इस बैनर पर लिखा है -
तोरस, मोरस, गंधक, पारा
इनहीं मार इक नाग संवारा।
नाग मार नागिन को देही
सारा जग कंचन कर लेही।।
मैं तीन-चार दिनों से इस छंद को पढ़ रहा हूँ, इस का गूढ़ार्थ निकालने की कोशिशें भी कर चुका हूँ। लेकिन अभी तक असफल रहा हूँ। आखिर आज मैं ने इन्हीं सज्जन से पूछ लिया -भाई इन पंक्तियों का क्या अर्थ है। उन्होंने बताया तो मैं अवाक् रह गया। उन का कहना है कि यह सोना बनाने का सूत्र है।
मैं ने पूछा -आप ने कोशिश की? तो उन का कहना था कि कोशिश तो की है, लेकिन हर बार कुछ न कुछ कसर रह जाती है। कभी रंग सही नहीं बैठता और कभी घनत्व सही नहीं बैठता। मैं ने और दूसरे देसी कीमियागरों को भी सोना बनाने की कोशिशें करते देखा है। लेकिन कभी किसी को सफल होते नहीं देखा। यह संभव भी नहीं है। सोना एक मूल तत्व है जिसे नहीं बनाया जा सकता। यह केवल तभी संभव है जब किसी दूसरे मूल तत्व के नाभिक और उस के आस पास चक्कर लगा रहे इलेक्ट्रोनों को बदल कर स्वर्ण प्राप्त किया जाए। लेकिन वह एक नाभिकीय प्रक्रिया है, यदि उस तरह से स्वर्ण बनाना संभव हो भी जाए तो वह प्रकृति में प्राप्त स्वर्णँ से कई सौ या हजार गुना महंगा हो सकता है।
फिर भी जिस किसी ने ये पंक्तियाँ लिखी हैं, उस के लिखने का कुछ तो लक्ष्य रहा होगा। हो सकता है वह मनुष्य से उस के अंदर का विष मार कर उसे कंचन की भाँति बन जाने की बात ही कह रहा हो? क्या कोई पाठक या ब्लागर साथी, इस का सही-सही अर्थ बता सकेगा?

आपके पोस्ट के अंतिम पैराग्राफ पर लिखना चाहता था पर मूढ़मना को कुछ सूझा ही नहीं.:)
जवाब देंहटाएंविज्ञान का इतिहास ऐसे असंख्य सफलताओं से भरा पड़ा है जब धुर वैज्ञानिकों से लेकर हर किसी ऐरे-गैरे नत्थू-खैरे ने हर संभव विधि से सोना बनाने के प्रयास किये. उसपर गज़ब यह भी है कि विज्ञान के विकास में इन घटनाओं ने बहुत योगदान दिया क्योंकि इनके आधार पर ही शुद्ध नियमसंगत विज्ञान की नींव पडी.
पहले वाले कमेन्ट में 'सफलताओं' को 'असफलताओं' पढ़ा जाये. जल्दबाजी में गलती हो गयी. :(
जवाब देंहटाएंहमारे समझ से तो घनत्व का मेल न होने का अर्थ है सत्य,न्याय,ईमानदारी व अच्छाइयों का संपर्क न होना ,जिससे कोई भी वस्तु या इन्सान सोना नहीं बन सकता बल्कि सोना भी पीतल बन जाता है /
जवाब देंहटाएंमै भी उत्सुक हूं जानने के लिये
जवाब देंहटाएंये किस गोरख धंधे में फस गए आप =पारद से सोना बनाने के कई कीमीयागीरी प्रयास हुए हैं ...मगर कोई भी प्रमाणित नहीं है ...
जवाब देंहटाएं....
नाग नागिन को इसमें लपेट कर यह बन्दा ऐसे ही एक मिस्ट्री सृजित कर रहा है और कोर्ट कचहरियों के मदारियों के रोचक और रहस्यमय खेलों में एक नया योगदान दे रहा है ..इससे दूर रहने में ही भलाई है !
पारे से सोना बनता है भाई लेकिन ये भेदक का कार्य करता है ,गंधक रंजन का मतलब रंग का
हटाएंविद्वत्जनों कि राय राय जानने दुबारा आता हूँ। बहुत रोचक है।
जवाब देंहटाएंयह मत्रं तो मुझे नही पता सोना बना पाये या ना, लेकिन मेरे पास है एक मंत्र जिस से सोना जरुर बन सकता है, ओर वो मंत्र है... लगन, मेहनत ओर इमान दारी... लेकिन चुहे वाली मेहनत ओर लगन नही, बल्कि मधु मकखी वाली मेहनत ओर लगन... फ़िर इंसान जहां हाथ रखेगा वही उसे सोना मिलेगा
जवाब देंहटाएं👍
हटाएं😂😂😂😂😂
हटाएंएकदम सही बात
हटाएंआज के सन्दर्भ में इसका एक अर्थ यह भी निकाला जा सकता है कि गंधक आदि विस्फोटक पदार्थों(आर डी एक्स) से युक्त नाग (आतंकवादी ) और नागिन (आतंकवाद) को समाप्त कर दो. दुनिया स्वर्ण जैसी मूल्यवान हो जायेगी.
जवाब देंहटाएंद्विवेदी जी मुद्दा सारे जग को कंचन कर लेने का है इसलिये यह मानना ठीक नही है कि छन्द मे स्वर्ण निर्माण के सूत्र निहित है !... ना स्वर्ण तो कदापि नही !
जवाब देंहटाएंअब अगर इसे प्रतीकात्मकता मे लेकर कल्पना की जाये तो ...स्त्री को मुक्ति का आधार मानकर बात आगे बढाई जा सकती है ! निसन्देह यह छन्द किसी नागपूजक/स्त्रीपूजक समुदाय द्वारा रचा गया होगा !
मेरे ख्याल से स्त्री को सुखी करने से सारे परिवार के सुखी हो जाने का भाव भी इसमे निहित हो सकता है !
चलिए हम भी पाठकों के लिए एक सूत्र दिए देते है....
जवाब देंहटाएंगरूण भुजंग समकर सूता
देवदाली रस में लों पूता
हालर हूलर मत करो खेती
बावन तौला पाव रत्ती
अर्थात गरूण यानि माक्षिक(धातु विशेष) और भुजंग यानि नाग...इन दोनों के बराबर पारद मिलाकर उसमें देवदाली(एक बूटी) का स्वरस मिलाकर हालर हूलर का मतलब है कि खूब खरल करो......यह द्रव्य सिर्फ पाव रत्ती ही तोले को वेधकर सोना बना देता है
एक ओर भी सूत्र याद आ रहा है.....
गरल भुजंगल समकर सूता
पार्वती रस में ला सूता
रगडत रगडत होवे खार
कंचन होत न लागे बार
*रसायन शास्त्र के आदि ग्रन्थों में पारद को शंकर जी का वीर्य और गन्धक को पार्वती जी का रज कहा गया है...सो, उपरोक्त सूत्र में कहे गए पार्वती रस से तात्पर्य गन्धक होना चाहिए...
Parvati ras ka MATLAB safed aak hai
हटाएंईण बाकी मुर्खोको नहीं समजेगा भारत पारद विज्ञान ,ईणे नागार्जुन पढणा चाहिए, आपकी बाद सही हे
हटाएंआपने बनाया
हटाएंHello sir
हटाएंतोरस, मोरस, गंधक, पारा
जवाब देंहटाएंइनहीं मार इक नाग संवारा।
नाग मार नागिन को देही
सारा जग कंचन कर लेही।।
शैली तो संत कबीर की उलटबांसी जैसी दिख रही है
Bahut Sarah bidhi h
हटाएंSulphar ke tel me parade ko kharal 12change take karna h for such seesha me Leo karna h ,Manson se seesha ko marna h for silver ko pighla kar use dalna h ,bad Jo bane utha lo Saral bidhi h
ये दोहा ही गलत है ,नाग संवारा नहीं है नाग (सीसा धातु) मारण सही है
हटाएंए संत कबीर की वाणी नहीं हे ,नाथ संप्रदाय की गुप्त भाषा हे इन मे संच मे सोना बनाने कि विधी हे जो कोडवड हे
हटाएंमै भी उत्सुक हूं जानने के लिये
जवाब देंहटाएंलग तो रहा है कुछ न कुछ और भी मतलब होना चाहिए. कुछ मिले तो मुझे ईमेल भेजिएगा... कुछ दिन ब्लॉग से दूर रहने वाला हूँ.
जवाब देंहटाएंis desh me kai bar sona bnaya ja chuka hai pr vh vigyan ab lupt pray hai
जवाब देंहटाएंpr sona bn skta hai ydi purane shstron ka gmmbhir adshyyn kiya jaye
dr. ved vyathit
जरुर कोई जीवन का सूत्र है.
जवाब देंहटाएंसोना बनानेवाली बात तो गले नहीं उतरती। जीवन दर्शन का ही कोई रहस्य या संकेत छुपा लगता हे इसमें।
जवाब देंहटाएंइस प्रकार से बना सोना समाज हित में नहीं हो सकता है | अगर कोइ बना ले तो ज़रा हमें भी भिजवा देना |
जवाब देंहटाएंhttps://sites.google.com/site/pardeepgold/
जवाब देंहटाएंpardeep kukreja 9855319000 abohar punjab
आवर्त सारणी (Periodic Table) रासायनिक तत्वों को उनकी आणविक विशेषताओं के आधार पर एक सारणी (Table) के रूप में दर्शाने की एक व्यवस्था है। वर्तमान आवर्त सारणी में ११७ ज्ञात तत्व (Elements) सम्मिलित हैं। रूसी रसायन-शास्त्री मेन्देलेयेव ने करीब १४३ साल पहले अर्थात सन 1869 में आवर्त सारणी प्रस्तुत किया। उस सारणी में उसके बाद भी कई परिमार्जन भी हुए. आज उस सारणी का जो स्वरूप है उसके अनुसार ७९ वें पायदान पर सोना (गोल्ड) है तथा ८० वे पायदान पर पारद (मर्करी) है. यह सारणी तत्वों के आणविक गुणों के आधार पर तैयार की गई है. किस तत्व में कितने प्रोटोन है तथा उसका वजन (mass) कितना है आदि शुक्ष्म विश्लेषण के आधार पर १४३ वर्ष पहले यह सारणी तैयार की गई थी.
जवाब देंहटाएंलेकिन भारत में हजारों साल पहले ग्रंथो में लिखा मिलता है की पारद से सोना बनाया जा सकता है. इस आधार पर हमें मानना होगा की हमारे ऋषियों को किसी भिन्न आयाम से तत्वो की आणविक संरचना ज्ञात थी. एसा माना जाता है की नालंदा के गुरु रसायन-शास्त्री नागार्जुन को पारद से सोने बनाने की विधी ज्ञात थी. लेकिन वह ज्ञान हमारे बीच से लुप्त हो गया है.
आधुनिक रसायन शास्त्र भी मानता है की पारद को सोने में परिवर्तित किया जा सकता है. आणविक त्वरक (Atomic Acceletor) या आणविक भट्टी (Nuclear Reactor) की मदत से पारद के अनु में से कुछ प्रोटोन घटा दिए जाए तो वह सोने में परिवर्तित हो जाएगा. यह प्रविधी महंगी है लेकिन संभव है यह आधुनिक रसायन शास्त्र भी मानता आया है.
विकसित मुलुक पारद को सोने में परिवर्तित करने की सस्ती प्रविधी पर निरंतर शोध करते आए है. क्या चीन तथा अमेरिका आदि विकसित मुलुको ने कृत्रिम रूप से सोना बनाने की सस्ती प्रविधी खोज ली है. पिछले दिनों जिस रफ़्तार से सोने के भावों में तेजी लाई गई उससे इस आशंका को बल मिलता है.
विश्व में सोने की सबसे ज्यादा खपत भारत में है. सोना अपने आप में अनुत्पादनशील निवेश है. अमेरिकी सिर्फ आभूषण के लिए सोना खरीद सकते है. अमेरिकी कानून के तहत निवेश के लिए स्थूल रूप (बिस्कुट या चक्की) के रूप में सोना रखना गैर-कानूनी है.
एक अमीर मुलुक ने सोने के निवेश पर बन्देज लगा रखा है लेकिन भारत में लोगो की सोने की भूख बढती जा रही है. लोग अपनी गाढ़ी कमाई को सोने में परिवर्तित कर रहे है. आज भारत एक ग्राम भी सोना उत्पादन नहीं करता लेकिन विश्व का सबसे बड़ा खरीददार बना हुआ है.
जिस दिन कृत्रिम स्वर्ण बनाने की प्रविधी का राज खुलेगा उस दिन सोना मिट्टी हो जाएगा. हमारी सरकार स्वर्ण पर रोक क्यों नहीं लगाती? हमारे स्वर्ण-पागलपन को ठीक करने के लिए समाज सुधारक क्यों नहीं आंदोलन करते है?
हमारे पास पूंजी के अभाव में स्कुल नहीं है, सडके नहीं है, ट्रेने नहीं है. हमारी पूंजी सोने में फंसी है. जिस दिन वह पूंजी मुक्त होगी हम फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगे.
dekhiye bhai suvarna sutra hum bataa detaai hai
जवाब देंहटाएंshri
tauras gandhak mauras para
bich bich de naag sitaara
nausadar se karle gara
pila pila laile
garud bhujaang samkar suta
जवाब देंहटाएंparvaati ras mailo puta
ragdat ragdat hovai khaar
kanchaan hot na laage baar
vidhi :- jaastai ka sikka , para , gandhak bahut ragad na aur phir gajputa mia bhasma banana bavan tola mai pav ratti aisi vidhi di hai hastlikhit book mai
or batta ta hu
जवाब देंहटाएंtauraas gandhak maauras paara
bich bich dai naag sitaara
ark(akda sweta pushpa ka)dudha
mai dije jaar asaakta karlije shaar
lai sisa mai darai koi parvaat smaan kanchaan hoi
जय नागार्जुन
जवाब देंहटाएंPara ,gandhak,aur nag ka matlab shisha yah dhatu hota hai.inki ayurvedik tarikese bhasmaa banayi jaye to garam tambe par dalne par sana banata hai.lekin pare ko shudhdha hona chahiye .nake khanij para nahi chahiye.
जवाब देंहटाएंइसमे पूरी आचार्य श्री नागार्जुन विधि है
जवाब देंहटाएंToras moras kya hai
जवाब देंहटाएंअसम्भव कुछ भी नहीं है परन्तु जब तक पूर्ण जानकारी ना हो इसके पीछे पगलाना नहीं चाहिए।
जवाब देंहटाएंयह सूत्र कई वर्ष पहले कादम्बिनी पत्रिका में प्रकाशित हुआ था ।कई और सूत्र भी थे । अपने ज्ञान को छुपाने की प्रवृत्ति के कारण इस तरह के सूत्र या संकेत लिखे जाते थे। इसका उदाहरण अगस्त मुनि के अगस्त सहिंता में भी बैटरी बनाने के सूत्र से मिलता है जब सिखग्रीवा शब्द को समझ कर बैटरी बनाई गई तो पता चला कि विद्युत के उत्पादन की जानकारी हमारे ऋषियों को थी और वह इसका निर्माण भी करते थे। ज्यादा जानकारी के लिये श्री राजीव रंजन प्रसाद का यू ट्यूब पर बैटरी संबधी वीडियो देख सकते हैं।
जवाब देंहटाएंतो रस पारा मा रस गंधक,ईसमे मिलावे नाग सुहारा
जवाब देंहटाएंनाग(बच)सुहारा नाग मारके ना गिन को दीजै
खप्पर भरके कांचन लीजै!!!
स्वर्ण निर्माण तो नागार्जुन 108 प्रयोग मे केवल एक प्रयोग था ये बहुत ही गुप्त है यहाँ नाग का अर्थ मुरछित पारे से है
जवाब देंहटाएंमेरे दादाजी स्वर्ण निर्माण की ये कला जानते थे पर उन्होंने न स्वयं के लिए ये क्रिया नहीं की न हमारे परिवार को बताई
जवाब देंहटाएंPara MTB shiv shiv ko kis ceej ki jaroorat he hame shiv ki jarurat he humm sab kuch prapt kar sakte he shiv aseem zyan he usi prakar para bhi aseem zyan he bus prapt karte chale jao safalta milti chali jayegi jo ise samajh gya sona bna lega
जवाब देंहटाएंपरेकी६४ क्रिया के बाद उससे सोना बनाया जा सकता हैं
जवाब देंहटाएंBat to shi hai pr clear nhi
जवाब देंहटाएंयह कबीर का कोई दोहा नही है
जवाब देंहटाएंये गोरखनाथ की शाबर विधा का एक किलक मंत्र है और यंहा लिखा हुआ पूरा है भी नही और शाबर मंत्रों की ........... खेर इससे ज्यादा चर्चा सार्वजनिक संभव नही ये सुवर्ण सिद्धि से जुड़ा है इतना सीधा सरल नही जो चर्चा का विषय हो