क्या बतलाएँ दुनिया वालो! क्या-क्या देखा है हमने ...!
पेज
▼
शनिवार, 27 फ़रवरी 2010
पहेली!
होली का अवसर है। इन दिनों हरे रंग का पार्श्व हो और सुर्ख लाल रंग ऊपर चमकता हो बहुत सुंदर लगता है। कल ऐसे ही कुछ चित्र लेने का अवसर मिला। उन में से एक चित्र आप के लिए यहाँ रख रहा हूँ।
ये बरगद का फल/ फूल है। बरगद फ़िकस या फ़िग परिवार का पेड़ है जिसमें फूल ही फल होता है। इस परिवार के दूसरे पेड़ हैं - पीपल, पाकड़ और गूलर। गूलर के बारे में कहावत है - तू त गुलेरवा के फूल हो गयल! क्योंकि गूलर का फूल कभी दिखता ही नहीं.. असल में दिखता खूब है लेकिन उसे फूल नहीं फल मानते हैं लोग। ऐसे ही यह फल है दिखता फल है लेकिन असल में है फूल। मेरी आँख कहती है कि ये वही बरगद का फूल है।
कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध? कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस? जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....
plum है जी!! :)
जवाब देंहटाएंआप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.
-समीर लाल ’समीर’
क्या सचमुच प्लम ?
जवाब देंहटाएंnice hai.
जवाब देंहटाएंये बरगद का फल/ फूल है। बरगद फ़िकस या फ़िग परिवार का पेड़ है जिसमें फूल ही फल होता है। इस परिवार के दूसरे पेड़ हैं - पीपल, पाकड़ और गूलर। गूलर के बारे में कहावत है - तू त गुलेरवा के फूल हो गयल! क्योंकि गूलर का फूल कभी दिखता ही नहीं.. असल में दिखता खूब है लेकिन उसे फूल नहीं फल मानते हैं लोग।
जवाब देंहटाएंऐसे ही यह फल है दिखता फल है लेकिन असल में है फूल।
मेरी आँख कहती है कि ये वही बरगद का फूल है।
हूँ????????
जवाब देंहटाएंकई एक फल- फूल मन में घुमड़ रहे है ..
वैसे समीर जी सही कह रहे हैं क्या????
मुझे तो अपने पहाडो का सेब याद अ गया देखकर !
जवाब देंहटाएंमुझे भी सेव ही लग रहा है। धन्यवाद
जवाब देंहटाएंआप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.
आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंदिनेश जी हमारी बीबी तो इन्हे सेब बता रही है ओर हम इन्हे आडू बता रहे है
चलिये हम ने इन्हे आडू (PEACHES) पर पक्का रोक दिया.
जवाब देंहटाएंगूलर है क्या?
जवाब देंहटाएंयह तो गूलर हीं है …
जवाब देंहटाएंये बड के पेड के फ़ल अहिं जिन्हें बडबंटे भी बोलते हैं.
जवाब देंहटाएंआपको होली पर्व की घणी रामराम.
रामराम