पेज

शुक्रवार, 27 मार्च 2009

चैत्रादि नव-वर्ष पर हार्दिक शुभ कामनाएँ!


चैत्रादि नव-वर्ष विक्रम संवत् 2066 शक संवत् 1931 के नवीन सूर्य को नमन

सभी पाठकों को नव-वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएँ!

-दिनेशराय द्विवेदी-
***********************************************

चित्र- जैसलमेर (राजस्थान) का एक सूर्योदय

5 टिप्‍पणियां:

  1. नवसंवत्सर की बधाई ।

    आज गोवा मे इसे गुडी पडवा नाम से मनाया जाता है ।और इस अवसर पर आज के दिन यहाँ छुट्टी भी रहती है ।

    खूबसूरत चित्र !

    जवाब देंहटाएं
  2. जिनको रह गई मिलने से
    या पता नहीं है जिनको जी
    बहुत से हैं ऐसे जो नहीं हैं
    जानते इस बात को उनको
    सभी को मिलें शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....