पेज

बुधवार, 21 मार्च 2012

धूल भरे दिन का सूर्यास्त

ल सुबह से ही आसमान में धूल के कण दिखाई देने लगे थे। सूरज की चमक कम थी। लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता गया धूल बढ़ती गई। सांझ तक सारा आकाश धूल से ढका था। सूर्यास्त का यह दृश्य मैं ने एक ही स्थान से देखा। आप के लिए भी कुछ चित्र हैं -
सूर्यास्त से पहले

सूर्य एक बिंदु


पंछी लौट चले घर को

संध्या के माथे की बन्दी

विदाई की बेला

अलविदा!


अब रोशनी थोड़ी देर और

रात्रि विश्राम की तैयारी

रात हुई, बत्तियाँ जल उठीं
चित्रों को बड़ा कर के देखा जा सकता है

9 टिप्‍पणियां:

  1. सभी बहुत बढिया चित्र हैं। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपके कैमरे की आंखों से देखना अच्‍छा लगा. धन्‍यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. यह धुंध राजस्थान से ही उठी है ..कल दिल्ली और मुम्बई तक की दूरियां मापती दिखी

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर विषय चुना है आशा है आगे भी आपका कैमरा अनूठी तस्वीरें देता रहेगा !
    शुभकामनायें भाई जी !

    जवाब देंहटाएं
  5. धूल में विकीर्णन न हो पाने से संध्या का लाल रंग खो जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  6. अरे वाह। सुन्‍दर। अति सुन्‍दर। यह तो 'चित्र कविता' है।

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....