बस कुछ ही घंटे बाकी हैं, फिर विश्वकप फुटबॉल 2010 का खिताबी मुकाबला आरंभ होगा जो तय करेगा कि इस खिताब को पाने वाला आठवाँ देश कौन सा होगा। नीदरलैंड और स्पेन की टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला दिलचस्प होगा। दोनों ही देशों टीमें कभी इस खिताब को प्राप्त करने में सफल नहीं हो सकी हैं। इस बार भी दोनों में से एक को यह अवसर खोना पड़ेगा।
वर्षों बाद दमखम और कला-कुशलता दिखाने वाली उरुग्वे को जर्मनी के मुकाबले चौथे स्थान पर रहना पड़ा। जर्मनी जो विश्वकप की मजबूत दावेदार दिखाई पड़ रही थी, उस ने यह मैच जीत कर अपने सम्मान को बचाया। इस जीत के लिए भी जर्मनी को अपनी पूरी ताकत और कुशलता झोंकनी पड़ी। कल के मैच को देख कर यह कहा जा सकता है कि चौथे स्थान पर रहने वाली उरुग्वे की टीम कहीं भी जर्मनी से उन्नीस नहीं थी। यदि उस में कहीं कमी दिखाई दे रही थी तो वह थी जीतने की सामान्य इच्छा और अपनी जीत सकने की क्षमता में प्रबल विश्वास। यदि किसी टीम के सभी खिलाड़ियों के बीच जीत की सामान्य इच्छा की कमी हो और अपनी जीत सकने की क्षमता के प्रति प्रबल विश्वास न हो तो वह कितनी ही श्रेष्ठ टीम क्यों न हो लेकिन सर्वश्रेष्ठ नहीं हो सकती। यदि उरुग्वे को उठ कर निकलना है तो उसे ये दोनों चीजें हासिल करनी होंगी।
आज के फाइनल मैच में मुकाबले में उतरने वाली दोनों टीमें अपनी जीत सकने की क्षमता के प्रति आश्वस्त दिखाई पड़ती हैं। उन में इच्छा की कमी भी नहीं दिखाई देती। यही कारण है कि हम एक शानदार मुकाबले की आशा कर सकते हैं। लेकिन मैच आरंभ होने के पहले और मैच के दौरान हर पल इस विश्वास और इच्छा के ग्राफ में लगातार परिवर्तन होता रहता है। आज जो भी टीम इस ग्राफ में उच्चता बनाए रखेगी वही खिताब पर कब्जा कर सकेगी।
तो आज रात 12.00 बजे भारतीय समयानुसार ईएसपीएन पर विश्व फुटबाल का यह सरताज मुकाबला देखना न भूलें। यदि आप अपने टीवी को चालीस मिनट पहले चालू करेंगे तो शकीरा के गायन और नृत्य का प्रदर्शन भी फुटबॉल मैदान में देख सकेंगे।
Hope to see an exciting encounter tonight. Not going to miss miss Shakira either.
जवाब देंहटाएंवाह ! आप तो पूरे फुटबालमय हो गए हैं। शकीरा का तो मैं भी दीवाना हूँ
जवाब देंहटाएं- whenever whenever
for ever !
बैठे हैं टीवी के सामने आसन जमाये.
जवाब देंहटाएंवक्का वकका!
जवाब देंहटाएंआज अपना भी इरादा जागने का है !
जवाब देंहटाएंआज के मेच के बारे मै अभी से कुछ कहना कठिन है, बस मेच शुरु हो ओर थोडी देर देख कर तो अंदाजा लगाया जा सकता है, स्पेन पहली बार इस स्थान पर पहुचा है, ओर बहुत सही तरीके से खेल रहा है, दिमाग को ठंडा रख के, नीदर लेंड की टीम भी पुरे योवन पर है, वो दो बार इस स्थान पर पहुच चुकी है, लेकिन पिछले मेचो मै उस के खिलाडी थोडा भडक जाते थे, जो उन के लिये ही ज्यादा खतरनाक होगा, इस लिये दोनो टीमो को संयम ओर धोर्या वरत कर खेलना होगा अगर निश्चित समय मै कोई गोल नही हुआ या बराबर रहा तो... मुझे लगता है फ़िर तो गोल्डन गोल से ही फ़ेसला होगा... देखे आज सच मै दो जवान शेरो की भिडिंत है
जवाब देंहटाएंअभी तक तो कुछ नही हुआ है ।
जवाब देंहटाएं