पेज

रविवार, 22 मार्च 2020

कमीज


ˍˍˍˍˍˍˍˍˍˍˍˍ दिनेशराय द्विवेदी

अफगानिस्तान,
बमबारी में ज़ख्मी बच्चा
भर्ती है अस्पताल में

डाक्टर उसका हाथ बचाना चाहते थे
पर असफल रहे
बच्चे से कहा
तुम्हारा हाथ काटना पड़ेगा
ऐसे ही जिन्दा रहा जा सकता है

बच्चा बोला 
मैं जिन्दा रहना चाहता हूँ
डॉक्टर मेरा हाथ काट दीजिये, पर

पर, मेरी आस्तीन मत काटना
मेरे पास एक ही कमीज़ है।

कोटा, 22.03.2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....