गर्वीले अतीत की सब लोग बात करते हैं। लेकिन अपने अतीत के गौरव की बात करते समय हमें इस बात पर तनिक भी लज्जा नहीं आती कि वे भी हम ही थे, जिन्हों ने अपने गौरव को मिट्टी में मिला दिया। ऐसी कौन सी बात थी, जिस ने हमारे गौरव को इस अंजाम तक पहुँचाया? और क्या उस चीज से हम अब भी निजात पा सके हैं? इसी बात को शायर शकूर 'अनवर' किस तरह कहते हैं? आप खुद ही देखिए -
ग़ज़ल
कहाँ से मिल गई हम को ये बिजलियों की सिफ़त- शकूर 'अनवर'
उठे तो सारे जमाने पे छा गए हम लोग
गिरे तो ज़ात की पस्ती में आ गए हम लोग
जो एक जिन्से-मुहब्बत हमारी अपनी थी
उसी को बेच के दुनिया में खा गए हम लोग
हमारे आबा-ओ-अजमाद ने जो छोड़े थे
वो नक़्श सारे के सारे मिटा गए हम लोग
हम अपने आप के दुश्मन बने हुए हैं यहाँ
खुद अपनी राह में काँटे बिछा गए हम लोग
कहाँ से मिल गई हम को ये बिजलियों की सिफ़त
जिधर से निकले वहीं घर जला गए हम लोग
निकल के बहरे-मुहब्बत से आजकल 'अनवर'
हवस के अंधे कुवें में समा गए हम लोग
शकूर 'अनवर' कोटा के अजीम शायरों में से एक हैं, आप उन का परिचय यहाँ जान सकते हैं।
बहुत खूब ग़ज़ल
जवाब देंहटाएंहम अपने आप के दुश्मन बने हुए हैं यहाँ
जवाब देंहटाएंखुद अपनी राह में काँटे बिछा गए हम लोग
वाह अनवर साहब बहुत सुंदर गजल कही आप का धन्यवाद, दिनेश जी आप का भी बहुत बहुत धन्यवाद इस सुंदर गजल को ओर अनवर साहब् से मिलबाने के लिये
पहला मिसरा छाया रहे पूरी गजल पर.
जवाब देंहटाएंभारतीय मानसिकता और इतिहास के बारे में बड़ी गहन बात कह गये आप।
जवाब देंहटाएंक्या कहने शकूर अनवर साहब के, बहुत ख़ूब. उनके "हम लोग" कुछ यूं भी पसंद आ गए !
जवाब देंहटाएं'द्रोण' जैसे 'गुरु' है तो यह तो होना है,
'अंगूठे' आज भी अपने कटा रहे हम लोग.
...आगे और भी है आत्म मंथन पर-
http://aatm-manthan.com
बढ़िया लगी! बस उर्दू शब्द कुछ कम ही समझ आये।
जवाब देंहटाएंvaah bhayi jaan bhtrin andaaz men bhtrin prstutikaran bhut thik. akhtar khan akela kota rajsthan
जवाब देंहटाएं@@
जवाब देंहटाएंहम अपने आप के दुश्मन बने हुए हैं यहाँ
खुद अपनी राह में काँटे बिछा गए हम लोग...
बहुत खूब.
बेहतरीन !
जवाब देंहटाएं