पढ़ कर जानी जा सकती है। इन दिनों व्यवसायी अधिक चौकस रहता है। ग्राहक का क्या भरोसा कब आ जाए? वह अपनी ड्यूटी से बिलकुल नहीं हटता। ग्राहक आता है तो लगता है जैसे भगवान आ गए। उन की हर हालत में सेवा करने को तैयार रहता है। क्यों कि जो खर्चे हो रहे हैं उन्हें तो कम किया जाना संभव नहीँ और जो कम किए जा सकते हैं वे पहले ही किए जा चुके हैं। ऐसे में आप दुकान का शटर डाउन कर बाहर चलें जाएँ तो यह परमवीर चक्र पाने योग्य करतब ही होगा। पर शोभा का यह कहना कि हम पिछली फरवरी से अपनी बेटी के पास नहीं गए हैं, लोग क्या सोचते होंगे? कैसे माँ-बाप हैं जी, कम से कम एक बार तो संभालते जी, टाले जा सकने योग्य तो कतई नहीं था। हमने इस शनिवार-रविवार का अवकाश बेटी के पास ही गुजारने का मन बनाया। कल सुबह हम चलेंगे और दोपहर तक उस के पास बल्लभगढ़ पहुँच जाएँगे।
इधर पता लगा कि इन्हीं दिनों बी.एस. पाबला जी भिलाई वाले दिल्ली पहुँच रहे हैं। इस खबर को सुन कर अजय झा जी बहुत उत्साहित दिखे। उन्हों ने एक ब्लागरों के मिलने का कार्यक्रम ही बना डाला। अब यह तो हो नहीं सकता न कि पाबला जी रविवार को हम से पचास किलोमीटर से भी कम दूरी पर हों और वहाँ बहुत से हिन्दी ब्लागर मिल रहे हों तो हम वहाँ न जाएँ। हमने भी तय कर लिया, कुछ भी हो हम दिल्ली जरूर पहुँचेंगे। इधर पाबला जी का ब्लाग देखा तो गणित की गड़बड़ दिखाई दी। वे हम को पहले ही बल्लभगढ़ पहुँचा चुके हैं। अब तो जाना और भी जरूरी हो गया है। ऐसे में हो सकता है मैं अपने ब्लागों से अगले तीन चार दिन गैर-हाजिर रहूँ। शायद आप को मेरी यह गैर हाजिरी न अखरे लेकिन मुझे तो सब के बीच से गैर हाजिर होना जरूर अखरेगा।
इस बीच कोटा में चुनाव अपने पूरे रंग में दिखाई पड़ने लगेगा। आज ही शाम मुहल्ले से नारे लगाते जलूस निकला, किस प्रत्याशी का था यह पता नहीं लगा। हाँ शोर से यह जरूर पता लगा की रंग खिलना आरंभ हो चुका है। शाम को घर पहुँचते ही निमंत्रण मिला, वह भी ऐसा कि जिस में उपस्थित होना मेरी बहुत बड़ी आकांक्षा थी। मैं उन से बहुत नाराज था कि वे कोटा के अनेक साहित्यकारों की किताबें प्रकाशित करा चुके हैं, लेकिन अपनी नहीं करा रहे हैं। उन की किताबें आनी चाहिए। लेकिन किस्मत देखिए कि शिवराम के नाटक का हाड़ौती रूपांतरण तीन माह पहले प्रकाशित हुआ और उस का विमोचन हुआ तो मैं कोटा में नहीं था। फिर उन के नाटकों की दो किताबों का लोकार्पण हुआ तो मैं हाजिर था। जिस की रिपोर्ट आप पढ़ चुके हैं। अब 15 नवम्बर को उन के की कविताओँ की तीन किताबों "माटी मुळकेगी एक दिन", "कुछ तो हाथ गहो" और "खुद साधो पतवार" का एक साथ लोकार्पण है और मैं फिर यहाँ नहीं हूँ। हालाँ कि लोकार्पण के निमंत्रण में मैं एक स्वागताभिलाषी अवश्य हूँ। यह समारोह भी शामिल होने लायक अद्वितीय होगा। जो साथी इस में सम्मिलित हो सकते हों वे अवश्य ही इस में सम्मिलित हों।
सभी साथी और पाठक सादर आमंत्रित हैं।
वापस लौटने पर इन कविता संग्रहों और समारोह के बारे में जानूंगा और आप के साथ बाँटूंगा।
काश, हम वहाँ होते...अब आपकी रिपोर्ट से संतोष करेंगे.
जवाब देंहटाएंद्विवेदी सर,
जवाब देंहटाएंपाबला जी तो होंगे ही होंगे, ऊपर से आपकी भी सरपरस्ती मिलेगी...सोने पर सुहागा...अब हमारे जैसा कौन कमबख्त इस मौके को छोड़ना चाहेगा....
जय हिंद...
क्यों कि जो खर्चे हो रहे हैं उन्हें तो कम किया जाना संभव नहीँ और जो कम किए जा सकते हैं वे पहले ही किए जा चुके हैं। दिनेश जी यह हम सब की कहानी है, रहे हम कही भी, बाकी चलिये आप पाबला जी से पहल्वे मिले फ़िर दिल्ली भी पहुचे आप को यात्रा की शुभकामान्ये देते है, आप की यात्रा शुभ हो, ओर वाप्सि मै सुंदर सुंदर चित्र ओर सुंदर यादे हम से बांटे.
जवाब देंहटाएंफ़िर से शुभ यात्रा की कामना करता हुं, बिटिया को हमारा प्यार देवे
धन्यवाद
"इधर पता लगा कि इन्हीं दिनों बी.एस. पाबला जी भिलाई वाले दिल्ली पहुँच रहे हैं। "
जवाब देंहटाएंये कितने पाबला हैं जी :) एक भिलाई वाले, एक मुम्बई वाले [शारुख खान के पडो़सी] और अब ये दिल्ली वाले :-)
बहुत सुन्दर लग रही है पोस्ट। ब्लॉगिंग के अर्थ सार्थक करती!
जवाब देंहटाएंशिवराम जी को बधाई
जवाब देंहटाएंसंकलन का इंतज़ार रहेगा
आप नहीं है...
जवाब देंहटाएंचलिए कोई बात नहीं...
हम पहुंच रहे हैं...
रपट का इंतजार है।
जवाब देंहटाएं...और हाँ "मंदी" को याद दिलाने का शुक्रिया। बहुत पहले पढ़ी थी!
इंतजार है रपट का....
जवाब देंहटाएंशिवराम जी को बधाई ! काश मैं भी वहां होता .
जवाब देंहटाएं