बड़ा आदमी
(1)
बड़े आदमी का
सब कुछ बड़ा होता है
बड़ी होती हैं आँखें
बड़े होते हैं दाँत
बड़े होते हैं नाखून
बड़ी होती हैं जीभ
बड़े होते हैं जूते
बड़ी होती हैं महत्वाकांक्षाएँ
बड़े आदमी का
सब कुछ बड़ा होता है
बस दिल छोटा होता है
और शायद दिमाग भी
(2)
वह बड़ा आदमी है
क्यों कि उस की लम्बाई बड़ी है
वह बड़ा आदमी है
क्यों कि उस की उम्र बड़ी है
वह बड़ा आदमी है
क्यों कि उस की जाति बड़ी है
वह बड़ा आदमी है
क्यों कि उस का पद बड़ा है
और सब से बड़ी बात यह कि
वह मर्द है
औरत या किन्नर नहीं है
(3)
बड़े आदमी से डरो
वह तुम्हें थप्पड़ मार सकता है
भरी सभा में
बड़े आदमी डरो
वह तुम्हें धुन सकता है
बीच सड़क पर
बड़े आदमी से डरो
वह तुम्हारी जीभ निकाल कर
रख सकता है
तुम्हारे ही हाथों में
तुम्हारी नाक चबा सकता है
तुम्हारी नौकरी खा सकता है
वह कुछ भी कर सकता है
डरो ! बड़े आदमी से डरो !
डरो ! अपने आस पास से
वहाँ भी हो सकता है
कोई बड़ा आदमी
(4)
एक बड़े आदमी ने
अपना 'बड़ा' मिटा दिया
वह आदमी हो गया
एक आदमी
'बड़े' होने की कोशिश में जुट गया
वह 'बड़ा हो गया
आदमी नहीं रहा
****************************************************************************
अच्छी कविताऎं है। बहुत बहुत बधाई शिवराम जी को और आपका आभार इन्हें पढवाने के लिये।
जवाब देंहटाएंबड़ा दहशतनाक है बड़े आदमी का का यह परिचय !
जवाब देंहटाएं"बड़ा आदमी " बखूबी बता रहे हैं शिवराम भाई....
जवाब देंहटाएंवह बड़ा आदमी है
जवाब देंहटाएंक्यों कि उस का पद बड़ा है
और सब से बड़ी बात यह कि
वह मर्द है
औरत या किन्नर नहीं है
बहुत जबरदस्त लिखा हुआ है ..यहाँ इसको पढ़वाने के लिए शुक्रिया दिनेश जी
एक बड़े आदमी ने
जवाब देंहटाएंअपना 'बड़ा' मिटा दिया
वह आदमी हो गया
एक आदमी
'बड़े' होने की कोशिश में जुट गया
वह 'बड़ा हो गया
आदमी नहीं रहा
excellent thanks for sharing this on the blog
अच्छी कवितायें। धन्यवाद शिवराम जी से परिचय कराने को।
जवाब देंहटाएंआपने नाटक विधा भी आजमा रखी है - यह जान आश्चर्यमिश्रित प्रसन्नता हुई।
बड़े आदमी का
जवाब देंहटाएंसब कुछ बड़ा होता है
बस दिल छोटा होता है
और शायद दिमाग भी
शिवराम जी से परिचय और उनकी कविता पढ़वाने ke लिए आपको बहुत धन्यवाद !
बड़ा होना आसान है आदमी बने रहना मुश्किल
जवाब देंहटाएंशुक्रिया शिवरामजी की कविताएं पढ़वाने के लिए ...
जवाब देंहटाएंनभाटा के दफ्तर में और भीमसिंह अस्पताल के सामने इनके दफ्तर में
कुछ मुलाकातें स्मृतियों में हैं। कामरेड ढांडा के घर पर भी एक मुलाकात हुई थी। शिवरामजी नें राजस्थान में रंगजगत के लिए बहुत समय़ दिया है। कवि तो बढ़िया हैं ही। उन्हें नमस्कार कहें....
अच्छी कविता है. आज कल ऐसे बड़े आदमियों की संख्या बढ़ती जा रही है. मजे की बात यह है कि बड़े आदमियों में भी वर्ग बन गए हैं - वीआइपी, वीवीआइपी.
जवाब देंहटाएंशिवराम जी की बढ़िया कविता
जवाब देंहटाएंप्रस्तुत करने के लिए आभार
साथी ही शिवराम जी को भी बधाई .
शिवराम जी की अच्छी कवितायें पढ़ाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया दिनेशजी ।
जवाब देंहटाएंआपके मित्र की कविता पढ़वाने के लिए शुक्रिया ! सच्चाई व्यक्त की गयी है !
जवाब देंहटाएंबड़ा आदमी बड़ा होता है
जवाब देंहटाएंक्योंकि लोग उसे बड़ा मानते हैं.
--सारी रचनाऐं बेहतरीन हैं. आभार शिवराम जी इस प्रस्तुति का!!
shivram ji kee rachnadharmita bebak aur belag hai ,sadhuvad !
जवाब देंहटाएंमेरे मुताबिक जो इस तरह खुद के बड़े होने का परिचय देता है वो कभी बड़ा नहीं है.. सबसे छोटा है.. बड़ा दिल वाले से बड़ा और कोई नहीं हो सकता है.. वैसे पसंद आई यह कविता..
जवाब देंहटाएंअच्छी कविताएं । जिन्दगी के तजुर्बे इनमें सामने आते हैं । चौथी कविता तो आदमी को आदमी होने की सलाह बडी शिद्दत से देती है ।
जवाब देंहटाएंन अच्छा लगा न बुरा /न प्रफुल्लता मिली न क्रोध आया /न नया मिला न कुछ पुराना मिला / न कुछ महसूस किया /कुछ आपका लिखा पढ़ते तो टिपियाते
जवाब देंहटाएंएक बड़े आदमी ने
जवाब देंहटाएंअपना 'बड़ा' मिटा दिया
वह आदमी हो गया
एक आदमी
'बड़े' होने की कोशिश में जुट गया
वह 'बड़ा हो गया
आदमी नहीं रहा
ye ashshi lagi
ati uttam dada
जवाब देंहटाएंsaadar naman
बड़े आदमी का
सब कुछ बड़ा होता है
बस दिल छोटा होता है
और शायद दिमाग भी