पेज

मंगलवार, 14 सितंबर 2010

हिन्दी मेरे लिए दुनिया की सब से अच्छी भाषा है, वह मुझे कभी ओछी नहीं पड़ती

म हिन्दी भाषी हैं, हमें हिन्दी से अनुराग है और स्वयं को इस भाषा में सब से अच्छी तरह से अभिव्यक्त कर सकते हैं। हम में से अनेक हैं जो अंग्रेजी और दूसरी अन्य भाषाओं को जानते हैं और बहुत से उन भाषाओं में पारंगत है। कोई कोई तो इतने अधिक पारंगत हैं कि उन्हें हिन्दी ओछी पड़ने लगती है। वे समझते हैं कि वे स्वयं को हिन्दी से भी अच्छी तरह से अंग्रेजी या दूसरी भाषा में अभिव्यक्त कर सकते हैं। फिर वे अंग्रेजी की वकालत और हिन्दी के ओछे पन की बातें करते हैं। कभी वे कहते हैं कि हिन्दी में तकनीकी काम कर पाना संभव नहीं है, अदालतों का काम हिन्दी में संभव नहीं है, एक अच्छे उपन्यास का अच्छा अनुवाद हिन्दी में संभव नहीं है आदि आदि......
मुझे हिन्दी कभी ओछी नहीं पड़ती। मैं हिन्दी में कुछ भी कह सकता हूँ। यह भी हो सकता है मैं किसी दूसरी भाषा में पारंगत नहीं हो सकने के कारण ऐसा समझता होऊँ। लेकिन यदि ऐसा है तो फिर मैं चाहूँगा कि मैं कभी भी किसी अन्य भाषा में पारंगत नहीं होऊँ। यदि हो भी गया तब भी मैं जानता हूँ कि मैं स्वयं को कभी भी अपनी भाषा के मुकाबले किसी भी अन्य भाषा में सहज रूप से अभिव्यक्त नहीं कर सकता।
मैं वकील हूँ। अदालत में हिन्दी भाषा का प्रयोग करता हूँ। मुझे हिन्दी का उपयोग करने में कभी भी परेशानी नहीं आई। चाहे कानून  की किताबें अंग्रेजी में हैं। कभी मुझे अंग्रेजी के कुछ खास शब्दों के पारिभाषिक हिन्दी शब्द नहीं मिलते। लेकिन मैं अधिक परेशान नहीं होता। वहाँ अंग्रेजी के शब्दों से काम चला लेता हूँ। यदि में कुछ सौ शब्द अंग्रेजी के उपयोग में लेता हूँ तो इस से मेरी भाषा अंग्रेजी नहीं हो जाती और न ही मेरी हिन्दी भ्रष्ट हो जाती है। मेरा मूल उद्देश्य यह होता है कि मैं अपनी बात को कैसे बेहतरीन तरीके से कह सकता हूँ। मुझे इस बात से भी कोई परेशानी नहीं है कि मेरी हिन्दी में कुछ शब्द अरबी, फारसी या किसी और मूल के हैं। मैं यह जानता हूँ कि मेरी भाषा हिन्दी है। मैं न्यायाधीश महोदय को जज साहब बोलता हूँ तो मेरी भाषा अंग्रेजी नहीं हो जाती वह हिन्दी ही रहती है।
कुछ लोग अंग्रेजी का साहित्य पढ़ते हैं बहुत आनंदित होते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसी किताब हिन्दी में नहीं लिखी जा सकती या उस खास किताब का अनुवाद हिन्दी में नहीं किया जा सकता, यदि किया भी जाए तो वह उतना अच्छा नहीं हो सकता जैसा कि मूल है। लेकिन यह तो उन की सोच है। एक व्यक्ति अंग्रेजी नहीं जानता या कम जानता है। वह उस पुस्तक को या तो पढ़ नहीं सकता। पढ़े तो भी उतना आनंदित शायद न हो जितना वे सज्जन खुद हुए हैं। लेकिन इस से क्या फर्क पड़ता है? दुनिया में किसी के आनंदित होने के लिए और भी बहुत सी पुस्तकें और दूसरी चीजें हैं। यदि वह पुस्तक कुछ अनुभव या ज्ञान बांटती है तो एक हिन्दी भाषी को उस का खराब अनुवाद भी आनंदित करेगा। यह भी हो सकता है कि उस पुस्तक का खराब अनुवाद किसी अच्छे अनुवादक को अच्छा अनुवाद करने को प्रेरित कर दे। यह भी हो सकता है कि अनुवादक एक मूल पुस्तक को उस से भी अच्छे तरीके से अनुवाद में प्रस्तुत कर दे।
हिन्दी मेरे लिए दुनिया की सब से अच्छी भाषा है। मैं उसे सब से अच्छे तरीके से बोल, पढ़, लिख और समझ सकता हूँ, स्वयं को उस के माध्यम से सब से अच्छे तरीके से अभिव्यक्त कर सकता हूँ। मुझे गुड़ पसंद है, चीनी नहीं। मुझे आप श्रेष्ठतम चीनी ला कर खिला भी देंगे तो भी मुझे गुड़ ही अच्छा लगेगा।

14 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया प्रस्तुति....................

    एक बार इसे जरुर पढ़े, आपको पसंद आएगा :-
    (प्यारी सीता, मैं यहाँ खुश हूँ, आशा है तू भी ठीक होगी .....)
    http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/09/blog-post_14.html

    जवाब देंहटाएं
  2. हिंदी-दिवस पर सुन्दर प्रस्तुति...हिंदी तो अपनी मातृभाषा है, इसलिए इसका सम्मान करना चाहिए. हिंदी दिवस पर ढेरों बधाइयाँ और प्यार !!
    _____________
    'पाखी की दुनिया' में आपका स्वागत है...

    जवाब देंहटाएं
  3. हाल ही में "आर्केमिडिज" का हिन्दी अनुवाद पढ़ा. अनुवाद सुन्दर था तो लगा ही नहीं दुसरी भाषा का अनुवादित पढ़ रहे हैं. बेशक मूल हिन्दी में भी इससे सुन्दर रचनाएं पढ़ी है. कमी कहीं नहीं, हमने ही अपना विश्वास खो दिया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. अंग्रेजी के किसी शब्द के अर्थ के लिये मैं हिन्दी की बाँह नहीं मरोड़ता हूँ। हिन्दी ने भाव संप्रेषण में सदा ही अतिशय सहायता की है।

    जवाब देंहटाएं
  5. अंग्रेजी के किसी शब्द के अर्थ के लिये मैं हिन्दी की बाँह नहीं मरोड़ता हूँ। हिन्दी ने भाव संप्रेषण में सदा ही अतिशय सहायता की है।

    जवाब देंहटाएं
  6. दिनेश जी हम जब भी कभी परिवार के संग घ्जर से बाहर गोरो मै जाते है तो आपस मै हिन्दी मै ही बात करते है, जब की पुरे परिवार को जर्मन आती है, ओर गोरे भी हमे उस समय इज्जत से ही देखते है, ओर यह बात हम यहां आ कर ही सीख पाये,हम ने देखा कि अलग अलग देशो के लोग यहां कई सालो से रहते है, ओर जर्मन बहुत अच्छी बोलते है लेकिन जब वो लोग अपने देश के लोगो से बात करते है तो अपनी भाषा मै ही करते है, ओर जो लोग उस समय जर्मन मै बात करते है तो अन्य लोग उन से पुछ लेते है कि क्या आप के बच्चो को आप की भाषा समझ मै नही आती, या आप को शर्म आती है अपनी भाषा बोलने पर, हम सब शान से ओर मान से बोलते है हिन्दी, जब कि बच्चो को जर्मन के संग संग अग्रेजी, इटालियन, फ़्रेंच भाषाये भी आती है, ओर उन की जब जरुरत होती है तभी बोलते है.
    आप के लेख की एक एक बात से सहमत हुं, दुनिया की कोई ऎसी भाषा नही जिस का अनुवाद हिन्दी मै ना हो सके.

    जवाब देंहटाएं
  7. मातृभाषा ओछों को ही ओछी पड़ सकती है !

    जवाब देंहटाएं
  8. निज भाषा सबसे अच्छी. कोई शक नहीं इसमें.

    जवाब देंहटाएं
  9. हिन्दी के प्रचार, प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है. हिन्दी दिवस पर आपका हार्दिक अभिनन्दन एवं साधुवाद!!

    जवाब देंहटाएं
  10. आपकी सारी बातें मेरी अनुभूत हैं। बीमा सन्‍दर्भों में मुझे प्रशासकीय अधिकारियों तथा नव कुबेरों से मिलना पडता है। वे अंग्रेजी में बात करने की 'कोशिश' करते हैं और मैं हिन्‍दी में अपनी बात कह जाता हँ। वे न समझने की हास्‍यास्‍पद हरकत करते हैं और थोडी ही देर में झेंप कर हिन्‍दी में बात करने लगते हैं।

    हिन्‍दी में हमारी बात का मतलब वही निकलता है जो हम कहना चाहते हैं।

    हिन्‍दी का न तो कोई विकल्‍प है, न कोई जोड्। और इसका जवाब तो है ही नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  11. मुझे आप श्रेष्ठतम चीनी ला कर खिला भी देंगे तो भी मुझे गुड़ ही अच्छा लगेगा।
    दिवेदी जी गुड जैसा स्वाद चीनी मे कहाँ--- वो तो बस मुँह मे कड कड करती है जब्कि गुड आराम से मुँह मे अपनी मिठास घोलता है। बहुत सुन्दर प्रस्तुति। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  12. सीधी बात है…मै हिन्दीवाला हूं…होगी किसी के लिये गाली…मेरी तो यह पहचान है!

    जवाब देंहटाएं
  13. किसी किताब का अनुवाद दे दें किसी को पढ़ने के लिए, वह भी बिना बताए कि अनुवाद है या मूल, तो कौन बता सजेगा कि हिन्दी में सब कुछ सम्भव नहीं है।

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....