पेज

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009

'अनहद' शिवराम की कविता

ल शिवराम की कुछ अटपटी सी, लटपटी सी कविता "सुनो भाई गप्प-सुनो भाई सप्प" आप के सामने थी। आज उन की एक बहुत ही लघु कविता आप के सामने है। यह शिल्प का अनुपम उदाहरण है कि कितने कम शब्दों में जबर्दस्त कविता की जा सकती है। न्यूनतम शब्द होते हुए भी  अपनी विषय वस्तु को पूरी तीव्रता से रख देती है।

अनहद

  •  शिवराम
कौन कहता है
कि-
हर चीज की 
एक हद होती है

तुम्हारा ज़ब्र
अनहद,

हमारा सब्र
अनहद।

9 टिप्‍पणियां:

  1. तुम्हारा ज़ब्र
    अनहद,
    हमारा सब्र
    अनहद।

    जबर्दस्त कविता!!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. हदें बनती ही हैं टूटने के लिए...और इंसान के सब्र की भी कोई हद होती है...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  3. जबरदस्त....पूरा उपन्यास से चार लाईनों मे!!

    जवाब देंहटाएं
  4. कौन कहता है
    कि-
    हर चीज की
    एक हद होती है

    तुम्हारा ज़ब्र
    अनहद,

    हमारा सब्र
    अनहद।nice

    जवाब देंहटाएं
  5. तुम्हारा ज़ब्र
    अनहद,
    हमारा सब्र
    अनहद।
    कमाल चन्द शब्दों मे जिन्दगी भर की दास्तां? बहुत बडिया धन्यवाद और शिव जी को बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. तुम्हारा ज़ब्र
    अनहद,

    हमारा सब्र
    अनहद।
    वाक क्या बात है, बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  7. अरुण कमल की कविता "अपना क्या है इस जीवन मे सब तो लिया उधार" ..के बाद उतनी ही कम शब्दों मे मार करने वाली कविता है यह .. ।

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....