पेज

रविवार, 27 जनवरी 2008

हर ब्लॉगर रोज बीस मिनट जॉगिंग करे

पिछले साल एक दिन अदालत में अचानक मुझे ऐसा लगा कि एक भी कदम चला तो गिर पड़ूंगा। किसी को कुछ बताए बिना ही जैसे-तैसे बाहर निकल पास ही जज साहब के पीए के चैम्बर में जा कर बैठा, कि थोड़ा आराम कर सकूँ। जज ने तुरन्त ही बुलवा भेजा। मैं जैसे-तैसे इजलास में पहुँचा और इस बुलावे को निपटा कर वापस वहीं आ बैठा। घंटे भर बाद वहीं बैठ कर कॉफी पी, तब सामान्य होने पर अपने काम पर लगा। शाम को अपने डॉ. ङी.आर. आहूजा को चैक कराया, तो रक्तचाप १००-१६० था। याने दिन में वह अपनी सीमाऐं तोड़ रहा होगा। डॉ. ने कहा कोई खास बात नहीं है, एक गोली रात को लेने को दे दी, कोलेस्ट्रोल की जाँच कराने और कुछ दिन रोज रक्तचाप नियमित रुप से जँचाते रहने की हिदायत कर दी। अगले मित्र ड़ॉ. आर.के. शर्मा की पेथोलोजी लेब में यह काम हुआ। पता लगा कोलेस्ट्रोल सीमा में ही है, लेकिन ऊपरी सतह को छू रहा है।

हमने गोली एक दिन ही खाई, रक्तचाप कुछ दिन चैक कराया। वह कभी ९५-१३५ आता, तो कभी १००-१४०, इस से नीचे आने को तैयार न था। डॉ. आहूजा का कहना था गोली तो लेनी ही होगी। अपने राम को पता था गोली जीवन भर के लिये बंध जाएगी, इस के लिए हम तैयार न थे। खुद की डॉक्टरी से इलाज को पत्नीजी तैयार नही। हम खुद बी. एससी. (बायो), ऊपर से निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ के वैद्य विशारद। नॉवल्जीन-एविल के अलावा कोई एलोपैथी गोली कभी ही खाई हो। पच्चीस साल से घर की होमियोपैथी से खुद, पत्नीजी और बेटी-बेटी के चार सदस्यों के परिवार को चला रहे हैं, तो ऐलोपैथी कैसे रास आती? तय हुआ कि किसी दूसरे होमियोपैथ को इन्वॉल्व किया जाए। तो रोज अदालत जाते समय होमियोपैथ चिकित्सक डॉ बनवारी मित्तल के सरकारी क्लिनिक पर अपने राम की चैकिंग होने लगी। डॉ. मित्तल ने एक सप्ताह कोई दवा नहीं की। सप्ताह भर बाद एक मदर टिंचर सुबह-शाम बीस-बीस बून्द लेने को दिया।

इस बीच नैट पर सारी सलाहें देख डालीं। हम समझ गए, अधिक वजन बीमारी का असल कारण है और इसे कम करना है। अपने राम ने भोजन से घी बिलकुल नदारद किया। चीनी चौथाई कर दी (पूरी छोड़ने में ब्राह्मणत्व को खतरा था)। रोज सुबह जॉगिंग चालू की। जॉगिंग के लिए कहॉ जाएं? इसलिए अपने ही घर की छत की बत्तीस फुट लम्बाई में सौ राउण्ड बना कर एक किलोमीटर बनाया। एक माह में बढ़ा कर तीन सौ राउण्ड कर लिए। कुल तीस मिनट का काम। मदर टिंचर का असर कि दूसरे दिन से ही रक्तचाप ८०-१२० पर आ ठहरा। एक माह तक स्थिर रहा। तब तक वजन पाँच किलोग्रामं कम हो चुका था। हम ने डॉ. को सलाह दी कि अब मदर टिंचर बन्द कर देना चाहिए? वह बिलकुल तैयार नहीं था। हम ने उसे समझाया कि हमारे पास एक मेडीकल सेल्स रिप्रेजेण्टेटिव मुवक्किल के सौजन्य से नया रक्तचापमापी आ गया है। रोज दो बार जाँचेंगे, और कोई भी गड़बड़ नजर आई तो तुरंत उन के दरबार में हाजरी देंगे। डॉ. साहब थोड़ा मुश्किल से ही, पर तैयार हो गए। हम डॉ. साहब को तीन माह तक हर सप्ताह रिपोर्ट करते रहे। बाद में वह भी बन्द कर दिया। हमारा रक्तचाप ८०-१२० चल रहा है। वजन तकरीबन सोलह किलो कम कर चुके हैं। एक बात समझ गए हैं कि नब्बे किलोग्राम वजन को रक्त संचार करने वाला दिल, साठ किलो वजन में डेढ़ गुना अधिक समय तक रक्त संचार करने तक एक्सपायर नहीं होगा।

गणतंत्र दिवस की पूर्व-संध्या की पूर्व-दोपहरी से ही नैट अवकाश पर था। गणतन्त्र मना कर शाम पाँच बजे वापस ड्यूटी पर लौटा। अपने राम सुबह चार बजे उठे, नैट की गैरहाजरी दर्ज कर वापस रजाई के हवाले हो लिए। साढ़े सात बजे उठे तो आलस करते रहे। धूप भी अदृश्य बादलों से छन कर आने से बीमार थी, सो छत पर जाने का मन न हुआ और नहाने के लिए साहस जुटाने को कम्प्यूटर पर स्पाईडर सोलिटेयर खेलने लगे। यह सब पत्नीजी की सहनशीलता के परे था। चेतावनी मिली कि- आज क्या इरादा है? हम ने कहा -सर्दी बहुत है, फिर से रजाई के हवाले होने का मन कर रहा है। वे चिढ़ गईं। बोली दस मिनट छत पर टहल ही लो। हमें जाना पड़ा। मन तो ब्लॉगिंग में भटक रहा था। मन्थर गति से जोगिंग चालू की, अपने राउण्ड गिनने लगे। फिर गिनती भूल गए। चमत्कार हुआ, हर तीसरे राउण्ड पर एक नया विषय याद आ रहा था। आधे घंटे में वापस लौटे तो कम से कम दस विषयों से उपर की मंजिल ओवर लोड थी। नीचे ऑफिस में एक सहायक वकील आ चुका था, दूसरा आने वाला था। उन्हें कुछ पढ़ने का काम बता कर बाथरूम पकड़ा। स्नान कर, प्रसाद पा, ऑफिस में घुसे तो छूटते-छूटते तीन बज गए। तब तक विषयों का लोड एक तिहाई रह चुका था। तय किया, कल से जोगिंग में राउण्ड की जगह विषय गिना करेंगे, और नीचे आते ही कागज पर लिख लेंगे। जिस से वे जान न छुड़ा भागें।

तो आज का सबक है, हर ब्लॉगर को बीस मिनट रोज जॉगिंग करनी चाहिए। इस से उस की ऊपरी मंजिल हमेशा ओवर लोड रहेगी। उसे किसी दिन इस वजह से एग्रीगेटर्स पर गैर हाजरी नहीं लगानी पड़ेगी, रक्तचाप सामान्य बना रहेगा। और 'रवि' भाई को कम सफाइयां देनी पड़ेंगी।

9 टिप्‍पणियां:

  1. जांगिंग तो नहीं कर पाते पर 40-60 मिनट की वॉक करने का नियम है; जो यदाकदा गड़बड़ा भी जाता है।
    निश्चय ही, यह व्यायाम बहुत जरूरी है और उम्र बढ़ने के साथ और भी।

    जवाब देंहटाएं
  2. दिनेशराय जी, आप की पोस्ट पढ़ कर मज़ा आ गया--सबसे पहले तो आपको अपना बीपी कंट्रोल में लाने के लिए बहुत बहुत बधाइयां। काश, सब लोग आपकी बात पर अमल करना शुरू कर दें....ज़रूर करेंगे,साहब, जितनी सहजता से आप ने यह सब लिखा है सब के मन में आप का संदेश पहुंच चुका है।

    जवाब देंहटाएं
  3. "और 'रवि' भाई को कम सफाइयां देनी पड़ेंगी।"

    धन्यवाद. परंतु यदि मुझे सफ़ाइयाँ ज्यादा भी देनी पड़ें तो भी कोई हर्ज नहीं चिट्ठाकारों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जॉगिंग और दूसरे व्यायाम करने ही चाहिए. खासकर उन्हें जो कम्प्यूटर पर ज्यादा समय बिताते हैं.

    आपसे होमियोपैथी सलाह लेनी पड़ेगी.

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी सलाह पर अमल किया जायेगा. क्य होमियोपेथी से रक्तचाप काबू में आ जायेगा? जॉगिंग तो है ही.

    जवाब देंहटाएं
  5. आपसे सहमत हूँ। पर कम्प्यूटर बनाने वालो के लिये एक सलाह है। आपने पुरानी सिलाई मशीन देखी होगी पैर से चलाने वाली। ऐसा ही कुछ कम्प्यूटर से जोड देना चाहिये। पैर तो अपने खाली रहते है। यदि वे पैडल पर चलते रहे और इससे कुछ ऊर्जा पैदा हो जो कम्प्यूटर को मिले तो फिर एक पंथ दो काज हो जायेगा। :)

    जवाब देंहटाएं
  6. दिनेश जी आपकी सलाह पर अमल करने का जी हो रहा है। पर जी होने से काम नहीं चलेगा ना दृढ प्रतिज्ञ बनना पडेगा। देखिये कब सफल होते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह क्या रास्ता खोज निकाला है आप ने, पंकज जी का आइडिया भी बहुत बड़िया है

    जवाब देंहटाएं
  8. सहमत!!
    जॉगिंग तो नही पर अपने राम की खानदानी आदत रही है पैदल चलना। हमारे स्वर्गीय पिताजी शहर भर में इसलिए भी जाने जाते रहे थे गुजरने से दो महीने पहले तक कि सारा शहर पैदल ही नापते रहे। और इतनी तो नही पर पैदल चलने की थोड़ी आदत अपन मे भी है,दिन भर न सही लेकिन शाम में आधे घंटे का समय पैदल ही चलकर तय करते हैं। और वाकई इस बीच दिमाग में ना जानें कितने ही मुद्दे उभर आते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  9. दिनेश जी, सही सुझाव दिया आपने. न केवल ब्लागर को, बल्कि हर व्यक्ति को जो 40 के ऊपर है उसे 20 मिनित जागिंग, या 45 चलना चाहिये.

    मेरा बीपी 240/160 तक जाता है. जी हां, टाईपिंग में कोई गलती नहीं की है, 240/160 ही है. मैं दवा लेता हूं एवं रोज 45 मिनिट चलता हूँ, तथा 25 से 30 बार पहलीं मंजिल (घर) से दूसरी मंजिल (घरू दफ्तर) चढता हूं. इस कारण आराम से दिन में 12 घंटे काम कर लेता हूँ.

    आप ने अच्छा किया कि फिलहाल दवा नहीं ले रहे!

    जवाब देंहटाएं

कैसा लगा आलेख? अच्छा या बुरा? मन को प्रफुल्लता मिली या आया क्रोध?
कुछ नया मिला या वही पुराना घिसा पिटा राग? कुछ तो किया होगा महसूस?
जो भी हो, जरा यहाँ टिपिया दीजिए.....