पेज

गुरुवार, 24 अप्रैल 2008

क्यो न कमाएँ? चिट्ठाकार अपने हिन्दी चिट्ठे से

मैं जब हिन्दी चिट्ठे पढ़ता हूँ तो मुझे लगता है कि कुछ लोग इस बात से परेशान हैं, कि कुछ हिन्दी चिट्ठे अपने चिट्ठाकारों के लिए रुपया या डॉलर जो भी हो, धन कमा रहे हैं। भाई आप नहीं चाहते कि लक्ष्मी आप के घर या बैंक खाते में आए, तो आप मत आने दीजिए उसे। मगर जहाँ आ रही है, उन्हें तो भला-बुरा मत कहिए। आप कह भी देंगे तो जिस के घर आ रही है वहाँ आना बन्द न कर देगी और आप के बैंक खाते का रुख भी नहीं करने वाली। आप फिजूल में ही पड़ौस के केमिस्ट की दुकान पर बरनॉल की बिक्री बढ़ा रहे हैं।

ठहरिए! जरा सोचिए! कितना कमा रहा है, एक हिन्दी चिट्ठाकार अपने हिन्दी चिट्ठे से? सोचने में परेशानी हो रही है तो आप किसी तरह पता लगा लीजिए एडसेंस से।

अब मैं तो देख रहा हूँ नियमित रूप से लिखने वाले और सर्वाधिक पढ़े जाने वाले पाँच हिन्दी चिट्ठौं में से एक पाण्डे ज्ञानदत्त जी को। उन को इस का भारी शोक है कि लोग विज्ञापनों को क्लिक ही नहीं करते। दूसरे हम हैं जो रोज अपना एडसेंस खाता क्लिक कर-कर परेशान हैं, उस में जमा डॉलर उतना का उतना ही पड़ा रहता है। जैसे हमारे चिट्ठे किसी गली के ट्रेफिक-जाम में फँस गए हों। अब आज का हमारा एडसेंस का ऑल टाइम खाता देखिए और खुद ही बताइए कि हमने पिछले पाँच माह में क्या कमाया अपने दो हिन्दी चिट्ठों से?

देख लिया?

कुल 3.13 डॉलर!

आह! कितनी बड़ी रकम है। मेरी समझ में यह नहीं आ रहा है कि मैं यह सोच कर प्रसन्न होऊँ या माथे पर हाथ धर कर बैठूँ कि इस से कहीं अधिक धन तो वह बरनॉल बेचने वाला केमिस्ट कमा चुका होगा।

खैर हमें नहीं सोचना यह सब, और भी ग़म हैं सोचने को दुनियाँ में।

मगर मैं सोच तो सकता ही हूँ, और क्यों न सोचूँ कि दुनियाँ गोल है। कोई सोच पर पहरा कैसे लगा सकता है।

मार पीट कर गैलीलियो से चर्च हिमायतियों ने कहलवाया कि उसने गलत कहा कि धरती गोल है, वह तो वाकई चपटी है। जेल से छूटने पर उस से पूछा। मैं ने सोचा धरती गोल है, उन्होंने कहलवा लिया चपटी। पर मेरे सोच पर कोई पहरा नहीँ। कहूँगा नहीं तो क्या? सोच तो सकता ही हूँ कि धरती गोल ही है। पर हुआ क्या? गैलिलियो ने सोचा, कुछ और ने सोचा, और धरती चपटी से गोल हो गई। अब तो चर्च भी कह रहा है कि धरती गोल ही है। मुझे पुरानी धरती का कोई चित्र नहीं मिल रहा जब धरती गोल थी। सब जगह तलाश किया तो पता लगा तब कैमरा नहीं बना था।

तो मैं सोच रहा हूँ कि क्यों न कमाएं हिन्दी चिट्ठे अपने चिट्ठाकारों के लिए?

क्या कहा? आप भी सोचना चाहते हैं, ऐसा ही कुछ। तो चलिए हमारे साथ।

आखिर कबीरदास जी कह गए हैं-जो घर फूंके आपना, चले हमारे साथ।

आप साथ चले तो रहेगी चर्चा जारी, वरना हम अकेले ही सोचेंगे। अपने चिट्ठे पर लिखेंगे भी। आप आज ही थोक में बरनॉल खरीद लाइए होलसेल केमिस्ट से जल्दी ही मांग और दाम बढ़ने वाले हैं।

क्या पता सोचते-सोचते चपटी धरती गोल हो ही जाए।

10 टिप्‍पणियां:

  1. सर, हमारा तो भंडार भर रहा है,
    आपके ज्ञान-दान से,
    आपकी दी गयी जानकारियों से

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरा तो मानना ही रहा है - भूखे पेट भजन न होय गोपाला. आमतौर पर आर्थिकता किसी भी कार्य के लिए सबसे बेहतर मोटिवेटर होता है ये बात भी तय है.

    हिन्दी चिट्ठे भी कमाई का जरिया बन सकते (बनेंगे,) बशर्तें वे डिजिटल इंस्पायरेशन, क्विक ऑनलाइट टिप जैसे समर्पित चिट्ठे बनें. अभी तो हिन्दी पाठकों का (चिट्ठों का भी, तीन हजार हिन्दी चिट्ठों से कुछ नहीं हो सकता) घोर अकाल है. लूज-लूज सिचुएशन है - सामग्री नहीं है तो पाठक नहीं है. सामग्री होगी तो पाठक होंगे...

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरा पिछला अकाउंट पता नहीं क्यों गूगल ने डिलीट कर दिया, उसमें 26$ थे..
    अभी नया अकाउंट बनाया है और पिछले 1 सप्ताह में अभी तक 2.89$ हो गये हैं..
    वैसे रवि जी की बात से सहमत हूं.. :)

    जवाब देंहटाएं
  4. आप तो खूब लिखें,बरनौल के ग्राहकों की परवाह किये बगैर.

    जवाब देंहटाएं
  5. पूरी सहमति है। भले ही अभी हिन्‍दी चिट्ठाकारी से कमाई प्रतीकात्‍मक भर है तब भी इसे जारी रखना चाहिए।
    विज्ञापन क्लिक करने का लेकर भी चिट्ठाकार कुछ उदारता बरत सकते हैं :) पर इतना तय है कि हिन्‍दी को मिलने वाले विज्ञापनों की दर इतनी कम है कि क्लिक मिलने से भी रोकड़ नहीं बन पाती।

    जवाब देंहटाएं
  6. रविरतलामी से पूर्ण सहमति। वे न देते तो वही टिप्पणी मैं देता।
    भविष्य में - यानी 3-4 साल बाद अगर मैं स्टे किया ब्लॉगरी में तो उससे कमाई एक महत्वपूर्ण फेक्टर होगा।

    जवाब देंहटाएं
  7. हम तो यही कहेंगे की उम्मीद पर दुनिया कायम है। :)

    जवाब देंहटाएं
  8. मैंने पिछले साल रोमन हिन्दी चिट्ठे पर एड लगा कर देखना चाहा था कि देखें इससे क्या परिणाम निकलते हैं. शुरुआत तो धीमी गति से हुई पर एडसेंस के दसवें महिने से से मेरा वो चिट्ठा इंटरनेट का खर्च निकालने में समर्थ है। इसलिए हिम्मत ना हारें और सार्थक सामग्री चिट्ठे पर डालते रहें।

    जवाब देंहटाएं
  9. लक्ष्मी मैया का वरदान बनती ब्लोगरी को भला कौन आवकार् न देगा ? कोई इत्त मूर्ख नही ! -

    लावन्या

    जवाब देंहटाएं
  10. http://www.lavanyashah.com/2008/04/report-from-front-lines.html

    दिनेश भाई साहब्,
    आपके अनुरोध पर अम्रीका के बारे मेँ भी एक पोस्ट लिखी है -अवश्य देखेँ =
    स स्नेह्,
    लावन्या

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....