.

Arvind Mishra ने कहा…

अजित जी को हार्दिक बधाई और आपको धन्यवाद !

रवि रतलामी ने कहा…

अजित जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाईयाँ.

Smart Indian ने कहा…

अजित जी को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाईयां! मुबारक हो! हमें बताने के लिए आपका धन्यवाद!

Yunus Khan ने कहा…

बधाई हो अजीत जी को ।
और आपको भी तो धन्‍यवाद ।
वरना कैसे पता चलता हमें ।

डा. अमर कुमार ने कहा…



आगामी सुखद वर्षों के लिये अजित भाई को मेरी हार्दिक शुभकामनायें !

पर, पंडिज्जी.. यह स्कूप कहाँ से मिला ?
जो भी है, बड़ा ख़ूबसूरत है !
धन्यवाद !

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

जरा क्‍यों
खूब लो
सारी लो
साड़ी नहीं
बहुत सारी
सारी
बबधाई।

जन्‍मदिन अजित का
मिले न लड्डू हमको
शब्‍दों को हम समझेंगे
लड्डू असली वही हमारे।

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

मिल तो रहे हैं रोज
शब्‍दों के लड्डू देख
समझ जान याद ले
भूल मत फरियाद के।

ghughutibasuti ने कहा…

अजित जी को जन्मदिन मुबारक हो। एक घंटा चालिस मिनट की देर भले ही हो गई।
घुघूती बासूती

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` ने कहा…

अनवरत से पता चलाआ जित भाई की साल गिरह का जस्न मना रहे हैँ सभी -हम भी गुलदस्ता और केक लेकर हाज़िर हैँ :)
Many Many Happy Returns of te Day Ajit bhai & many more ...
warm regards to all,
- Lavanya, Deepak & Family

अजित वडनेरकर ने कहा…

सभी साथियों का बहुत बहुत आभार...
हमें तो सचमुच नहीं पता चला कि पंडितजी ने सुबह बधाई देने के बाद अपने ब्लाग पर कार्ड छपवा डाला है :)हम तो अभी दफ्तर से कुछ देर पहले लौटे तब पता चला...
आप सबके स्नेह से अभिभूत हैं और आप सबके लिए भी हम दुआएं करते हैं कि जीवन में सब कुछ अच्छा घटे, जो कुछ भी हो उसमें आपकी रज़ा हो...ऊपरवाले की रज़ा

राज भाटिय़ा ने कहा…

अजित जी को हार्दिक बधाई और आपको धन्यवाद !

Tarun ने कहा…

अजित जी को जन्म दिन मुबारक, और बताने के लिये द्विवेदी जी आपको धन्यवाद

अमिताभ मीत ने कहा…

अजित जी को जन्मदिन की दिल से बधाइयां ...

प्रवीण त्रिवेदी ने कहा…

अजित जी को बहुत बहुत बधाईयां,
और हमें बताने के लिये आपको धन्यवाद द्विवेदी जी

नितिन | Nitin Vyas ने कहा…

अजीत जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई और आपको सूचना देने के लिये आभार

अनूप शुक्ल ने कहा…

अरे अजित जी का बड्डे निकल गया पता अब चला। बधाई ,बधाई। शुभकामनायें। मंगलकामनायें।

Shiv ने कहा…

अजित भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
अजित भाई के जन्मदिन के बारे में बताने के लिए और ये पोस्ट लिखने के लिए द्विवेदी जी को धन्यवाद.

जितेन्द़ भगत ने कहा…

अजीत जी को जन्‍मदि‍न की बधाई।
बहुत सुंदर गजल, सच्‍चाई बयॉं करती हुई।

बवाल ने कहा…

अजित वडनेरकर जी को मुबारक हो सालगिरह

और इस मौके पर लिखी गई यक़ीन साहब की ग़ज़ल के तो क्या कहने !
फ़रेबों का हड़कम्प है इस जहाँ में
‘यक़ीन’ इस लिए बस हैं पामाल यारों
ये मक्ता सभी कुछ कह गया.
बहुत आभार आपका इस प्रस्तुति के लिए.

अफ़लातून ने कहा…

भाई अजित ,
साल गिरह मुबारक ।
कितने बड़े हुए ?
सप्रेम,
आपका,
अफ़लातून

Arun Arora ने कहा…

बधाई जी बधाई
पर केक कहा है भाई
कितनी मोमबत्तीया जलाई
ये तो कहो भाई

Alpana Verma ने कहा…

अजीत वडनेरकर जी को जन्म दिन पर हार्दिक शुभकामनायें

विधुल्लता ने कहा…

हार्दिक बधाई..ajeet ji ko, swastha-sampann rahen....

गौतम राजऋषि ने कहा…

अजीत जी को साल-गिरह की खूब-खूब सारी बधाईयां। "मुहब्बत पे बरसे मुसीबत के शोले / ज़मीने-जिगर पर है भूचाल यारो"-इन शब्दों के मालिक पुरूषोत्तम जी को सलाम..

रंजू भाटिया ने कहा…

अजीत जी को जन्‍मदि‍न की बधाई।

बोधिसत्व ने कहा…

अजित जी को बहुत बधाईयां...

anuradha srivastav ने कहा…

अजित जी जन्मदिन पर हार्दिक बधाई।

उन्मुक्त ने कहा…

मेरी तरफ से भी बधाई।

विष्णु बैरागी ने कहा…

आपने बहुत अच्‍छी सूचना दी।
अजित भाई को जन्‍म दिन की बधाइयां और हार्दिक शुभ-काममाएं।
यह सूचना देने के लिए आपको कोटिश: धन्‍यवाद।
किन्‍तु इतने मात्र से सन्‍तोष नहीं होगा। उन्‍हें तो व्‍यक्तिश: हर बधाइयां देनी पडेंगी।