पेज

बुधवार, 5 मई 2010

मात्रात्मक परिवर्तन हो रहे हैं तो गुणात्मक भी होंगे

बेटी नौकरी करने के साथ अपना सारा काम खुद करती है। आवास की सफाई, खाना बनाना, कपड़े धोना, उन पर इस्त्री करना आदि आदि जो भी घर के काम हैं। उसे सफाई के लिए एक हेंडी वैक्यूम क्लीनर चाहिए था। मुझे पता नहीं था कहाँ मिलेगा। हम दोनों कल शाम बाजार निकले। कुछ जगह पूछताछ की। कार पहली बार उस गली से निकली थी। जिस में म्युजिक कैसेट बेचने वाले सरदार चरण सिंह की दुकान थी। मैं भी बहुत दिनों में उस तरफ आया था। मेरी इच्छा हुई कि मैं चरण सिंह से बात करूँ। वह दु्कान पर ही बैठा था, बिलकुल अकेला। मैं ने कार पार्क की औऱ उस की दुकान की तरफ बढ़ चला। 
कोई अठारह साल पहले मैं अदालत से घऱ लौटते समय अक्सर उस की दुकान पर चला जाया करता था। कुछ देर गप्पें होती थीं। नए कैसेट देखे जाते थे और कुछ खरीद भी लाता था। धीरे धीरे एक दोस्ती जैसा संबंध बन चला था। फिर कुछ ऐसा हुआ कि मैं व्यस्त हो गया। कैसेटों से अलमारी भऱ गई। और सब से बड़ी बात कि कंप्यूटर घऱ में आ गया। संगीत की जरूरत वह पूरी करने लगा। मेरा उस दुकान पर आना जाना कम होते होते बंद हो गया। लेकिन एक दूसरे के बारे में जानने की इच्छा बनी रही। चरण सिंह ने देखते ही पहचान लिया। बोलने लगा बहुत दिनों बाद दिखाई दिए? उस की दुकान बहुत बड़ी थी। उस के खुद के मकान के नीचे बनी हुई। उस ने आधा ग्राउंड फ्लोर घेरा हुआ था। अब दुकान में कैसेट कम और सीडी-डीवीडी अधिक नजर आ रही थीं। वह अब भी शायद शहर का सब से बड़ा म्यूजिक स्टोर है। एक जमाना था जब  पूरा शहर ही नहीं अपितु तीन जिलों के दुकानदार उस से बेचने के लिए माल खरीदने आते थे।  लेकिन कल वह उदास लगा। दिन के जिस वक्त मैं वहाँ पहुँचा था उस समय तो वहाँ बहुत भीड़ होनी चाहिए थी। लेकिन एक भी ग्राहक वहाँ नहीं था। मुझे यह सब बहुत अजीब लगा।
मैं ने चरण सिंह से पूछा -काम-धाम कैसा चल रहा है? कहने लगा -बस चल रहा है। अब कैसेट का बाजार नहीं रहा। सीडी-डीवीडी का प्रचलन भी कम हो चला है। पेन ड्राइव चल रहे हैं। कारों में भी वही लगे हैं। बस घर और धंधे के खर्चे निकाल लेते हैं। वक्त और बदलती तकनीक ने उस के धंधे के प्राण निचोड़ लिए थे। वरना एक जमाना था जब इसी कैसेट के धंधे ने गुलशन कुमार को जूस वाले से करोड़पति बना दिया था। मैं ने उस के बच्चों के बारे में पूछा तो बताया कि एक लड़के ने इस बार आईआईटी के लिए प्रवेश परीक्षा दी है, दूसरा बीकॉम कर रहा है और सीए बनना चाहता है। फिर कहने लगा - वकील साहब अब धंधों में कुछ नहीं रखा। इस से अच्छी तो नौकरी है। कम से कम यह तो निश्चिंतता रहती है कि महिने आखिर में तनख्वाह मिल जाती है। बस जब तक अपन हैं तब तक ये धंधा है। बच्चे ये सब नहीं करने वाले। वैसे भी अब नंबर एक के धंधे में बरकत नहीं रही। करो तो उसी धंधे में नंबर दो वाले उसे पीट देते हैं। हम उन से कंपीटीशन नहीं कर सकते। जो भी धंधा चल रहा है वह बड़ी पूंजी का चल रहा है। आम दुकानदार तो बस अपनी और नौकरों की मजदूरी निकाल रहा है और कुछ नहीं। 
मुझे बिलकुल आश्चर्य नहीं हुआ कि एक समय के सफल व्यवसायी की संताने अपने लिए नौकरी करने का मार्ग तलाश रही थी। यह आज आम बात हो गई है। छोटा व्यवसायी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। वह लगातार उजरती मजदूर में बदलता जा रहा है। उजरती मजदूरों की संख्या बढ़ रही है। श्रम जीवी बढ़ रहे हैं। जो दुकानदार है वह भी यदि टैक्स चुंगी आदि नहीं चुराता तो उतना ही कमा रहा है जितना मजदूरी कर के कमाता। छोटा उद्योगपति नष्ट हो रहा है। लेकिन बड़े उद्योगपति पनप रहे हैं। उन की पूंजी लगातार बढ़ती जा रही है। मैं महसूस करता हूँ कि जिस गति से उजरती मजदूर बढ़ रहा है उसी गति से व्यवस्था अपना ओज खोती जा रही है। 
हुत दिनों के बाद चरण सिंह की दुकान पर गया था। बिना कुछ लिए कैसे निकलता।  दिन में कार के डेशबोर्ड पर एक कैसेट छूट गई थी। दिन में धूप से बंद कार की हवा का ताप इतना बढ़ा कि वह पिघल कर दोहरी हो गई। बेटी ने अपने पसंद की दो कैसेट खरीदी, मेरी कार के लिए। हम वहाँ से चल दिए। दो एक दुकानें देखने पर हेंडी वैक्यूम क्लीनर मिल ही गया। घर आ कर भोजन किया। आधी रात को बेटी की ट्रेन थी। उसे छोड़ कर रेल्वे स्टेशन के बाहर आया तो बूंदाबांदी हो चुकी थी। कुछ देर ठंडक महसूस हुई। फिर ऊमस बढ़ गई। बस एक माह की बात है फिर बरसात के आने की तैयारी शुरू हो जाएगी। मुझे लगा कि देश दुनिया में जो एक मात्रात्मक परिवर्तन हो रहा है वह जल्दी ही व्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन के लक्षण बताने लगेगा।

13 टिप्‍पणियां:

  1. बिलकुल सही लिखा आप ने छोटे व्यावसी अब खत्म से हो रहे है, इलेट्रोनिक मामले मै बहुत तरक्की हो रही है, जब भी पहले कभि भारत आते तो हम कई हजारो की फ़िल्मे खरीदते थे, अब एक भी नही, यही हाल अब मुजिक का है, लेपटाप ओर पीसी का भी यही हाल है हर दुसरे दिन बाजार मै नये से नया माडल नयी टेकनिक के संग आ रहा है

    जवाब देंहटाएं
  2. aabaadee hee itanee hai jitane log khareedane vaale utane hee bechane vaale| shubhakaamanaayeM

    जवाब देंहटाएं
  3. व्यवसाय के बदले नौकरी की तलाश...यह एक बहुत ही नाकारात्मक रवैय्या दर्ज हो रहा है. शायद मल्टी नेशनलस द्वारा दी जाने वाली उच्च वेतन और सुविधायें इसके लिए जिम्मेदार हैं..किन्तु यह नजरिया जल्द बदलेगा.

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रौद्योगिकी के तेज बदलाव ऐसी स्थितियां को जन्म देती हैं -चिंतनीय पोस्ट !

    जवाब देंहटाएं
  5. समय के साथ रहने के लिए बदलाव लाना अत्यंत आवश्यक है !

    जवाब देंहटाएं
  6. समय के साथ आवश्यकताएं भी बदलते जा रहा है।

    मै एक दिन जुते के सिंधी दुकानदार के पास बैठा था
    वो बोला "महाराज आज कल तो दुकानदारी में दम नहीं है सोचता हुँ धन्धा बंद ही कर दुं और कोई 5 हजार की नौकरी मिल जाए तो अच्छा हो जाएगा फ़िर साथ में कोई साईड बिजनेश कर लुंगा।:)"

    जवाब देंहटाएं
  7. मैं अत्यंत छोटा व्यवसायी हूँ और छोटे व्यावसी अब खत्म से हो रहे है :(

    खत्म हो या बड़े बनो...संघर्ष जारी है.

    जवाब देंहटाएं
  8. मौजूदा आर्थिक नीतियॉं पूरी तरह 'पूँजी केन्द्रित और पूँजी आधारित' हैं। यह स्थिति तो आनी ही थी। 'पैसा पैसे को खींचता है' वाली लोकोक्ति सच साबित हो रही है। छोटा हो या बडा, अब तो वही टिकेगा जो पल-पल में बदलाव के लिए तैयार रहे।

    जवाब देंहटाएं
  9. एक महत्वपूर्ण प्रवृति की ओर इशारा किया है आपने...

    यह सही है कि संघर्ष जारी है, बड़े बनने या खत्म हो जाने के लिए...

    सवाल यह भी है कि ये खत्म हो जाने वाले क्या यूं ही खत्म होते जाएंगे...

    जाहिर है, संघर्ष को नई दिशा भी मिल सकती है...

    जवाब देंहटाएं
  10. बंगलोर में छोटे व्यवसायी दिखते ही नहीं । केवल मॉल ही मॉल ।

    जवाब देंहटाएं
  11. ओह, तो छोटे पूंजीपति बाज़ार से बाहर हो रहे हैं. बुरी खबर है मगर कामगारों के लिए खुशी की बात यह है कि बड़े पूंजीपति उनके लिए रोज़गार के कहीं अधिक अवसर और बेहतर वर्किंग कंडीशन पैदा कर रहे है. लोकतंत्र की यही विशेषता है, कि इसमें बहुत संभावनाएं हैं - उत्पादनवाद की भी और हड़तालवाद की भी - नागरिक जिधर भी जाना चाहें, स्वतंत्र हैं.
    मार्क्स के जन्मदिन पर यह खुलासा पढ़ाने का आभार.

    जवाब देंहटाएं
  12. अरे घबराने की बात नहीं है, नौकरी में आ गए लोगों को लगता है अगली पीढ़ी को व्यवसाय में लगाया जाय :)

    जवाब देंहटाएं
  13. पानी उबलकर 100 डिग्री तक पहुंचे और भाफ बने इसकी राह तो हम कब से देख रहे है ।
    बहरहाल कैसेट विक्रेता की यह दास्तान हमारे शहर के एक स्कूटर सुधारक की दास्तान जैसी है जिस्का दुख यह है कि अब कोई स्कूटर सुधरवाने नही आता सब बाइक वाले हो गये है ।

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....