पेज

गुरुवार, 27 मई 2010

स्वर्ण बनाने का सूत्र

ये सज्जन अदालत परिसर में दुकान लगाते हैं, पकौड़ियाँ बनाने और बेचने में माहिर हैं। सज्जन हैं, सुबह से ही विजया के आनंद में मगन रहते हैं। दिन भर में पकौड़ियाँ और चाय बेच कर अपना गुजारा चलाते हैं। पिछले कुछ दिनों से इन की दुकान पर यह बैनर लगा दिखाई पड़ता है।



इस बैनर पर लिखा है -
तोरस, मोरस, गंधक, पारा
इनहीं मार इक नाग संवारा।
नाग मार नागिन को देही
सारा जग कंचन कर लेही।।

मैं तीन-चार दिनों से इस छंद को पढ़ रहा हूँ, इस का गूढ़ार्थ निकालने की कोशिशें भी कर चुका हूँ। लेकिन अभी तक असफल रहा हूँ। आखिर आज मैं ने इन्हीं सज्जन से पूछ लिया -भाई इन पंक्तियों का क्या अर्थ है। उन्होंने बताया तो मैं अवाक् रह गया। उन का कहना है कि यह सोना बनाने का सूत्र है। 
मैं ने पूछा -आप ने कोशिश की? तो उन का कहना था कि कोशिश तो की है, लेकिन हर बार कुछ न कुछ कसर रह जाती है। कभी रंग सही नहीं बैठता और कभी घनत्व सही नहीं बैठता। मैं ने और दूसरे देसी कीमियागरों को भी सोना बनाने की कोशिशें करते देखा है। लेकिन कभी किसी को सफल होते नहीं देखा। यह संभव भी नहीं है। सोना एक मूल तत्व है जिसे नहीं बनाया जा सकता। यह केवल तभी संभव है जब किसी दूसरे मूल तत्व के नाभिक और उस के आस पास चक्कर लगा रहे इलेक्ट्रोनों को बदल कर स्वर्ण प्राप्त किया जाए। लेकिन वह एक नाभिकीय प्रक्रिया है, यदि उस तरह से स्वर्ण बनाना संभव हो भी जाए तो वह प्रकृति में प्राप्त स्वर्णँ से कई सौ या हजार गुना महंगा हो सकता है।
फिर भी जिस किसी ने ये पंक्तियाँ लिखी हैं, उस के लिखने का कुछ तो लक्ष्य रहा होगा। हो सकता है वह मनुष्य से उस के अंदर का विष मार कर उसे कंचन की भाँति बन जाने की बात ही कह रहा हो? क्या कोई पाठक या ब्लागर साथी, इस का सही-सही अर्थ बता सकेगा?

19 टिप्‍पणियां:

  1. आपके पोस्ट के अंतिम पैराग्राफ पर लिखना चाहता था पर मूढ़मना को कुछ सूझा ही नहीं.:)
    विज्ञान का इतिहास ऐसे असंख्य सफलताओं से भरा पड़ा है जब धुर वैज्ञानिकों से लेकर हर किसी ऐरे-गैरे नत्थू-खैरे ने हर संभव विधि से सोना बनाने के प्रयास किये. उसपर गज़ब यह भी है कि विज्ञान के विकास में इन घटनाओं ने बहुत योगदान दिया क्योंकि इनके आधार पर ही शुद्ध नियमसंगत विज्ञान की नींव पडी.

    जवाब देंहटाएं
  2. पहले वाले कमेन्ट में 'सफलताओं' को 'असफलताओं' पढ़ा जाये. जल्दबाजी में गलती हो गयी. :(

    जवाब देंहटाएं
  3. हमारे समझ से तो घनत्व का मेल न होने का अर्थ है सत्य,न्याय,ईमानदारी व अच्छाइयों का संपर्क न होना ,जिससे कोई भी वस्तु या इन्सान सोना नहीं बन सकता बल्कि सोना भी पीतल बन जाता है /

    जवाब देंहटाएं
  4. ये किस गोरख धंधे में फस गए आप =पारद से सोना बनाने के कई कीमीयागीरी प्रयास हुए हैं ...मगर कोई भी प्रमाणित नहीं है ...
    ....
    नाग नागिन को इसमें लपेट कर यह बन्दा ऐसे ही एक मिस्ट्री सृजित कर रहा है और कोर्ट कचहरियों के मदारियों के रोचक और रहस्यमय खेलों में एक नया योगदान दे रहा है ..इससे दूर रहने में ही भलाई है !

    जवाब देंहटाएं
  5. विद्वत्‌जनों कि राय राय जानने दुबारा आता हूँ। बहुत रोचक है।

    जवाब देंहटाएं
  6. यह मत्रं तो मुझे नही पता सोना बना पाये या ना, लेकिन मेरे पास है एक मंत्र जिस से सोना जरुर बन सकता है, ओर वो मंत्र है... लगन, मेहनत ओर इमान दारी... लेकिन चुहे वाली मेहनत ओर लगन नही, बल्कि मधु मकखी वाली मेहनत ओर लगन... फ़िर इंसान जहां हाथ रखेगा वही उसे सोना मिलेगा

    जवाब देंहटाएं
  7. आज के सन्दर्भ में इसका एक अर्थ यह भी निकाला जा सकता है कि गंधक आदि विस्फोटक पदार्थों(आर डी एक्स) से युक्त नाग (आतंकवादी ) और नागिन (आतंकवाद) को समाप्त कर दो. दुनिया स्वर्ण जैसी मूल्यवान हो जायेगी.

    जवाब देंहटाएं
  8. द्विवेदी जी मुद्दा सारे जग को कंचन कर लेने का है इसलिये यह मानना ठीक नही है कि छन्द मे स्वर्ण निर्माण के सूत्र निहित है !... ना स्वर्ण तो कदापि नही !
    अब अगर इसे प्रतीकात्मकता मे लेकर कल्पना की जाये तो ...स्त्री को मुक्ति का आधार मानकर बात आगे बढाई जा सकती है ! निसन्देह यह छन्द किसी नागपूजक/स्त्रीपूजक समुदाय द्वारा रचा गया होगा !

    मेरे ख्याल से स्त्री को सुखी करने से सारे परिवार के सुखी हो जाने का भाव भी इसमे निहित हो सकता है !

    जवाब देंहटाएं
  9. चलिए हम भी पाठकों के लिए एक सूत्र दिए देते है....
    गरूण भुजंग समकर सूता
    देवदाली रस में लों पूता
    हालर हूलर मत करो खेती
    बावन तौला पाव रत्ती

    अर्थात गरूण यानि माक्षिक(धातु विशेष) और भुजंग यानि नाग...इन दोनों के बराबर पारद मिलाकर उसमें देवदाली(एक बूटी) का स्वरस मिलाकर हालर हूलर का मतलब है कि खूब खरल करो......यह द्रव्य सिर्फ पाव रत्ती ही तोले को वेधकर सोना बना देता है
    एक ओर भी सूत्र याद आ रहा है.....
    गरल भुजंगल समकर सूता
    पार्वती रस में ला सूता
    रगडत रगडत होवे खार
    कंचन होत न लागे बार
    *रसायन शास्त्र के आदि ग्रन्थों में पारद को शंकर जी का वीर्य और गन्धक को पार्वती जी का रज कहा गया है...सो, उपरोक्त सूत्र में कहे गए पार्वती रस से तात्पर्य गन्धक होना चाहिए...

    जवाब देंहटाएं
  10. तोरस, मोरस, गंधक, पारा
    इनहीं मार इक नाग संवारा।
    नाग मार नागिन को देही
    सारा जग कंचन कर लेही।।

    शैली तो संत कबीर की उलटबांसी जैसी दिख रही है

    जवाब देंहटाएं
  11. मै भी उत्सुक हूं जानने के लिये

    जवाब देंहटाएं
  12. लग तो रहा है कुछ न कुछ और भी मतलब होना चाहिए. कुछ मिले तो मुझे ईमेल भेजिएगा... कुछ दिन ब्लॉग से दूर रहने वाला हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  13. is desh me kai bar sona bnaya ja chuka hai pr vh vigyan ab lupt pray hai
    pr sona bn skta hai ydi purane shstron ka gmmbhir adshyyn kiya jaye
    dr. ved vyathit

    जवाब देंहटाएं
  14. जरुर कोई जीवन का सूत्र है.

    जवाब देंहटाएं
  15. सोना बनानेवाली बात तो गले नहीं उतरती। जीवन दर्शन का ही कोई रहस्‍य या संकेत छुपा लगता हे इसमें।

    जवाब देंहटाएं
  16. इस प्रकार से बना सोना समाज हित में नहीं हो सकता है | अगर कोइ बना ले तो ज़रा हमें भी भिजवा देना |

    जवाब देंहटाएं
  17. https://sites.google.com/site/pardeepgold/
    pardeep kukreja 9855319000 abohar punjab

    जवाब देंहटाएं
  18. आवर्त सारणी (Periodic Table) रासायनिक तत्वों को उनकी आणविक विशेषताओं के आधार पर एक सारणी (Table) के रूप में दर्शाने की एक व्यवस्था है। वर्तमान आवर्त सारणी में ११७ ज्ञात तत्व (Elements) सम्मिलित हैं। रूसी रसायन-शास्त्री मेन्देलेयेव ने करीब १४३ साल पहले अर्थात सन 1869 में आवर्त सारणी प्रस्तुत किया। उस सारणी में उसके बाद भी कई परिमार्जन भी हुए. आज उस सारणी का जो स्वरूप है उसके अनुसार ७९ वें पायदान पर सोना (गोल्ड) है तथा ८० वे पायदान पर पारद (मर्करी) है. यह सारणी तत्वों के आणविक गुणों के आधार पर तैयार की गई है. किस तत्व में कितने प्रोटोन है तथा उसका वजन (mass) कितना है आदि शुक्ष्म विश्लेषण के आधार पर १४३ वर्ष पहले यह सारणी तैयार की गई थी.

    लेकिन भारत में हजारों साल पहले ग्रंथो में लिखा मिलता है की पारद से सोना बनाया जा सकता है. इस आधार पर हमें मानना होगा की हमारे ऋषियों को किसी भिन्न आयाम से तत्वो की आणविक संरचना ज्ञात थी. एसा माना जाता है की नालंदा के गुरु रसायन-शास्त्री नागार्जुन को पारद से सोने बनाने की विधी ज्ञात थी. लेकिन वह ज्ञान हमारे बीच से लुप्त हो गया है.

    आधुनिक रसायन शास्त्र भी मानता है की पारद को सोने में परिवर्तित किया जा सकता है. आणविक त्वरक (Atomic Acceletor) या आणविक भट्टी (Nuclear Reactor) की मदत से पारद के अनु में से कुछ प्रोटोन घटा दिए जाए तो वह सोने में परिवर्तित हो जाएगा. यह प्रविधी महंगी है लेकिन संभव है यह आधुनिक रसायन शास्त्र भी मानता आया है.

    विकसित मुलुक पारद को सोने में परिवर्तित करने की सस्ती प्रविधी पर निरंतर शोध करते आए है. क्या चीन तथा अमेरिका आदि विकसित मुलुको ने कृत्रिम रूप से सोना बनाने की सस्ती प्रविधी खोज ली है. पिछले दिनों जिस रफ़्तार से सोने के भावों में तेजी लाई गई उससे इस आशंका को बल मिलता है.

    विश्व में सोने की सबसे ज्यादा खपत भारत में है. सोना अपने आप में अनुत्पादनशील निवेश है. अमेरिकी सिर्फ आभूषण के लिए सोना खरीद सकते है. अमेरिकी कानून के तहत निवेश के लिए स्थूल रूप (बिस्कुट या चक्की) के रूप में सोना रखना गैर-कानूनी है.

    एक अमीर मुलुक ने सोने के निवेश पर बन्देज लगा रखा है लेकिन भारत में लोगो की सोने की भूख बढती जा रही है. लोग अपनी गाढ़ी कमाई को सोने में परिवर्तित कर रहे है. आज भारत एक ग्राम भी सोना उत्पादन नहीं करता लेकिन विश्व का सबसे बड़ा खरीददार बना हुआ है.

    जिस दिन कृत्रिम स्वर्ण बनाने की प्रविधी का राज खुलेगा उस दिन सोना मिट्टी हो जाएगा. हमारी सरकार स्वर्ण पर रोक क्यों नहीं लगाती? हमारे स्वर्ण-पागलपन को ठीक करने के लिए समाज सुधारक क्यों नहीं आंदोलन करते है?

    हमारे पास पूंजी के अभाव में स्कुल नहीं है, सडके नहीं है, ट्रेने नहीं है. हमारी पूंजी सोने में फंसी है. जिस दिन वह पूंजी मुक्त होगी हम फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगे.

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....