पेज

बुधवार, 22 जुलाई 2009

हम भी देखेंगे एनडीटीवी

अस्वस्थता में वकालत के दायित्वों के कारण मेरा भुर्ता बना हुआ है।  पर मुई बिलागिरी खींच ही लाती है। ज्यादा पोस्टें पढ़ ही नहीं पा रहे तो टिपियाई भी नगण्य हो कर रह गई है।  "चोर चोरी से जाए, पर हेराफेरी से न जाए"। चलो कुछ मुन्नी आलेखिकाऐं ही हो जाएँ...............

पता नहीं एनडीटीवी में और उन के एंकर कम ब्लागर रवीश कुमार जी में न जाने क्या खासियत है?  हर महिने हिन्दी ब्लागरी में उन की एँकरी का जिक्र हो जाता है।  मैं ने अपने टीवी पर एनडीटीवी तलाशा तो गायब था।  मैं ने केबल वाले से लड़ने का मूड बना लिया।  उसे एक गाली फैंकी.....बाटी सेक्या!* हमारे चर्चित वरिष्ठ हिन्दी ब्लागर और एँकर जी का चैनल ही सप्लाई नहीं करता है।  फिर सोचा उस की शक्ल बिगाड़ने के पहले दस्ती समस्वरण (tuning) कर के देखूँ। वहाँ एऩडीटीवी मिल गया। हमने लगाया कि तभी नाक झाड़ने का तकाज़ा हो चला। हम उठ कर वाश बेसिन तक जा कर आए। तब तक श्रीमती जी अपना वाला चैनल लगा चुकीं थीं।  हमारी हिम्मत न हुई कि इस सुप्रीमकोर्ट की अवमानना कर दें। हम श्रीमती जी के सोने की प्रतीक्षा करेंगे। अगर तब तक हम खुद न सो गए तो। वर्ना जुकाम रात को दो-तीन बार जगा ही देता है। तब एनडीटीवी और रवीश कुमार जी के दर्शन-श्रवण लाभ प्राप्त किए जाएँगे।  अब ये कोई जरूरी नहीं कि इस दर्शन-श्रवण लाभ को आप के साथ बांटा ही जाए।

*बाटी सेक्या! = [यह हमारे हाड़ौती की एक गाली है, जो उन लोगों को इंगित करती है जो किसी के मृत्यु की कामना करते हुए उस के तीसरे (अस्थिचयन) के दिन बाटी सेक कर खाने की कामना करते रहते हैं]

22 टिप्‍पणियां:

  1. mujhe bhi ndtv dekhne ki bimaari hain raat 9.30 baje ravish ji ko aap roz dekh sakte hain

    जवाब देंहटाएं
  2. mujhe bhi ndtv dekhne ki bimaari hain ravish ji waise 9.30 ko rozana milte hain ndtv india me

    जवाब देंहटाएं
  3. Shigra Swasth hoiye..I
    dhar pichle do teen dinon se bukhar ne humein bhi halkan kar rakha tha.

    जवाब देंहटाएं
  4. लीजिये इत्ती ट्यूनिंग की फिर भी कुछ हाथ नहीं लगा...थोड़ी सी ट्यूनिंग श्रीमती जी के साथ कर लेते तो देख पाते .....हा..हा..हा..

    जवाब देंहटाएं
  5. देखकर हमें भी बताना..हमारे यहाँ भी नहीं आता!!

    जवाब देंहटाएं
  6. हम तो नहीं देखते जी एनडीटीवी. आप देखकर बताइये कैसा लगता है. वैसे तो टीवी ही कितना देखते हैं हम. पर टाईम्स नाऊ थोडा-बहुत देख लेते हैं बाकी ऑफिस में दिन भर एनडीटीवी प्रोफिट जरूर चलता रहता है.

    जवाब देंहटाएं
  7. दस्ती समस्वरण का जवाब नहीं. फिलहाल स्वास्थ्य के लिये दुआयें

    जवाब देंहटाएं
  8. गजब की हिंदी की है आपने टयूनिंग की- दस्ती समस्वरण. अब तो इसका भी अर्थ शब्दकोष में देखना पड़ेगा.

    जवाब देंहटाएं
  9. अब ब्लागिंग करें की एन दी टी वी देखें ?

    जवाब देंहटाएं
  10. राखी के स्वंयवर की खबरे NDTV पर देख मोह भंग हो गया..

    जवाब देंहटाएं
  11. टीवी देखे ही समय हो जाता है अब तो. बस बिलागरी ही देख पात्ते हैं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  12. बाटी सेक्या :)
    पहली बार इसकी व्याख्या पढने को मिली।

    जवाब देंहटाएं
  13. आप भी ज्ञान जी की तरह शब्द ज्ञान बढाने लगे ...हमें एन डी टी वी के we the people ओर हम लोग खासे पसंद है .फिलहाल कारगिल पे उनका प्रोग्राम देख लेते है .पर वाकई आजकल times now अच्छी बहसे ओर सरोकार रख रहा है

    जवाब देंहटाएं
  14. जब आपके यहां एन.डी.टी.वी.आ ही गया है तो अगर मौका मिला तो रात के साढ़े बारह बजे विनोद दुवा लाईव भी देख ही लिजियेगा.. मुझे पसंद है.. पुराने अनमोल गाने भी सुनाते हैं विनोद दुवा जी.. :)
    रविश जी और विनोद दुवा जी के अलावा मुझे अभिज्ञान को भी सुनना अच्छा लगता है उस पर..

    जवाब देंहटाएं
  15. बाटी सेक्या :) यह शब्द और इसका अर्थ पहली बार जाना ..इस चैनल को तो देखना बनता है खास कर रविश जी और विनोद दुआ जी

    जवाब देंहटाएं
  16. ये बाटी सेक्या हमारे लिये नया शब्द हैेआज से हम भी NDTV देखेंगे हमे तो प्ता ही नहीं था धन्यवाद जल्दी से ठीक होईयेगा शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  17. उस लडाई में ऐसा फंसा था कि इधत आ ही नही पाया।
    इस नयी गाली की जानकारी के लिये आभार

    जवाब देंहटाएं
  18. अद्भुत गाली के बारे में बताया आपने. वाकई, बहुत से लोग मौका पड़ने पर चिता की अग्नि में भी हाथ सेकने को तैयार रहते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  19. हमारी हिम्मत न हुई कि इस सुप्रीमकोर्ट की अवमानना कर दें।

    अवमानना तो हो गई जी ,और दोनों की ही हो गई,

    एक दूसरे से तुलना करके,

    यह अलग बात है कि आप वकील हैं कोई न कोई पेंच निकाल ही लेंगे :)

    जवाब देंहटाएं
  20. अच्छा वही nehru dynasty TV की बात कर रहे हो ! मैंने तो इसे देखना ही बंद कर दिया है कुछ अच्छा आये तो बताना |

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....