शिवराम की यह कविता आज की समाज व्यवस्था से पैदा हुई एक अनिवार्य स्थिति को प्रदर्शित करती है, पढ़िए और राय दीजिए ......
- शिवराम
कौन बनाए खाना
जो समधी ने भेजे लड्डू
उन से काम चलाओ
चाय की पत्ती चीनी खोजो
चूल्हे चाय चढ़ाओ
ले डकार इतराओ गाओ कोई मीठा गाना
कौन बनाए खाना भइया.....
बेटे गए परदेस
बहुएँ साथ गईं उन के
हाथ झटक कर के
अपने ही हिस्से में आया घऱ का ताना-बाना
कौन बनाए खाना भइया .....
बेटी गई ससुराल
हमारी आँखें नित फड़कें
पोते-पोती सब बाहर हैं
ऐसे में बतलाओ कैसे होवे रोज नहाना
कौन बनाए खाना भइया
कौन बनाए खाना।
***************
कितने ही दरवाजों का सच उकेर दिया है इस रचना में..
जवाब देंहटाएंद्विवेदी सर,
जवाब देंहटाएंजहां तक मेरी जानकारी है आप चाय को हाथ भी नहीं लगाते...फिर चाय किसके लिए बनती है...
जय हिंद...
शिवराम जी को बधाई सुंदर रचना के लिए.
जवाब देंहटाएंशिवरामजी को मेरे तरफ से धन्यवाद कहिये ,बहुत लाजवाब रचना ,जो की अभी भी कहीं-न-कहीं हमारे समाज की तस्वीर ko प्रस्तुत कर रही है.
जवाब देंहटाएंमज़ा आ गया, भई वाह.
सर यहां जैसी पड रही है ठंड ,
जवाब देंहटाएंउसमें हम भी गा रहे यही गाना,
भईया कौन बनाए खाना
अजय कुमार झा
अच्छी कविता !
जवाब देंहटाएंरोज नहाना, बाप रे बाप बड़ा मुश्किल है । अच्छी रचना के बधाई स्वीकार करें....
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर रचना.
जवाब देंहटाएंरामराम.
सुन्दर!
जवाब देंहटाएंसरल, मधुर कविता है।
जवाब देंहटाएंजिसको भी भूख लगेगी
वही बनाएगा खाना
जिसको लगेगी गन्दगी दुश्मन
वही चाहेगा नहाना!
घुघूती बासूती
हंसी खेल में आपने आधुनिक समाज के अपरिहार्य हो चुके दर्द को गहराई से कुरेदा है.
जवाब देंहटाएंकविता मै बुजुर्गो का दर्द झलकता है,बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंशिवराम जी ओर आप का धन्यवाद
यह तो आज के प्रत्येक मध्यमवर्गीय परिवार का कडवा और पीडादायी सच उजागर किया शिवरामजी ने।
जवाब देंहटाएं