शकूर 'अनवर' न केवल एक अज़ीम शायर हैं, बल्कि शहर में अदब और तहज़ीबी एकता के लिए काम करने में उन का कोई सानी नहीं। हर अदबी कार्यक्रम में उन्हें कुछ न कुछ करते देखा जा सकता है। अनेक कार्यक्रमों की सफलता में उन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। हर साल मकर संक्रांति के दिन उन के घर अदबी जश्न होता है जिस में हिन्दी, उर्दू और हाड़ौती के लेखक, कवि, शायर ही नहीं हाजिर होते, मेरे जैसे तिल्ली के लड्डुओं और पतंग उड़ाने के शौकीन भी खिंचे चले आते हैं। उन का पहला ग़ज़ल संग्रह 'हम समन्दर समन्दर गए' 1996 में प्रकाशित हुआ था। उस के बाद 'विकल्प' जन सांस्कृतिक मंच ने उन के लघु काव्य संग्रह 'महवे सफर' प्रकाशित किया। हिन्दी-उर्दू की प्रमुख पत्रिकाओं हंस, कथन, काव्या, मधुमति, शेष, अभिव्यक्ति, समग्र दृष्टि, कथाबिंब, नई ग़ज़ल, सम्बोधन, अक्षर शिल्पी, गति, शबखून, शायर, नख़लिस्तान, तवाजुन, इन्तसाब जदीद फिक्रो-फन, परवाजे अदब, ऐवाने उर्दू, पेशरफ्त, असबाक़ आदि में उन की रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं और होती रहती हैं। वे उर्दू स्नातक हैं और उर्दू के अध्यापक भी। उन का मानना है कि समाज का मिजाज गैर शायराना भी है, जिस से सामान्य व्यक्ति के बौद्धिक स्तर और कलाकृतियों के बीच एक दूरी बनी रहती है। इस स्थिति से उबरने के लिए रचनाकारों को मनुष्य जीवन और समाज का गहराई से अध्ययन करते हुए समाज के साथ संवाद स्थापित करना चाहिए। उन की कोशिश रहती है कि उन की रचना आम लोगों के सिर पर गुजर जाने के स्थान पर उन के दिलों में उतर जाए। यहाँ पेश है उन की एक ग़ज़ल, कैसी है? यह तो बकौल खुद शकूर 'अनवर' आप ही बेहतर बता सकेंगे।
इश्क में अपना सब कुछ लुटा तो चला
दिल की ख़ातिर मैं सर को कटा तो चला
राह की मुश्किलें हमसफ़र बन गयीं
साथ मेरे मेरा क़ाफ़िला तो चला
देख मरने की ख़ातिर मैं तैयार हूँ
ओ सितमगर तू तेग़े-जफ़ा तो चला
कितने दिन हुस्न की ये हुकूमत चली
उम्र ढलने से उन को पता तो चला
नफ़रतों की दिलों से घुटन दूर कर
कुछ मुहब्बत की या रब हवा तो चला
कैसे ठहरेगा खुर्शीद के सामने
रात भर जो जला वो दिया तो चला
जान 'अनवर' वफ़ा में गई तो गई
अपनी गरदन पे खंजर चला तो चला
शकूर अनवर के घर मकर संक्रांति पर सद्भावना समारोह का एक दृष्य |
15 टिप्पणियां:
ऐसे लोग अब दुर्लभ हो गए हैं भाई जी ...
समन्दर समन्दर जाकर समन्दर में ही गोते लगा रहा हूँ। बहुत उम्दा गजले हैं शकूर अनवर साहब की।
आपका दिया हूआ दीवान अभी बांच रहा हूँ।
आभार
bhut khub haijana aapne shkur bhayi ko anvrt ke laayq smjhaa iske liyen shukriyaa shkur bhaai likhte hen or bhut achchaa likhte hen isi andaaz men yeh apni gzlon ko bhi pdhte hen . akhtar khan akela kota rajsthan
शुक्रिया शकूर साहब के बारे मैं बताने का
अनवर साहेब के विशाल हृदय को प्रणाम।
कितने दिन हुस्न की ये हुकूमत चली
उम्र ढलने से उन को पता तो चला
अनवर साहब से मिल कर अच्छा लगा !
शकूर साहेब का नाम आते ही ज़ेहन में ये शेर मचलने लगता है...
वक़्त के हाथ में पत्थर है ये महसूस करो
ऐसे माहौल में शीशे का मकां ठीक नहीं....
रात भर जो जला वो दिया तो चला
.............................
अनवर साहेब को प्रणाम.
बहुत अच्छा लगा शकूर साहब के बारे जान कर, काश ऎसे इंसान हर जगह हो. धन्यवाद
आप भी जुडे ओर साथियो को भी जोडे...
http://blogparivaar.blogspot.com/
अनवर जी का परिचय देने के लिए आभार!
अनवर जी से परिचय पा कर अच्छा लगा .
अनवर जी से परिचय कराने के लिए आभार.
सादर,
डोरोथी.
bahut jandar umda gazal ..
har sher jandar..
prastuti ke liye dhanyvad !
अनवर जी को प्रणाम!
बहुत सुन्दर गज़ल!
गज़ल तो बेहतर है पर घर की सीढ़ियों पे रेलिंग ज़रुरी है !
एक टिप्पणी भेजें