पेज

मंगलवार, 7 अगस्त 2012

आज लंदन ओलिम्पिक्स में भारत हॉकी का आखरी पूल मैच बेल्जियम के साथ


लिंपिक हॉकी में आज भारतीय समयानुसार शाम 8-30 बजे भारत का मुकाबला बेल्जियम की टीम से होगा।  दोनों टीमों के बीच आज तक कुल 58 मुकाबले हुए हैं जिन में से 42 मुकाबले भारत ने जीते हैं 10 बराबर रहे हैं और छह मुकाबलों में भारत ने हार का मुहँ देखा है।  पिछले 10 मुकाबलों में से 6 भारत ने जीते हैं, 2 बराबर रहे हैं और 2 में भारत हारा है। लेकिन पिछला मुकाबला जो कि जोहान्सबर्ग में चैम्पियन चैलेंज के दौरान हुआ था उसे बेल्जियम ने 3-4 गोल से जीता था। इस बार लंदन ओलिंपिक में बेल्जियम की टीम जिस तरह खेल रही है और 5 अगस्त को उस ने जिस तरह न्यूजीलैंड को बराबरी पर रखा उस से लगता है कि भारत के मुकाबले बेल्जियम का पलड़ा भारी है। यदि भारत के खिलाड़ी यह सोच लें कि एक भी पूल मैच न जीता तो देश और घर-परिवार में क्या मुहँ लेकर लौटेंगे तो ही शायद भारत यह मैच जीत सके। 
  
स मैच का सीधा प्रसारण आप ईएसपीएन पर देख सकते हैं

भारत और बेल्जियम के बीच अब तक के मैचों का लेखा जोखा प्रस्तुत कर रहे हैं प्रसिद्ध हॉकी स्क्राइब श्री बीजी जोशी 

हॉकी : भारत और बेल्जियम के बीच अब तक का लेखा जोखा
विवरण
खेले
जीते
बराबर
हारे
गोल किए
गोल खाए
कुल मैच
58
42
10
06
176
83
ओलिम्पिक्स में
3
3
0
0
13
1
पिछले 10 मैच
10
6
2
2
37
28
पिछला मैच
जोहान्सबर्ग में चैम्पियन चैलेंज के दौरान दिनांक 04.12.2011 को भारत 3-4 से हारा
आखिरी जीत
ब्रुसेल्स टेस्ट सिरीज में दिनांक 17.07.2010 को 6-0 से जीता
सब से बड़ी जीत
एम्सटर्डम ओलिम्पिक्स में 19 मई 1928 को पूल मैच 9-0 जीता
सब से खराब हार
औडर्घम टेस्ट सीरीज में 19 जून 1999 को तीसरा टैस्ट 2-7 से हारा
ओलिम्पिक्स में आखिरी जीत
मैक्सिको सिटी में 18 अक्टूबर 1968 को पूल मैच 2-1 से जीता जिस में पृथीपाल सिंह और हरबिंदर सिंह ने एक एक गोल किए
सांख्यिकी : श्री बीजी जोशी द्वारा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....