पेज

मंगलवार, 18 अगस्त 2009

'गीत' बीच में ये जवानी कहाँ आ गई ...

अनवरत पर अब तक आप ने पुरुषोत्तम ‘यक़ीन’ की ग़ज़लें पढ़ी हैं।  ‘यक़ीन’ साहब ने सैंकड़ों ग़ज़लों के साथ गीत और नज्में भी कम नहीं लिखी हैं। यहाँ प्रस्तुत है उन का एक मासूम गीत ..............

'गीत'

बीच में ये जवानी कहाँ आ गई ...
  • पुरुषोत्तम ‘यक़ीन’

रोज़ मिलते थे हम
साथ रहते थे हम
बीच में ये जवानी कहाँ आ गई ....


बात करते थे
घुट-घुट के पहरों कभी
ये बला कौन-सी दर्मियाँ आ गई .....

दिन वो गुड़ियों के, वो बेतकल्लुफ़ जहाँ
मिलना खुल के वो और हँसना-गाना कहाँ

हाय बेफ़िक्र भोले ज़माने गए
इक झिझक बेक़दम, बेज़ुबाँ आ गई ...
ये बला कौन-सी दर्मियाँ आ गई .....

बस ज़रा बात पर कट्टी कर लेना फिर
चट्टी उँगली भिड़ा बाथ भर लेना फिर

रूठने के मनाने के दिन खो गए
सामने उम्र की हद अयाँ आ गई ...
ये बला कौन-सी दर्मियाँ आ गई .....

रोज़ मिलते थे हम
साथ रहते थे हम
बीच में ये जवानी कहाँ आ गई .....

बात करते थे
घुट-घुट के पहरों कभी
ये बला कौन-सी दर्मियाँ आ गई .....


पढें और प्रतिक्रिया जरूर दें।

13 टिप्‍पणियां:

  1. पुरुषोत्तम यकीन जी को बधाई और आपका आभार. वाकई बेहद मासूम गीत है. मुखडा बहुत जानदार है.

    जवाब देंहटाएं
  2. ये बला कौन दरमियाँ आ गयी -आज की बोली में कहें तो कमीनी जवानी ! हा हा !
    बेहतरीन रचना !

    जवाब देंहटाएं
  3. वास्तव में ये जवानी कमबख्त कब आ कर
    काम बिगाड़ देती है पता ही नहीं चलता और शर्मो- हया के कारण बात हो नहीं पाती
    बहुत आभार इतनी अच्छी गजल व अच्छे फनकार से परिचय करने के लिए सुबह सुबह ही मूड फ्रेश कर दिया आपकी प्रस्तुति ने

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सुंदर और प्यारा गीत है! बहुत बढ़िया लगा!

    जवाब देंहटाएं
  5. रूठने के मनाने के दिन खो गए
    सामने उम्र की हद अयाँ आ गई ...
    ये बला कौन-सी दर्मियाँ आ गई .....

    अतीत के सुंदर पलों की ओर जाती हुई..
    लाज़वाब रचना!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. बचपन के दिन भी क्या दिन थे ...इतनी सरल इतनी ख़ुशी देता ये गीत सचमुच मन को भा गया बिलकुल वैसा ही जैसे झूट से भरे इस माहौल में सलोना सा सच बतिया रहा हो ....लेखक को बधाई ..आपको ज्यादा प्रस्तुत करने हेतु

    जवाब देंहटाएं
  7. मासूम गीत!! गीत में ये मासूमियत कहाँ से आ गई:)

    जवाब देंहटाएं
  8. बस ज़रा बात पर कट्टी कर लेना फिर
    चट्टी उँगली भिड़ा बाथ भर लेना फिर

    बहुत बढ़िया चयन है आपका। उम्र के गुज़रते सालों के साथ ये अनुभूतियां कुछ अलग ही असर पैदा करती हैं...

    जवाब देंहटाएं
  9. हाय बेफ़िक्र भोले ज़माने गए
    इक झिझक बेक़दम, बेज़ुबाँ आ गई ...
    ये बला कौन-सी दर्मियाँ आ गई .....
    बहौत सुन्दर गीत है येकीन जी को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  10. बचपन बीता, जवानी आयी तो कुछ छूटने के साथ बहुत कुछ मिला भी। प्यार, इश्क, मोहब्बत, पुरुषार्थ, जिम्मेदारी, काबिलियत, ताकत, सामर्थ्य, ज्ञान-विज्ञान आदि। तकलीफ़ तो तब होगी जब बुढ़ापा आएगा और यह सब भी जाता रहेगा।

    बहुत सुन्दर गीत पढ़वाया आपने। गीतकार और प्रस्तोता दोनो को बधाई और शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....