मृग-तृष्णा ही मृग तृष्णाऐं !
दौड़, भोर से
शुरू हो गई
हॉफ रहीं
बोझिल संध्याऐं !
मृग-तृष्णा ही मृग तृष्णाऐं !
तंत्र मंत्रों से तिलिस्मों से
बिंधा वातावरण
प्रश्न कर्ता मौन हैं
हर ओर
अंधा अनुकरण
वेगवती है
भ्रम की आँधी
कांप रहीं
अभिशप्त दिशाऐं !
मृग-तृष्णा ही मृग तृष्णाऐं !
सेठ, साधु, लम्पटों के
एक से परिधान
फर्क करना कठिन है
मिट गई है इस कदर पहचान
नग्न नृत्य
करती सच्चाई
नाच रहीं
अनुरक्त ऋचाऐं
मृग-तृष्णा ही मृग तृष्णाऐं !
धन्यवाद नेह जी के काव्य के लिये
जवाब देंहटाएंऔर हाँ २००९ शुभ हो -
आपके समस्त परिवार के लिये -
दौड़, भोर से
जवाब देंहटाएंशुरू हो गई
हॉफ रहीं
बोझिल संध्याऐं !
मृग-तृष्णा ही मृग तृष्णाऐं !
आज की सच्चाई कविता के रुप मै लिख दी, बहुत सुन्दर.
महेन्द्र नेह जी का दिली धन्यवाद, ओर नव वर्ष मंगल मय हो,
आप का भी बहुत बहुत धन्यवाद इस कविता को हम तक पहुचाने का.
बहुत बढ़िया बात दिल को छू गयी!
जवाब देंहटाएं---
तखलीक़-ए-नज़र
http://vinayprajapati.wordpress.com
"वेगवती है
जवाब देंहटाएंभ्रम की आँधी
कांप रहीं
अभिशप्त दिशाऐं !"
अत्यन्त प्रभावी रचना.महेन्द्र 'नेह' जी की रचना के लिये आपको धन्यवाद.
बहुत बढियां ! वाह !!
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर और यथार्थपरक।
जवाब देंहटाएंWordsworth की याद ताज़ा हो
गई:-
What is this life so full of care;
We have no time to stand and stare.
इतनी अच्छी कविता के लिये आभार।
सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंनेह जी की अभिव्यक्ति बहुत सुंदर होती है-
जवाब देंहटाएंसेठ, साधु, लम्पटों के
एक से परिधान
फर्क करना कठिन है
मिट गई पहचान
ये पंक्तियां मनभायीं...
बहुत सत्य और सशक्त अभिव्यक्ति ! नेह जी को नमन !
जवाब देंहटाएंरामराम !
बहुत सुंदर शुक्रिया इसको पढ़वाने के लिए
जवाब देंहटाएंसेठ, साधु, लम्पटों के
जवाब देंहटाएंएक से परिधान
फर्क करना कठिन है
मिट गई है इस कदर पहचान
कविता नहीं, यह तो परिदृश्य का यथास्थिति चित्रण है ।
सच्ची रचना,अच्छी रचना। साधुवाद।
जवाब देंहटाएंसच है - तृष्णा है तो मृगतृष्णा है
जवाब देंहटाएंवेगवती है
जवाब देंहटाएंभ्रम की आँधी
कांप रहीं
अभिशप्त दिशाऐं ...
बहुत सुंदर गीत.नेह साब को बहुत-बहुत बधाई इस रचना पर द्विवेदी जी को ढ़ेर सारा धन्यवाद इसे पढ़वाने के लिये