पेज

शनिवार, 14 अप्रैल 2012

आकाश के रंग (The Colours of Sky)

  
आकाश के रंग   (The Colours of Sky)

12 टिप्‍पणियां:

  1. खूबसूरत तस्वीर। लगता है अभी बादल बरसने वाले हैं। आप कविता भी लिखते हैं क्या? आप इजाजत दें तो मै यह तस्वीर ले लूँ? नही देंगे तो चुरा ली जायेगी:)

    जवाब देंहटाएं
  2. @ सुनीता शानू

    कौन चिड़िया है जो गाती नहीं है
    कौन नदी है जो कल कल नही करती
    कौन मनुष्य है जो कविता नहीं करता?
    नहीं करता है तो समझो वह मनुष्य नहीं है।
    कहते हैं प्यार किया नहीं जाता, हो जाता है,
    कविता भी की नहीं जाती, हो जाती है।

    ये तस्वीर आप शौक से ले सकती हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. आप तो कलाकार होते जा रहे हैं .....
    शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  4. आज 15/04/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर (सुनीता शानू जी की प्रस्तुति में) लिंक की गया हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. ऐसा लगा जैसा बादलों की क्‍लास लगी हो आसमान में।

    जवाब देंहटाएं
  6. मौसम बदला देख के, छुपता सूरज वीर।
    मेघों की सेना चली, बरसाने अब नीर॥

    जवाब देंहटाएं
  7. रंगों की बहार में तस्वीर में । अति सुन्दर ।

    जवाब देंहटाएं
  8. सुन्‍दर। ऑंखें देख पा रही है लेकिन बोल पाना उनके लिए सम्‍भव नहीं।

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....