क्या बतलाएँ दुनिया वालो! क्या-क्या देखा है हमने ...!
पेज
▼
गुरुवार, 14 मई 2009
तीन घंटे की बिजली कटौती ?
सुबह उठे, कॉफी पी है। अखबार को श्रीमती जी ले कर बैठ गई हैं। हम ने कम्प्यूटर चालू किया। पढ़ने को चिट्ठे खोले। पहला पढ़ना शुरू किया ही था कि बाहर से श्रीमती जी बोल उठीं। 7 बजे से बिजली कटौती है 10 बजे तक। सात बजने वाली है।
भाई हम झूंठ नही बोलेंगे और जबरिया आपकी हां मे हां नही मिलायेंगे..हमारे यहां सुबह ६:३० से ८:०० बजे तक कटौती है और वो भी इसलिये कि नलों से लोग सीधे मोतर लगा कर पानी ना खींच ले. बाकी तो परमानंद हैं जी. जय हो सरकार की...
कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध? कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस? जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....
तीन घंटे बाद लौटेंगे तो दुनिया बदली मिलेगी. :)
जवाब देंहटाएंअरे हमारे यहाँ तो सुबह पांच बजे जो जाती है तो सीधे बारह बजे आती है!!
जवाब देंहटाएंआप तो परम भाग्यशालीं हैं कि तीन ही घंटे झेलना हैं ,हम लोंगों के यहाँ तो कुल तीन ही घंटे आती ही है .
जवाब देंहटाएंहम भी आपको इन्वरटर की मदद से ही उत्तर दे पा रहे हैं। कल शाम को ही पता लग गया था कि चुनाव हो चुके हैं अब कटौती होने वाली है। जय हो।
जवाब देंहटाएंकहने में संकोच हो रहा है, पर हमारे कस्बे में पिछले दो दिनों से केवल तीन घंटे ही बिजली मिली होगी ।
जवाब देंहटाएंपर वह तो मेरा भाव यह है -
"वतन की रेत मुझे एड़ियाँ रगड़ने दे
मुझे यकीं है पानी यहीं से निकलेगा ।" जिससे चिट्ठाकारी का काम सम्पादित हो जाता है ।
भाई हम झूंठ नही बोलेंगे और जबरिया आपकी हां मे हां नही मिलायेंगे..हमारे यहां सुबह ६:३० से ८:०० बजे तक कटौती है और वो भी इसलिये कि नलों से लोग सीधे मोतर लगा कर पानी ना खींच ले. बाकी तो परमानंद हैं जी. जय हो सरकार की...
जवाब देंहटाएंरामराम.
जी हाल तो बुरा यहाँ भी है!
जवाब देंहटाएंतीन घण्टे तो ज्यादा नहीं है। आप कोई दमदार इन्वर्टर न किये हों तो ले लीजिये! पांच छ घण्टे तो खींच ही देगा - कम्प्यूटर समेत।
जवाब देंहटाएं