पेज

मंगलवार, 9 जून 2009

जुगाड़ स्कूल -बस और शादी से वापसी

राजस्थान के  कोटा संभाग के बाराँ जिले का कस्बा अंता है जहाँ के हाट के चित्र आप ने कल देखे।  राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर कोटा से बाराँ-शिवपुरी की ओर चलने पर 45 किलोमीटर पर कालीसिंध नदी पार करने के चार किलोमीटरबाद यह कस्बा पड़ेगा।  राजस्थान का कोटा संभाग विद्युत उत्पादन में प्रमुख है यहाँ विद्युत उत्पादन का हर तरीका अपनाया जा रहा है।  रावतभाटा का परमाणु बिजलीघर चित्तौड़ जिले में है, लेकिन कोटा से 50 किलोमीटर पर स्थित होने से उस का जुड़ाव कोटा से अधिक और चित्तौड़गढ़ से कम है। जवाहर सागर में पनबिजलीघर है तो कोटा में कोयले से चलने वाले ताप बिजलीघर की सात इकाइयाँ स्थित हैं। अभी छबड़ा में एक इकाई और स्थापित की जा रही है।  राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) का एक बिजलीघर  इसी अंता कस्बे से मात्र चार किलोमीटर दूर स्थित है।  कस्बे से दूर होने और सीधे कोटा से जुड़ाव के कारण इस बिजलीघर ने अंता कस्बे के विकास को विशेष प्रभावित नहीं किया।  लेकिन शिक्षा के प्रति रुचि का विकास अवश्य हुआ है।  15000 आबादी के इस कस्बे में अनेक निजि विद्यालय हैं। कुछ बहुत संपन्न तो कुछ विकास की अवस्था में हैं।

इन्हीं विद्यालयों में से एक श्रीनाथ शिक्षण संस्थान उसी धर्मशाला में संचालित होता है जिस में कल विवाह के भोजन की व्यवस्था थी।  कल आप ने भोजन के भंडार और रसोई के चित्र देखे थे।  हमने इसी धर्मशाला के बरांडों में बैठ कर भोजन किया।

भोजनोपरांत लोग सुस्ताने के लिए या तो कमरों में लगे कूलरों की शरण हो गए। वहाँ स्थान न रहने पर नीम के पेड़ों के नीचे गपशप में लीन हो गए। 

वहीं हमें इस जुगाड़ स्कूल-बस के दर्शन हुए।  ऐसी स्कूल बस जिस का कहीं कोई पंजीकरण नहीं। यह भी जरूरी नहीं कि उसे कोई लायसेंसधारी चालक चला रहा होगा।  विद्यालय को समुचित शुल्क देने वाले माता-पिता इस वाहन में अपने बच्चों को विद्यालय भेज रहे हैं।  फिलहाल विद्यालय गर्मी की छुट्टियों में बंद हैं और यह विद्यालय वाहन भी यार्ड में खड़ा है।  कोई इसे न छेड़े इस के लिए ड्राइवर सीट और सवारियों के बैठने के स्थान पर करीर के कांटों वाले झाड़ रख दिए गए हैं।  हाँ, इतना जरूर सोचा जा सकता है कि इस में बैठने वाले बच्चे अवश्य ही तमाम खतरों से अनजान इस अनोखे वाहन का आनंद अवश्य लेते होंगे।

 
 दूल्हे के नाना-मामा अपने पूरे परिवार सहित (माहेरा) ले कर आए थे।  
 
 
 
 
उन्हों ने अपनी बेटी को इस अवसर पर सुहाग के सब चिन्ह, चूनरी, गहने और कपड़े उपहार में दिए।  साथ ही बेटी के पूरे परिवार को भी कपड़े भेंट किए।  

हमारे मेजबान
 
दूल्हे के अध्यापक पिता

दूल्हे के चाचा और मेरे साढ़ू भाई

............... और इन से मिलना तो रह ही गया 
ये हैं दूल्हे मियाँ,  कम्प्यूटर प्रशिक्षक


चलते-चलते रात हो गई, कुछ देर बिजली भी चली गई

तब झाँका नीम के पीछे से चंदा, जैसे झाँकी हो दुलहिन......

19 टिप्‍पणियां:

  1. हम तो रावतभाटा का परमाणु बिजलीघर कोटा में ही समझ रहे थे आज पता चला ये चितोड़गढ़ जिले में है |

    जवाब देंहटाएं
  2. कितना सजीव लग रहा है पारम्पारिक राजस्थानी विवाह का समारोह ! सच ! ये पढ़ना बहुत सुखद रहा -
    स्नेह सहित
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  3. भोजन की व्यवस्था अभी वहाँजमीन पर पाँत में है यह देख अच्छा लगा .हम सब के यहाँ तो लोग आधुनिक हो गएँ हैं ,पाँत में भोजन का नजारा गाँव में भी नहीं दीखता .

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत शानदार विवरण दिया आपने. पंगत मे जीमने का अपना एक आनंद है पर युग अपना असर दिखा ही जाता है, पत्तले अब कागज की हो चली हैं?:)
    गांव याद आगया.


    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह दिनेश जी...क्या मजे में छक रहे हैं सब ..आप नाहक ही परेशान हो रहे थे...की गर्मी है कैसे जाऊं.....जुगाड़ स्कूल वाहन तो कमाल लग रहा है..एकदम हवादार...वापसी उसी में तो नहीं कर ली...अगली बार मुझे भी साथ ले चलिएगा..अरे फोटो खींचने के लिए...ताकि आपकी फोटो भी तो दिखे....
    कुल मिला कर बढिया रहा सब कुछ...

    जवाब देंहटाएं
  6. हमारा बचपन जवाहर सागर, राणा प्रताप सागर और RAPP में ही बीता है. पिता जी वहाँ पोस्टेड थे जब वो बन रहा था. कक्षा ४ तक वहीं पढे हैं और कोटा तो हमेशा आना होता था.

    जवाब देंहटाएं
  7. जुगाड़ के बारे में पढ़ कर कुछ पुरानी यादें ताज़ा हो गई..!कितने ही जुगाड़ दुर्घटना ग्रस्त हुए थे ,जिसके बाद इन पर प्रतिबंध भी लगाया गया..यहाँ अभी चल रहे है वो भी बच्चों के लिए...आश्चर्य हुआ?क्या आप जानते है की एक ज़माने में ये जुगाड़ पंजाब में चुनावी मुद्दा भी बन चूका है..तब इसे पंजीकर्त करने का वादा किया गया था....

    जवाब देंहटाएं
  8. तब झाँका नीम के पीछे से चंदा, जैसे झाँकी हो दुलहिन......

    यह पंक्ति जोरदार लगी.

    अच्छा संस्मरण और तस्वीरों में जिवंत हो उठा.

    जवाब देंहटाएं
  9. विस्तृत ब्यौरा पसंद आया. पंगत और चादं वाली फोटो बहुत अच्छी लगी.

    जवाब देंहटाएं
  10. इतने बिजलीघर आपने बताए फिर भी बत्ती गुल ... खैर बारात बढ़िया रही

    जवाब देंहटाएं
  11. उस क्षेत्र की स्मृतियां हो आयीं।

    जवाब देंहटाएं
  12. दिनेश जी आज तो आप ने हमे विदेश मै बेठे बेठे ही देश का मजा ला दिया,अजी सदिया होगई इस तरह बेठ कर पतल मै खाये, मेने भी पत्तो की पतल पर बहुत खाया है, ओर इस खाने का अपना अलग ही स्वाद है, पहले जी भर कर मिठाई, फ़िर खाना, सब याद दिला दिया, फ़िर नीम या बरगद की छांव मे आराम, अजी कुलर की जरुरत ही नही पडती थी,फ़िर ताश हुक्का, सभी चित्र बहुत सुंदर लगे
    आप का धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  13. तब झाँका नीम के पीछे से चंदा, जैसे झाँकी हो दुलहिन

    शादी का बड़ा सजीव वर्णन किया है आपने . फोटो भी अच्छे लगे. आपके शादी प्रसंग पर संस्मरण अच्छे लगे . धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  14. आखिरी पंक्ति में सब समेट दिया आपने बड़ी खूबसूरती के साथ..
    सुंदर संस्मरण !

    जवाब देंहटाएं
  15. हमारे एक दोस्त का विवाह राजस्थान के बार्डर पर एक गांव मे हुआ था आज से आठ साल पहले तब हम रूबरु हुए थे राजस्थानी शादी से। आपने तो सब यादें ताज़ा कर दी। धन्यवाद


    तब झाँका नीम के पीछे से चंदा, जैसे झाँकी हो दुलहिन......

    ये तस्वीर और ये पंक्ति दिल को छु गयी

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....