पेज

शुक्रवार, 29 फ़रवरी 2008

गंदगी को मत हटाओ जिससे पता लगता रहे कि उसका उद्गम क्या है

  • गंदगी को आप हटाते रहें, और गंदगी करनेवाला गंदगी करता रहे। यह कब तक चलता रहेगा। आख़िर गंदगी करने वाले के बारे मैं सबको पता लगना चाहिए कि कौन इसे फैला रहा है?
  • अगर म्युनिसिपैलिटी इसे नहीं हटाती है, तो लोग ख़ुद ही उस रस्ते से निकालना बंद कर देंगे।
  • कीडे गंदगी से निकलते ही मर जाते हैं, गंदगी उनके जीवन के लिए जरुरी है

4 टिप्‍पणियां:

  1. पता लगे या न लगे लेकिन गंदगी दूर हो जानी चाहिए, आखिर संड़ाध किसको अच्छी लगती है

    जवाब देंहटाएं
  2. दिनेश जी आप ने तो चाणक्या नीति बताई,जो उचित भी हे, हम तो इस के पास भी नही जाये गे,अगर गलती से चले भी गये तो माफ़ी माग कर वापिस लोट आयेगे.

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....