++++++++++++++++++++++++++++++++
यह शोक का वक्त नहीं, हम युद्ध की ड्यूटी पर हैं
++++++++++++++++++++++++++++++++
यह शोक का दिन नहीं,
यह आक्रोश का दिन भी नहीं है।
यह युद्ध का आरंभ है,
भारत और भारत-वासियों के विरुद्ध
हमला हुआ है।
समूचा भारत और भारत-वासी
हमलावरों के विरुद्ध
युद्ध पर हैं।
तब तक युद्ध पर हैं,
जब तक आतंकवाद के विरुद्ध
हासिल नहीं कर ली जाती
अंतिम विजय ।
जब युद्ध होता है
तब ड्यूटी पर होता है
पूरा देश ।
ड्यूटी में होता है
न कोई शोक और
न ही कोई हर्ष।
बस होता है अहसास
अपने कर्तव्य का।
यह कोई भावनात्मक बात नहीं है,
वास्तविकता है।
देश का एक भूतपूर्व प्रधानमंत्री,
एक कवि, एक चित्रकार,
एक संवेदनशील व्यक्तित्व
विश्वनाथ प्रताप सिंह चला गया
लेकिन कहीं कोई शोक नही,
हम नहीं मना सकते शोक
कोई भी शोक
हम युद्ध पर हैं,
हम ड्यूटी पर हैं।
युद्ध में कोई हिन्दू नहीं है,
कोई मुसलमान नहीं है,
कोई मराठी, राजस्थानी,
बिहारी, तमिल या तेलुगू नहीं है।
हमारे अंदर बसे इन सभी
सज्जनों/दुर्जनों को
कत्ल कर दिया गया है।
हमें वक्त नहीं है
शोक का।
हम सिर्फ भारतीय हैं, और
युद्ध के मोर्चे पर हैं
तब तक हैं जब तक
विजय प्राप्त नहीं कर लेते
आतंकवाद पर।
एक बार जीत लें, युद्ध
विजय प्राप्त कर लें
शत्रु पर।
फिर देखेंगे
कौन बचा है? और
खेत रहा है कौन ?
कौन कौन इस बीच
कभी न आने के लिए चला गया
जीवन यात्रा छोड़ कर।
हम तभी याद करेंगे
हमारे शहीदों को,
हम तभी याद करेंगे
अपने बिछुड़ों को।
तभी मना लेंगे हम शोक,
एक साथ
विजय की खुशी के साथ।
याद रहे एक भी आंसू
छलके नहीं आँख से, तब तक
जब तक जारी है युद्ध।
आंसू जो गिरा एक भी, तो
शत्रु समझेगा, कमजोर हैं हम।
इसे कविता न समझें
यह कविता नहीं,
बयान है युद्ध की घोषणा का
युद्ध में कविता नहीं होती।
चिपकाया जाए इसे
हर चौराहा, नुक्कड़ पर
मोहल्ला और हर खंबे पर
हर ब्लाग पर
हर एक ब्लाग पर।
++++++++++++++++++++++++++++++
इस संकट की घड़ी में एकजुटता सबसे बड़ा संबल है
जवाब देंहटाएंअमरीकाके राष्ट्रपति बुश से यहाँ
जवाब देंहटाएंकी जनता भी नाराज है
परँतु एक ही सही काम किया उन्होँने और वह था आतँकवाद को
धिक्कारने का !
अब भी ना चेते भारतवासी तो कब ? हरेक नागरिक को मुँबई पर हमले को निजी हमला है ये जान कर
प्रतिकार,
सामना और सामूहिक और सबल प्रयास करना जरुरी है -
जिनकी जानेँ गईँ,
ईश्वर उनके परिवार को शक्ति देँ -
- लावण्या
दो ही रास्ते हैं -
जवाब देंहटाएं१. शोक करते रहो और मरते रहो
२. विद्रोह करो और जिंदा रहो
च्वाइस आपकी?
राजा अगर नपुंसक हो तो उसकी प्रजा का यही हश्र होता है, प्रजा को अगर जिंदा रहना है तो उसे ऐसे नपुंसक राजा और उसकी नपुंसक सेना दोनों के खिलाफ विद्रोह कर उन्हें गद्दी से हटा देना चाहिये।
चित्र लगा कर हम अपनी एक जुटता का परिचय दे रहे हैं , ये शोक हैं आक्रोश हैं , हम एक जुट होगे तभी बदल सकेगे
जवाब देंहटाएंयाद रहे एक भी आंसू
जवाब देंहटाएंछलके नहीं आँख से, तब तक
जब तक जारी है युद्ध।
आंसू जो गिरा एक भी, तो
शत्रु समझेगा, कमजोर हैं हम।
सहमत हूँ!
सबकी एक ही चिंता है ! इस संगीन घड़ी में होश नही खो देना चाहिए ! पहले के आतंकवादी हमलो और आज के हमलो में जमीन आसमान का फर्क है ! हम पर बार बार आंतकवादी हमले होते हैं , चार दिन बाद हम भूल जाते हैं जैसे कुछ हुआ ही ना हो ! अगर हमें इज्जत से जीना है तो हमारे आकाओं को "राष्ट्रपति बुश" जैसे ही सख्त कदम उठाने होंगे ! जैसा की माननीया लावण्या जी ने भी इंगित किया है ! और इसमे कई लोगो को अडचन भी खड़ी होगी ! हो सकता है मेरी टिपणी यहाँ आज के माहौल में अतिशयोक्ति पूर्ण लगे ! पर आप यकीन रखिये हम चार दिन बाद ही इस आंतकवादी हमले या युद्ध को भी भूल जाने वाले हैं ! और फ़िर जब नया हमला होगा तब फ़िर यही सब दोहराया जायेगा !
जवाब देंहटाएंआप सही कह रहे हैं ।
जवाब देंहटाएंघुघूती बासूती
बिल्कुल सही कहा!
जवाब देंहटाएंलिखा आपने, हम सबका मन ।
जवाब देंहटाएंअब तो हद ही हो गयी। कुछ क्रान्तिकारी कदम उठाना चाहिए। कुछ भी...।
जवाब देंहटाएंअब समय आ गया है कि देश का प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को, राष्ट्रपति लालकृ्ष्ण आडवाणी को, रक्षामन्त्री कर्नल पुरोहित को, और गृहमन्त्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बना दिया जाय। सोनिया,मनमोहन,शिवराज पाटिल,और प्रतिभा पाटिल को अफजल गुरू व बम्बई में पकड़े गये आतंकवादियों के साथ एक ही बैरक में तिहाड़ की कालकोठरी में बन्द कर देना चाहिए। अच्छी दोस्ती निभेगी इनकी।
इनपर रासुका भी लगा दे तो कम ही है।
उन्होंने जंग में भारत को हरा दिया है.
जवाब देंहटाएंअपने ड्राइंग रूम में बैठ कर भले ही कुछ लोग इस बात पर मुझसे इत्तेफाक न रखे मुझसे बहस भी करें लेकिन ये सच है उन्होंने हमें हरा दिया, ले लिया बदला अपनी....
हार्दिक श्रद्धांजली मेरे उन शहीद भाईयो के लिये जो हमारी ओर हमारे देश की आबरु की रक्षा करते शहीद हो गये।लेकिन मन मै नफ़रत ओर गुस्सा अपनी निकाम्मी सरकार के लिये
जवाब देंहटाएंआपने बहुत सही लिखा है। जन-जन की एकता और जागृति से जंग जीती जा सकती है।राष्ट्र आह्ववान
जवाब देंहटाएंका वक्त आ गया है।
दिनेश जी आपकी बात बिल्कुल सही है यह कविता नही रण का उदघोष है -आपके जज्बे को सलाम कि इतनी जल्दी अपने को संभाल लिया !.मैं तो बिल्कुल विषणण मन और किंकर्त्वयविमूढ़ सा हो उठा हूँ -कई कारण हैं .हम क्या सचमुच इतने कमजोर हैं ? इतने जाहिल, भ्रष्ट और निकम्मे ? क्या ऐसी शर्मनाक घटना कि चंद असलहे लिए लोग भारत पर आक्रमण कर दें और हम अभी तक उनसे निपट नही पाये ? हम अपने ही एक भाई बन्धु बेसहारा के आक्रोश को प्वाइंट ब्लैंक से गोली मारकर खामोश कर देते हैं और जब सचमुच बहादुरी दिखाने का अवसर आता है तो भेड़ बकरियों की तरह ढेर हो जाते हैं ! इस ब्लाग जगत में हिन्दू और मुसलमान आतंकवाद पर बौद्धिक विमर्श होता रहता है और असलियत एक बहुत ही घिनौने और भयावह रूप में सहसा ही प्रगट हो उठती है ! और हमें स्तब्ध कर जाती है ! यही है हमारी तैयारी दुश्मनों से निपटने की ? इसी सरकार और सैन्य व्यवस्था पर हमें नाज है ? हमारी चौहद्दी कितनी महफूज है ? आज समय है आत्मान्वेषण की ...मौन रहकर कुछ कड़े संकल्पों की ! अभी बस !
जवाब देंहटाएंअब समय आ गया है कि देश का प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को, राष्ट्रपति लालकृ्ष्ण आडवाणी को, रक्षामन्त्री कर्नल पुरोहित को, और गृहमन्त्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बना दिया जाय।
जवाब देंहटाएंलावण्या जी और मलय की बात से पूरी सहमति !
ॐ शान्तिः।
जवाब देंहटाएंकोई शब्द नहीं हैं...।
बस...।
" आज शायद सभी भारतीय नागरिक की ऑंखें नम होंगी और इसी असमंजस की स्थति भी, हर कोई आज अपने को लाचार बेबस महसूस कर रहा है और रो रहा है अपनी इस बदहाली पर ..."ईश्वर मारे गए लोगों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें . उनके परिजनों को दु:ख सहने की ताकत दें .
जवाब देंहटाएंआदरणीय द्विवेदी जी /सही कहा आपने वास्तव में ये एक कविता नहीं है और वास्तव में ही हर चौराहे पर चपकने लायक है /यह आपकी कविता नहीं वर्तमान के रणक्षेत्र की गीता है /इस कविता को मैं कहा सकता हूँ "अक्षर अक्षर गीता ,कविता बनी पुनीता ""
जवाब देंहटाएंएक एक शब्द से सहमत हूँ द्रिवेदी जी.......
जवाब देंहटाएंसीधी...सपाट लेकिन ज़मीर जगाती
जवाब देंहटाएंप्रस्तुति. युद्ध में कविता चाहे न हो
पर आपकी अपील में
आतंक के अंत तक
एक जुझारू कलम गो की आत्मा तो
बोल ही रही है न !...
यह सचमुच
दायित्व बोध की रचना है...आवाज़ है
पुकार है...इसे नाम चाहे जो भी दें !!
=============================
आभार
डॉ.चन्द्रकुमार जैन
भारत के ख़िलाफ़ छेड़ी गई इस जंग को,
जवाब देंहटाएंहम सब को मिल कर लड़ना है,
सेना हमारे साथ है,
सरकार नहीं.