पेज

सोमवार, 19 अप्रैल 2010

काम पड़ेगा तो जाना ही पड़ेगा, गर्मी हो या सर्दी

18 अप्रेल, 2010
पंखा सुधारता मिस्त्री
ड़नतश्तरी ने चित्रों को सही पहचाना वे फरीदाबाद सैक्टर 7-डी के ही थे। बेटी पूर्वा वहीं रहती है। उसी के कारण सपत्नीक वहाँ जाना हुआ। हो सकता था मुझे दो दिन और रुकना पड़ता।  हम कोटा के वकीलों ने 30 अगस्त से छह दिसंबर तक चार माह से कुछ अधिक समय हड़ताल रखी। सारे मुकदमों में विलंब हुआ और यह भी कि उन की अगली तिथियों का प्रबंधन हम न कर पाए। इस के कारण सब ऊल-जलूल तरीके से तारीखों में फिट हो गए। उन्हों ने अब बाहर निकलना दूभर कर दिया है। यदि दो दिन और रुकता तो अपने मुवक्किलों को  अप्रसन्न करता।  लेकिन अभी हमारा समाज बहुत सहयोगी है। मैं ने समस्या का उल्लेख पूर्वा के मकान मालिक से किया तो उन्हों ने कहा -ये भी कोई समस्या है। आप चिंता न करें जरूरत पड़ी तो यह काम मैं स्वयं करूंगा। हम निश्चिंत हुए और आज ही वापस लौट लिए।
कोटा अदालत चौराहे की दोपहर
रोज सुबह आठ बजे अदालत निकल जाना और दोपहर बाद दो बजे तक वहाँ रहना इस भीषण गर्मी में नहीं अखरता।एक तो काम में न सर्दी का अहसास होता है और न गर्मी का। दूसरे कोटा में जहाँ अदालत है वहाँ  आसपास वनस्पति अधिक होने से तापमान दो-चार डिग्री कम रहता है और नमी बनी रहती है। इस कारण गर्मी बरदाश्त हो लेती है। वापस लौट कर घर पर कूलर का सहारा मिल ही जाता है। गर्मियाँ कटती रहती हैं। लेकिन कल सुबह छह बजे ट्रेन कोटा से रवाना हुई और सूरज निकलने के साथ ही गर्मी बढती रही। मथुरा पहुँचते पहुँचते जनशताब्दी का दूसरे दर्जे का डब्बा बिलकुल तंदूर बन चुका था। जैसे तैसे 12 बजे बल्लभगढ़ उतरे तो वहाँ सूरज माथे पर तप रहा था। पूर्वा के आवास पर पहुँचे तो घऱ पूरा गर्म था। कुछ देर कूलर ने साथ दिया और फिर बिजली चली गई। आधी रात तक बिजली कम से कम छह बार जा चुकी थी। बिजली 15 से 30 मिनट रहती और फिर चली जाती। वह शहर में ही ब्याही नई दुल्हन की तरह हो रही थी जो ससुराल में कम और मायके अधिक रहती है।
पंछियों के लिए परिंडा 
रात हो जाने पर हिन्दी ब्लाग जगत के शीर्ष चिट्ठाकार रह चुके अरूण अरोरा (पंगेबाज) जी के घर जाना हुआ।  हमारा सौभाग्य था कि वे घर ही मिल गए। उन्हों ने कुछ मेहमान आमंत्रित किए हुए थे इसलिए वे शीघ्र घर लौट आए थे। वर्ना इन दिनों उन का अक्सर ही आधी रात तक लौटना हो पाता है और सुबह जल्दी घर छोड़ देते हैं। पिछले वर्ष जब सभी उद्योग मंदी झेल रहे थे तब उन्हों ने बहुत पूंजी अपने उद्योग में लगाई थी। मैं सदैव चिंतित रहा कि इस माहौल में उन्हों ने बहुत रिस्क ली है। लेकिन यह जान कर संतोष हुआ कि पूंजी लगाने का सकारात्मक प्रतिफल मिल रहा है। हम उन के घरपहुँचे तब बिजली नहीं थी और रोशनी व पंखा इन्वर्टर पर थे। हमें बात करते हुए दस ही मिनट हुए थे कि वह भी बोल गया। घर से अंधेरा दूर रखने के लिए मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ा। कुछ देर में उन के आमंत्रित मेहमान भी आ गए और हम ने विदा ली। रात भर बिजली आती-जाती रही।
सूर्यास्त होने ही वाला है
मारी समस्या हल हो चुकी थी। दोपहर पौने दो बजे कोटा के लिए जनशताब्दी थी। हम उस से वापल लौट लिए। फरीदाबाद हरियाणा सरकार का कमाऊ पूत है। समूचे हरियाणा का आधे से अधिक आयकर इसी शहर से आता है। निश्चित ही राज्य सरकार को भी यहाँ से इसी अनुपात में राजस्व मिलता है। इस शहर की हालत बिजली के मामले में ऐसी है तो यह अत्यंत चिंताजनक बात है। रात को चर्चा करते हुए पंगेबाज जी ने तो कह ही दिया था -और दो काँग्रेस को वोट, अब यही होगा। मैं ने पूछा क्या हरियाणा में इतनी कम बिजली पैदा होती है। तो वे कहने लगे -बिजली तो जरूरत जितनी पैदा होती है लेकिन कांग्रेस की सरकार है तो दिल्ली को बिजली देनी होती है। हम यहाँ भुगतते हैं। अब असलियत क्या है? यह तो कोई खोजी पत्रकार आंकडे़ जुटा कर ही बता सकता है।
लो सूरज विदा हुआ
वापसी यात्रा में जनशताब्दी का डब्बा फिर से तंदूर की तरह तप रहा था। जैसे-तैसे छह घंटों का सफर तय किया और कोटा पहुँचे। मैं शोभा से कह रहा था कि इस भीषण गर्मी में घर छोड़ कर बाहर निकलना मूर्खता से कम नहीं है। वह नाराज हो गई। इस में काहे की मूर्खता है, काम पड़ेगा तो जाना ही पड़ेगा, गर्मी हो या सर्दी। यहाँ आ कर अखबार देखा तो पता लगा कि कल के दिन कोटा का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सैल्शियस था।

18 टिप्‍पणियां:

  1. सही कहा गर्मी हो या सर्दी जो काम करने है उस के लिये तो हर समय निकलना पढता है,पिछले साल मै इन्ही दिनो भारत मै तीन बार आया था, ओर बहुत सख्त बिमार हो गया था यहां आते ही,

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत गजब की गर्मी पड़ रही है, सर. हम तो सुन सुन कर ही न लू खा जाये यहाँ की ठंड में भी. :)

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर पोस्ट ......चित्रों ने जान डाल दी

    जवाब देंहटाएं
  4. 46.7 ??????

    ham to yaha 43 hone pe hi tension me aa gaye the aur aaj to 44.2 raha.......vakai is sal to bhagwan hi malik hai.....

    जवाब देंहटाएं
  5. @ संजीत त्रिपाठी,
    17 अप्रेल का तापमान 45.7 डिग्री सैल्शियस ही था। गलती से 46.7 टाइप हो गया था। ठीक कर दिया है।

    जवाब देंहटाएं
  6. 45.7? पुणे में हम ऐंवे ही परेशान है फिर तो :)

    जवाब देंहटाएं
  7. मौसम-दर-मौसम
    बदलते रहते हैं...
    मगर
    नहीं बदलता
    काम में
    जुटे रहने का सिलसिला
    रोज़ी-रोटी के लिए...
    -फ़िरदौस ख़ान

    जवाब देंहटाएं
  8. सेहत का ध्यान रखें -काम काम काम -स्वास्थय से समझौता करके ?

    जवाब देंहटाएं
  9. सही कहा मौसम कैसा भी हो काम तो करने जाना ही पड़ेगा।

    वैसे भी इस बार गर्मी कुछ ज्यादा ही होने वाली है, सभी को सुझाव है कि ध्यान रखें।

    जवाब देंहटाएं
  10. सही है,लेकिन जरा मौसम को देखते हुए सावधानी से..

    जवाब देंहटाएं
  11. सर्दी हो या गर्मी, काम तो करना ही पडेगा। बिलकुल सच है।
    जब तक जीवणा, तब तक सीवणा।
    उम्‍मीद है, आप और शोभाजी पूर्ण स्‍वस्‍थ होंगे।

    जवाब देंहटाएं
  12. ऐसी भयंकर गर्मी में जब मजदूरो को काम करते देखते है तो लगता है सूर्य की आग से पेट की आग ज्यादा तेज है.

    जवाब देंहटाएं
  13. जन शताब्‍दी तो एसी है जी, फिर क‍ाहे को कष्‍ट उठाया? वैसे भाभीजी सही क‍हती हैं कि काम पड़ेगा तो जाना ही पड़ेगा।

    जवाब देंहटाएं
  14. बात तो आपकी भी सही है कि काम पड़ेगा तो जाना तो पड़ेगा ही ये बात अलग है कि ग्लोबल वार्मिंग की धमकी देने वालों की आजकल चांदी कट रही है - "देखा! हम ठीक कह रहे थे न !"

    जवाब देंहटाएं
  15. सही है।
    काम है तो जाना ही पड़ेगा

    जवाब देंहटाएं
  16. सही कहा काम तो करना ही पड़ेगा. मैं तो सोच रही हूँ जून में क्या होगा मेरी suncity (jodhpur) का?

    जवाब देंहटाएं
  17. इतनी गर्मी में यात्रा करना जीवट का काम है। मुझे तो अपने ट्रेन रनिंग स्टाफ की मुश्किलों की याद आती है। ऐसे में उपकरण भी बहुत फेल होते हैं और ट्रेने लेट होने लगती हैं।

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....