पेज

गुरुवार, 8 जुलाई 2010

ऑक्टोपस पॉल की भविष्यवाणियाँ जर्मन टीम पर भारी पड़ीं, स्पेन एक गोल से जीत कर विश्वकप फुटबॉल 2010 के फाईनल में

मैच का एक मात्र गोल लगाते कार्लेस पुयोल
ही हुआ, जो होना चाहिए था। विश्वकप फुटबॉल 2010 के दौरान जर्मन धीरे-धीरे ऑक्टोपस पॉल का विश्वास करने लगे, टीम के खिलाड़ी भी। उस की भविष्यवाणी जो सच निकलने लगी थी। उस से प्रभावित भी होने लगे। जब सेमीफाइनल के लिए पॉल ने स्पेन के जीतने की भविष्यवाणी की तो शायद जर्मन खिलाड़ियों के दिल बैठ गए। आज उन के खेल में न तेजी दिखाई दी और न ही जीतने की तमन्ना खेल के उत्तरार्ध में कॉर्नर किक पर कार्लेस पुयोल के हेडर से मैच का एक मात्र गोल हुआ और जर्मनी का फाइनल पहुँचने के सफर का अंत हो गया। अब जर्मनी को तीसरे स्थान के लिए उरुग्वे से खेलना होगा। फाईनल स्पेन और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा।
मैच के बाद स्पेन की ओर से एक मात्र विजयी गोल लगाने वाले कार्लोस पुयोल जर्मन खिलाड़ी श्विनस्टिजर से हाथ मिलाते हुए

11 टिप्‍पणियां:

  1. खेल तो सच में अच्छा था| मैं तो भीड़ में बड़े स्क्रीन पर यह मैच देख रहा था| पाम्पलोना में इन दिनों सान फेरमीन नाम का त्योहार मन रहा है, जिसमें लोग सांड के आगे लाल और सफ़ेद कपड़े पहन दौड़ते हैं|

    एक दो जर्मन भी थे, मगर जब स्पेन जीतने लगा तो उन्होनें अपना झंडा समेत लिया|

    यहाँ सुबह से, रेडियो, टीवी, ऑनलाइन अख़बार, सब संचार माध्यमों में,पॉल की भविष्यवाणी के बारे में बात की जा रही थी|

    अब मैं सोच रहा हूँ कि अब जर्मन पॉल को pulpo a la gallega (यह स्पेन के गालिसिया प्रांत की एक डिश है जिसमें ओक्टोपस को तरी के साथ खाते हैं) के अनुसार खा जाएँगे|

    जवाब देंहटाएं
  2. अब उसे भी संत ना घोषित कर दें भाई लोग "सेंट आक्टोपस पाल"

    जवाब देंहटाएं
  3. मैंने भी देखा ..स्पेन की टीम निश्चय ही तगड़ी है .....लगातार दबाव बनाये हुए थी आखिर एक दाग ही दिया !

    जवाब देंहटाएं
  4. स्पेन वाले वाकई चैम्पियन की तरह खेले। समर्पण, आक्रमण, अंत तक बस 1-0 की अगुवाई के बावज़ूद न भय और न शंका और जर्मन हमलों को टूट कर नकारा कर देना ! - वाकई स्पेनियार्ड अद्भुत खेले। रतजगी का कोई मलाल नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  5. तो आज कल आप खेल जगत मे मस्त हैं। बधाइ। अब यकीन जी कविता कब सुना रहे हैं? आभार।

    जवाब देंहटाएं
  6. मैच अच्छा था किन्तु पिछले सेमी फाइनल जितना नहीं। औक्टॉपस जी की भविष्यवाणी के तो कहने ही क्या!
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  7. औक्टॉपस जी की भविष्यवाणी ? असल मै यह आंक्टोपस एक बहुत सयाना ओर समझदार जीव है, हो सकता है कि एक डिब्बे के नीचे किसी ने कुछ रख दिया हो खाने का? जर्मनी को तो बहुत पहले चले जाना था, लेकिन इस की किस्मत इसे यहां तक ले आई, ओर अर्जनटाईना के सिवा इसे सभी कमजोर टीमे ही मिली थी... यह मेरा कहना नही उन सब का कहना है जो बहुत ध्यान से मेच देखते है ओर दिवाने है, वेसे स्पेन दो साल से युरोपा मास्टर भी है फ़ुट बाल मै. ओर स्पेन ओर नीदर लेंड के मेच मै लडाई के बहुत चांस है, ओर कई बार लोग भी मर जाते है, क्योकि पुरा युरोप दीवाना है फ़ुट वाल का कोई नही हारना चाहता, कल का मेच शांति से गुजरा

    जवाब देंहटाएं
  8. खेल मैदान से ज्यादा दिमाग में चलता है। स्पेन वाले इस बार आगे रहे।

    जवाब देंहटाएं
  9. जर्मन धीरे-धीरे ऑक्टोपस पॉल का विश्वास करने लगे
    ...yah bhii sambhav hai.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत गज़ब का मैच था । कप तो ऑक्टोपस ही जीतेगा ।

    जवाब देंहटाएं
  11. ऑक्टोपस बाबा जिन्दाबाद...जो न करा दें वो. देखिये विश्वास का कर्मों पर असर और फिर अंध विश्वास के तो कहने ही क्या!

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....