पेज

मंगलवार, 27 अक्टूबर 2009

डाक्टर, ज्योतिषी और वकील खामोखाँ नहीं डराते

आज तीसरा खंबा की पोस्ट नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करना सजा को न्यौता देना है पर निम्न टिप्पणी मिली ...
पी.सी.गोदियाल 27 October, 2009 9:35 AM  

"नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करना सजा को न्यौता देना है।"
Hmmm,लगता है इन वकील लोगो के पास भी आजकल कोई काम नहीं , खामखा लोगो को डरा रहे है :)
इस टिप्पणी को देख मुझे अपनी एक लघु कविता स्मरण हो आई। कविता हाड़ौती में है, लेकिन समझ आएगी। वैसे सुविधा के लिए हिन्दी रूपांतर साथ है।

कविता देखिए ...

काँईं डाग्दर, काँईं जोशी अर काँईं वकील  
डरिया ने और डरावै    
फेर डर सूँ खड़बा को गेलो बतावै   
अर जे, अश्याँ न करे    
तो आपणा घर का गबूल्या ही बकावै




हिन्दी रूपांतरण... 

क्या डाक्टर, क्या ज्योतिषी और क्या वकील   
डरे हुए को और डराए 
फिर डर से निकलने का रास्ता बताए और,  
जो ऐसा न करे  तो,  
खुद के घर के बिस्तर/कपड़े बेचे 

  • दिनेशराय द्विवेदी

12 टिप्‍पणियां:

  1. क्या डाक्टर, क्या ज्योतिषी और क्या वकील ( श्री दिनेश राय द्विवेदी को छोड़कर ) हा हा हा ।

    जवाब देंहटाएं
  2. @शरद कोकास जी,
    क्या डाक्टर, क्या ज्योतिषी और क्या वकील ( श्री दिनेश राय द्विवेदी को छोड़कर )
    की जगह क्या डाक्टर, क्या ज्योतिषी(संगीता पुरी को छोड़कर )और क्या वकील ( श्री दिनेश राय द्विवेदी को छोड़कर ) लिंखें .. ब्‍लाग जगत के बहुत सारे लोगों ने मुझसे व्‍यक्तिगत सलाह ली है .. किसी से पूछ लें यदि उन्‍हें डराया हो .. क्‍यूंकि मेरे द्वारा किसी कर्मकांड करवाने या रत्‍न धारण करवाने के बहाने कमीशन कमाने का लालच नहीं होता !!

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह क्या बात है, अजी क्या डरे हुये को डराये जो पहले ही डरा होता है, वही तो इन की शरण मै आता है... मजे दार जी, लेकिन मुझे ज्योतिष से कोई डर नही लगता, डाकटरो के पास इतना जा चुका की अब उन से भी डर नही लगता.... वकील से तो सच मै डर लगता है जी:)

    जवाब देंहटाएं
  4. राज भाटिया जी हमेशा चुटकी ले ही लेते हैं :-)

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  5. आज तो बिल्कुल सिक्सर ही मारा है.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....