पेज

मंगलवार, 20 सितंबर 2011

आज जन्मदिन की शुभकामनाएँ! किसे दें ?

आज  हिंदी ब्लॉगरों के जनमदिन ब्लाग के ब्लागर

हर दिल अजीज बी.एस. पाबला जी का जन्मदिन है

बुधवार, 21 सितम्बर, 2011










पाबला जी को असीम, अनन्त, अशेष शुभकामनाएँ!!!

22 टिप्‍पणियां:

  1. हे ! मैं फर्स्ट आ गई..पाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  2. पाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  3. ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
    **********************************
    प्रियवर पाबला जी
    को

    जन्मदिवस की
    ♥ हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !♥



    - राजेन्द्र स्वर्णकार
    ***********************************
    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    जवाब देंहटाएं
  4. पाबला जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  5. पाबला जी जैसे लोग कम ही जन्म लेते हैं , उनके जन्मदिन पर यही कहा जा सकता है कि दूसरों के लिए, ख़ुशी के साथ, काम करते ऐसे लोगों का जीवन मानवता के लिए अमूल्य है ! ये लोग ऐसे मोती हैं जिन्हें इनके प्यारे दिल में रखना पसंद करेंगे !
    जन्मदिन पर हरदिल अज़ीज़ इस ब्लॉग सरदार को हार्दिक शुभकामनायें और आपका धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  6. पाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. ♥ जन्मदिवस की
    ♥ हार्दिक बधाई और
    ♥ शुभकामनाएं !♥ ♥

    जवाब देंहटाएं
  8. जन्मदिन पर पाबला जी को हार्दिक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  9. पाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  10. ये क्या बात हुई.... हिंदी ब्लागर के जनमदिन के ब्लाग जन्मदाता का उस ब्लाग पर कोई संदेसानहीं। बुरी बात है पाबला जी.,,, फिर भी, चूंकि आपका जन्मदिन है, माफ़ किया जाता है:)
    पाबला जी को जन्मदिन की बधाई॥

    जवाब देंहटाएं
  11. यारों का यार एक सरदार
    हम भी दे रहे शुभकामनाएं
    बरखुर्दार

    जवाब देंहटाएं
  12. "पाबला जी द ग्रेट" को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां और शुभकामनायें !

    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  13. पाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई|

    जवाब देंहटाएं
  14. पाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई जी!!

    जवाब देंहटाएं
  15. पाबला जी को असीम, अनन्त, अशेष शुभकामनाएँ!!

    जवाब देंहटाएं
  16. आप सभी शुभाकांक्षियों, स्नेहियों, मित्रों, परिचितों का आभार
    कि
    आपने इस नाचीज को इतना मान दिया

    आप सबकी अपेक्षायों पर खरा उतर सकूँ
    सतत प्रयास रहेगा मेरा

    पुन:
    कोटि कोटि धन्यवाद

    स्नेह बनाए रखिएगा

    जवाब देंहटाएं
  17. हमारी तरफ से जन्‍मदिवस पर ढेरों शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई बी एस पाबला जी , सदैव आपका जीवन सुखमय रहे

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....