@import url('https://fonts.googleapis.com/css2?family=Yatra+Oney=swap'); अनवरत: जब वैद्य मामा से औरत पर चढ़ने वाला भूत डरने लगा

रविवार, 4 अक्तूबर 2009

जब वैद्य मामा से औरत पर चढ़ने वाला भूत डरने लगा

लवली कुमारी के ब्लाग संचिका पर उन का आलेख स्त्रियों में मनोरोग पराशक्तियाँ और कुछ विचार पढ़ा। पसंद भी आया। मुझे अपने दो मामाओं के बीच का वार्तालाप स्मरण हो आया।

मेरे मामा जी, पंडित चंदालाल शर्मा शानदार ज्योतिषी थे इलाके में उन का नाम था। हालांकि उन्हों ने इसे पेशा कभी नहीं बनाया। यूँ एक बीड़ी कारखाने के मालिक थे। उन के मित्र वैद्य पं. कृष्णगोपाल पारीक नामी वैद्य थे। उन की स्वयं की औषध शाला थी और भारतीय जड़ी बूटियों के माध्यम  से चिकित्सा पर अधिकार था। उन्हों ने एक आयुर्वेद महाविद्यालय भी कुछ बरस चलाया जिस ने इस क्षेत्र में सैंकड़ों लोगों को वैद्य बनाया। आज भी वे लोग गांवों में चिकित्सा सेवा दे रहे हैं। माँ बैद्य जी को राखी बांधती थीं और वैद्य जी ने उस राखी के रिश्ते को मामा जी से भी बढ़ कर निभाया। आज भी उस परिवार के लोग उस रिश्ते को उसी तरह निभाते हैं।


एक दिन मैं मामा जी से मिलने गया तो वैद्य मामा भी वहीं बैठे थे। दोनों में इस विषय पर वार्तालाप चल रहा था कि लोगों पर जो भूत-प्रेत चढ़ आते हैं उन का क्या इलाज है? मामा जी ने मेरे नाना द्वारा भूत उतारने के किस्से सुनाए। काशी गुरुकुल से विद्या प्राप्त वैद्य मामा कहाँ पीछे रहने वाले थे। उन्हों ने भी एक किस्सा छेड़ दिया। यह किस्सा मुझे इस लिए भी स्मरण रहा क्यों कि यह उस औरत पर से भूत उतारने से संबद्ध था जो उस मकान में रहती थी जिस के पास के मकान में मैं पैदा हुआ था।

उस औरत को अचानक भूत चढ़ने लगा।  पहले पहल ऐसा महिने, दो महिने  में हुआ करता था। फिर आवृत्ति बढ़ती गई। भूत महाराज सप्ताह में दो-तीन बार आने लगे। घर वाले परेशान। एक दिन औरत पर भूत चढ़ा हुआ था कि औरत गली में निकल आई। वैद्य मामा उधर से गुजर रहे थे। उन्होंने वैसे ही पूछ लिया यह क्या हो रहा है? उन की पूरे मोहल्ले पर ही नहीं पूरे इलाके में धाक थी। उस महिला के पति ने वैद्य मामा से कहा कि 'इसे पिछले चार पांच महिने से भूत चढ़ता है। पहले तो दस-पांच मिनट में उतर जाता था। पर अब तो एक-एक घंटा हो जाता है और सप्ताह में दो-तीन बार चढ़ जाता है। आप के पास कोई इलाज/उपाय हो तो बताएँ। वैद्य मामा  सोच में पड़ गए। थोड़ी देर बाद कहा कि इसे किसी तरह मकान के अंदर कमरे में ले चलो और एक धूपेड़े  (हनुमान जी, माताजी और भैरव मंदिरों में धूप जलाने के लिए रखा जाने वाला मिट्टी का डमरू के आकार का बरतन) में कंडे जला कर रखें।


पति कुछ लोगों की मदद से भूत चढ़ी पत्नी को जैसे-तैसे अपने मकान के कमरे तक ले गया। कुछ ही देर में मामा वैद्य जी वहाँ पहुँच गए। उन्हों ने कमरे का निरीक्षण किया कमरे में हवा-रोशनी आने के लिए दरवाजे के अलावा केवल एक खिड़की थी। उन्हों ने खिड़की को बंद करवा दिया। तब तक धूपे़ड़े में जल चुके कंडे आग में बदल चुके थे। वैद्य जी ने उस आग में कुछ डाला तो तेज गंध आई। वैद्य जी ने सब को कमरे से बाहर निकाला और धूपेड़ा कमरे में ले गए। औरत जोर से चिल्लाने लगी -मुझे कौन भगाने आया। मैं न जाउँगा। मिनट भर बाद ही एक कागज की पुड़िया में से कोई दवा उन्हों ने धूपेड़े में डाली और फौरन कमरे से बाहर आ कर दरवाजे के किवाड़ लगा कर कुंडी लगा दी। अंदर से औरत के चिल्लाने की आवाजें आईँ। फिर वह जोरों से खाँसने लगी। फिर उस के खाँसने की आवाज भी बंद हो गई। वैद्य जी ने तुंरत लोगों को दूर जाने को कहा और किवाड़ व खिड़की खोल दी। अंदर से बहुत सा धुँआ निकला। जो भी उस की चपेट में आया वही खाँसने लगा। औरत अचेत पड़ी थी।  वैद्य जी ने उस औरत के पति को कहा कि उसे खुले में ले आएँ। कुछ देर में यह ठीक हो जाएगी। तभी औरत ने आँखें खोली और सामान्य हो गई। लोगों को देख घूंघट कर लिया। उस का भूत उतर चुका था।

वैद्य मामा ने जब किस्सा सुना चुके तो मैं ने पूछा आखिर आप ने किया क्या था? कहने लगे  -मैं ने बस थोड़ा सा लाल मिर्चों का पाऊडर धूपेड़े में डाला था। जिस के धुँए से औरत बेहाल हो कर बेहोश हो गई। होश में आई तो उस का भूत उतर गया था।
-और उस औरत को कुछ हो जाता तो? मैं ने पूछा।
मैं वहीं था। इलाज कर देता।
फिर कभी उस औरत को भूत चढ़ा या नहीं? मैं ने जिज्ञासावश पूछा।
वैद्य मामा ने बताया कि भूत तो फिर भी उस पर चढ़ता था। लेकिन तभी जब मैं गाँव में नहीं होता था। शायद भूत मुझ से डर गया था।

15 टिप्‍पणियां:

Gyan Darpan ने कहा…

पहले गांवों में अक्सर भुत चढ़ने की घटनाएँ देखने को मिल जाती थी पर आजकल नहीं के बराबर | शायद भूतों का अस्तित्व खत्म हुआ जा रहा है !

Arvind Mishra ने कहा…

यह भारत के गावों की आम कथा है ! इस विषय पर अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म भूलभुलैया है ! जरूर देखने लायक !

रंजू भाटिया ने कहा…

कोई न कोई तरीके से यही अपनी तरफ ध्यान दिलाने का तरीका रहा हो इंसान में ..तभी यह भूत प्रेत के किस्से बन जाते हैं ..आज कल मैं रोज़ अपने घर आने वाले धोबी से उसके भाई पर भूत आ जाने के किस्से सुन रही हूँ ..उसको कहा है की उसको किसी डॉ को दिखाओ पर अभी भी यह जड़े कहीं गहरे जमी है की नहीं यह तो भूत ही है डॉ कैसे उतरेगा ..

बवाल ने कहा…

सर जी आप तो जानते ही हैं इस बारे हम कुछ कह ही नहीं सकते।

L.Goswami ने कहा…

रोचक ढंग से लिखा है आपने ..मुझमे इसी की कमी है ..मैं सिर्फ सपाट तथ्य लिख जाती हूँ ..खैर ..आगे भी इस विषय पर लिखने का विचार है.

"संचिका" का सन्दर्भ देने का धन्यवाद.

Anil Pusadkar ने कहा…

वकील साब,सालों बाद मिर्ची की धुनी का ज़िक्र सुन रहा हूं।सही है मिर्ची की धुनी से अच्छे-अच्छे का भूत उतर जाता है।बल्कि ये तो इतनी असरकारक होती है कि इसका नाम ही काफ़ी है।बचपन से ही अपन ज़रा ज्यादा ही शरीफ़ थे सो आये दिन किसी न किसी प्रकार का शरारती भूत अपन पर सवार हो जाता था,जिसे आई यानी माताजी एक मंत्र से उतार देती थी।जैसे ही वो कहती ला तो रे इसको मिर्ची की धुनी देती हूं,अपन एक सेकेण्ड मे नार्मल हो जाते थे।एक और बात से मुझे डराया जाता था,उस्का भी दर्शन आज तक़ हो नही पाया है,वो था बैतुल के किसी स्कूल का हास्टल्।वंहा के किस्से बता-बता कर मेरी जान निकाल देते थे।

अच्छा लगा किस्सा मामाजी का,वकिल साब्।

समयचक्र ने कहा…

मामो के बीच का संवाद बढ़िया रहे . २१ वी सदी में भूत चढ़ने की घटनाएँ बड़ा अटपटा सा लगता है . रोचक पोस्ट .आभार

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत सुंदर, ओर भुत उतारने का इस से अच्छा तरीका ओर क्या हो सकता है, हमारी भाभी के पेट मे बहुत दर्द होता था, जब भी घर मे कोई मेहमान आ जाये, ओर जब तक मेहमान चला ना जाये उस का दर्द दुर नही होता था,हम गये तो मां ने बताया कि यह बेचारी दर्द से बहुत परेशान है, मेने मां से कहा चलो आज से इस का दर्द हमेशा के लिये ठीक हो जायेगा.
मेरा दोस्त ओर उस की बीबी मेडिकल मे डाकटर है, मेने उन्हे सारी बात बता दी, अब शाम को उन के घर गये तो मेने उन्हे बातो के चलते चलते भाभी के दर्द का बता दिया, ओर उन की बीबी ने उन्हेघर मै ही चेक किया, कुछ दवा दे दी ओर बोली अगर कल तक आराम ना आया तो हो सकता है इन्के पेट का बडा अप्रेशन करना पडे, हो सकता है अलसर ना हो... बस वो दो गोली आज तक अपना काम कर रही है...
ऎसे लोगो का यही इलाज होता है.
धन्यवाद

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

यह तो मोकालू गुरू का चपन्त चलऊआ से भी ज्यादा रोचक है!

Ashok Kumar pandey ने कहा…

इससे अपना एक अनुभव जोड़ रहा हूँ

हमारे घर में बलि प्रथा है .. मुझे बलि के लिए चुना गया था..पहले दो साल चढाया..फिर नास्तिक हुआ तो देवी अपने आप भाग गयीं.

रवि कुमार, रावतभाटा ने कहा…

मज़ेदार किस्सा...
कईयों के भूत भाग गये...

कार्तिकेय मिश्र (Kartikeya Mishra) ने कहा…

अच्छा प्रसंग रहा...

हम तो ई पोस्ट पढ़ने से भी डर रहे थे। रात के १२ बजे कहीं कोई भूतिया पोस्ट पढ़ी जाती है क्या...!

लेकिन अब टिप्पणी का साहस भी आ गया है।

निर्मला कपिला ने कहा…

बहुत रोचक किस्सा है कल ही पढ लिया था शायद कमेन्ट देना भूल गयी थी। धन्यवाद्

Abhishek Ojha ने कहा…

'ओझा' से तो वैसे ही सारे भूत डरते हैं. :) वैद्य मामा का किस्सा रोचक रहा. वैसे कहीं जरुरत हो तो बता दीजियेगा कि मैं एक ओझा को जानता हूँ. भूत भाग जाएगा :)

शरद कोकास ने कहा…

इस तरह नकली भूत और नकली देवी आने के बहुत से किस्से हमने भी सुने है ( वैसे सब नकली ही होता है असली तो कुछ होता ही नही ) लेकिन यह किस्सा पढ़कर मज़ा आया । दोबारा कभी उस महिला पर भूत नही आयेगा ।