पेज

शनिवार, 11 अगस्त 2012

जर्मनी और नीदरलैंड्स ओलिम्पिक में अब तक

लंदन ओलिम्पिक में पुरुष हॉकी का फाइनल मुकाबला आज

जर्मनी और नीदरलैंड्स (हॉलेंड) के मध्य

 मैच मध्यरात्रि बाद 12:00 बजे ईएसपीएन चैनल पर देखा जा सकता है

दोनों टीमों द्वारा ओलिम्पिक खेलों में अब तक खेले गए मैचों और आपसी मैचों का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर रहे हैं प्रसिद्ध हॉकी स्क्राइब श्री बीजी जोशी -

 

पुरुष हॉकी : जर्मनी बनाम नीदरलैंड्स (हॉलेंड) अब तक का लेखा-जोखा






विवरण
जर्मनी
नीदरलैंड्स
कोच
मार्कुस वीसे
पॉलवन ऐस
कप्तान
मैक्समिलन मुलर
फ्लोरिस एवर्स
वर्तमान खिताब
मौजूदा ओलिम्पिक चैम्पियन (2008)
कुछ नहीं
ओलिम्पिक में उपस्थिति
17* बार
17 बार
स्वर्ण पदक
3 (1972 प. जर्मनी के रूप में, 1992, 2008)
2 (1996, 2000)
रजत पदक
3 (1936, 1984 एवं 1988 प. जर्मनी के रूप में)
3(1928, 1952, 2004)
कांस्य पदक
3 (1928, 1956, 2004)
3 (1936, 1948, 1988)
ओलिम्पिक में खेले
104 मैच
113 मैच
जीते
65 मैच
69 मैच
बराबर रहे
17 मैच
16 मैच
हारे
22 मैच
28 मैच
गोल किए
257
281
गोल खाए
124
178
सब से बड़ी जीत
9-1 स्पेन के विरुदध 1976 में पाँचवें स्थान के लिए हुए मैंच में
9-2 ब्रिटेन के विरुद्ध 2012 लंदन ओलिम्पिक के सेमीफाइनल में  
सब से बुरी हार
1-8  भारत से 1936 के ओलिम्पिक फाइनल में
0-6 पाकिस्तान से 1968 के पूल मैच में
सर्वकालिक रिकार्ड
कैलर परिवार ने 5 स्वर्ण और 4 रजत जीते  
टाइज क्रूज ने 1972 के ओलिम्पिक में 17 गोल किए
स्वर्ण हस्त
Golden Arms
स्टीफन टेवेस और जॉन पीटर टेवेस 1992, क्रिस्टोफर जीलर व फिलिप्स जीलर; टिम्पो वेस तथा बैंजामिन वेस ने 2008 में स्वर्ण
कजिन्स जेरीन डेल्मी और सेण्डर वान्डर वीडे ने 1996, 2000 में स्वर्ण तथा 2004 में पदक जीते
सांख्यिकी :  श्री बीजी जोशी द्वारा


 
जर्मनी-नीदरलैंड्स : ओलिम्पिक्स में हॉकी मैच
वर्ष
स्थान
मैच
विजेता
स्कोर
1928
एम्सटर्डम
पूल
नीदरलैंड्स
2-1
1936
बर्लिन
से.फा.
जर्मनी
3-0
1952
हेलसिंकी
क्वा.फा.
नीदरलैंड्स
1-0
1972
म्युनिख
से.फा.
जर्मनी
3-0
1988
सियोल
से.फा.
जर्मनी
2-1
1996
अटलाण्टा
से.फा.
नीदरलैंड्स
3-1
2000
सिडनी
पूल
बराबर
2-2
2004
एथेंस
से.फा.
नीदरलैंड्स
3-2
2008
बीजिंग
से.फा.
जर्मनी
1-1,
टा.ब्रे. 4-3
2012
लंदन
पूल
नीदरलैंड्स
3-1
कुल 10 मैचों में से जर्मनी ने 4 नीदरलैंड्स ने 5 जीते एक बराबर रहा दोनों ने 16-16 गोल किए
सांख्यिकी :  श्री बीजी जोशी द्वारा

*1964 के ओलिम्पिक में  जर्मन जनवादी गणतंत्र ने जर्मन संघीय गणतंत्र को 3 मैचों में हराया था। 1968 के ओलिम्पिक में दोनों टीमों ने अलग अलग हिस्सा लिया था। यहाँ उक्त दोनों ओलिम्पिक के रिकार्ड में से जर्मन जनवादी गणतंत्र का रिकार्ड के स्थान पर जर्मन संघीय गणतंत्र का रिकार्ड सम्मिलित किया गया है।