आज भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहीदी दिवस पर कोटा के श्रमजीवी विचार मंच ने एक पर्चा वितरित किया है। इस पर्चे में भगतसिंह आज क युवाओं और नागरिकों को संबोधित कर रहे हैं। क्या कहते हैं वे जानिए खुद .....
- मैं जानता हूँ कि आप मेरी कुर्बानी का आदर करते हैं। लेकिन मैं ने यह कुर्बानी इसलिए नहीं दी कि भावी पीढ़ियाँ मेरा आदर करें। बल्कि इस लिए कि मेरे देश की तरुणाई जागे, उस का खून खौले। वे मृत्यु की परवाह किए बिना देश और देशवासियों की आजादी और उन्नति के लिए हर प्रकार की गुलामी, गैर बराबरी और अवनति के बंधनों तो तोड़ फेंक दें।
- सोचिए, अपने और देश-दुनिया के हाल के बारे में सोचिए!
- सोचिए, और अपने हुक्मरानों से सवाल कीजिए कि आखिर इस बदहाली की जिम्मेदारी किस की है? यह जिम्मेदारी इन हुक्मरानों की कैसे नहीं है?
- सब को शिक्षा सब को काम, सब को रोटी, कपड़ा और मकान, सब को चैन सब को आराम, जो दे सके ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।
- हमारे वक्त में हम ने पाया कि साम्राज्यवादी बेड़ियों में फँसी सामंती समाज व्यवस्था यह सब नहीं दे सकती, हम उस से लड़ें।
- ब्रिटिश साम्राज्यवाद से मुक्ति मिली लेकिन अब अमरीकी साम्राज्यवाद के अप्रत्यक्ष जाल में हम लगभग फँस गए हैं।
- सामंती बाहुबली अपनी सत्ता बनाए हुए हैं। पूँजी वादी व्यवस्था असुरक्षा और अनिश्चय के भंवर जाल में फँस गई है।
- विद्यमान व्यवस्था के पेचोखम कौन समझेगा?
- मैं पूछता हूँ आप लोग, देश की युवा पीढ़ी नहीं तो और कौन?
विनीत-
भगत सिंह के जीवन दर्शन का अनुसरण कर सचमुच युवा पीढी अपनी सही दिशा चुन सकती है ! भगत सिंह को याद करने और कराने के लिए आभार !
जवाब देंहटाएंवाकई इस पोस्ट से मन को बहुत प्रफुल्लता मिली ,लेकिन अफ़सोस केवल यह है कि जिन आदर्शों और मूल्यों के लिए इन वीरों ने अपने प्राण अर्पित कर दिए उन्हें हम लोंगों ने विस्मृत कर दिया .आज कहीं भी किसी ने इनकी सुधि नहीं ली .आपको एक बेहतरीन पोस्ट के लिए धन्यवाद .
जवाब देंहटाएंमेरे बुजुर्ग शहीदो को सब से पहले नमन, ओर अगर हम सब इन शहीदो के पद चिन्हो पर चले तो बात ही क्या है, लेकिन आज नेता, जनता सब इन बातो से उलटा चल रहे है.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद इस बहुत ही सुंदर लेख के लिये
शहीदों को नमन और याद करने के लिये आपका आभार. आज इस बात की ज्यादा आवश्यकता है.
जवाब देंहटाएंरामराम.
जरूरी कार्य.....असर छोडता ही है....
जवाब देंहटाएंभगतसिंह के विचारों की गागर में सागर के लिये शुक्रिया.....
बहुत ही आदर्श पोस्ट सर । परमानंद प्राप्त हुआ । हमारा आज का शेर भी दरस्ल शहीदे आज़म की पीढ़ी और आज की पीढ़ी का अन्तर स्पष्ट करने के लिए था । ना जाने लोगों ने क्या और समझ लिया, हा हा ।
जवाब देंहटाएंआदरणीय द्विवेदी जी
जवाब देंहटाएंकोटा के श्रमजीवी विचार मंच द्बारा वितरित पर्चे को हम आज की विसंगतियों के विरुद्ध उठता असंतोष ही कहें तो अच्छा होगा , निश्चित तौर पर वक्त आ गया है कि युवा पीढी कई दशकों से पीड़ित प्रजातंत्र की आत्मा को और आगे कष्ट न सहने दे.. "युवा" प्रजातंत्र की यथार्थ भावना समझें और अपना कर्तव्य निर्वहन करें जैसा हमारे इन लाडलों ने किया था
- विजय
बहुत बढ़िया। पवित्र, प्रेरक और शुभकारी शब्द-संकल्प...अफ़सोस...
जवाब देंहटाएंकौन इन्हें गुन रहा है, कौन इसे सुन रहा है...
इनके आदर्शों में १-२ नेता भी चल जायें तो देश का आधा भला ऐसे ही हो जायेगा, इन शहीदों को मेरा नमन
जवाब देंहटाएंइन शहीदों की स्मृति को नमन और आपको साधुवाद।
जवाब देंहटाएंशहीदों को नमन!
जवाब देंहटाएंपर्चे की शुरुआत में ही जो बात है कि इसलिए वबिलदान नहीं दिया कि आप आदर करें, महत्वपूर्ण है। अधिकतर ब्लॉगरों ने शत-शत नमन के अंदाज में पोस्ट दी हैं। यह पोस्ट बेहद जरूरी थी, ऐसे में
जवाब देंहटाएंये सारे कथन पहली बार सामने नहीं आ रहे हैं। बरसों से 'एक रस्म की तरह' सामने आ रहे हैं, सब पढ रहे हैं और या तो 'वाह वाह' कर रहे हैं या फिर आहें भर रहे हैं। हर कोई चाह रहा है कि लोग इन कथनों को आचरण में उतारे। लेकिन शुरुआत काई नहीं करना चाहता। हर कोई चाहता है कि उसका पडौसी भगतसिंह बने और वही सारी समस्याओं का निदान लाए।
जवाब देंहटाएंआदर्शों के प्रतीकीकरण के विशेषज्ञ समाज में वही होता है जो हो रहा है।
मैं भी प्रीतक्षा कर रहा हूं कि मेरा पडौसी भगतसिंह बन जाए। देखूं, कब बनता है। बनता भी है या नहीं।
Acche sawal uthaye hain aapne.
जवाब देंहटाएंKASH BHARAT KA HAREK NAGRIK AISA KUCH THODA HEE SOCH LE !
जवाब देंहटाएंMAIN AAPKEE 'JAN TANTAR KATHA' KA PATHAN MANAN KAR RAHA HOON .
BAS ITNA HEE KAH SAKTA HOON KI AAP MERE SAHIT BAHUTON KEE BAAT KAR RAHE HAIN . SIRF MUJHE YEH NAHEEN PATA KI AISE LOG ALPMAT HAIN , LEKIN BHARAT KA BAHUMAT YAHEE CHAHTA HAI .
SADAR .